UP POLICE SSF (SPECIAL SECURITY FORCE) 1145 CONSTABLE BHARTI NOTIFICATION 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों, एयरपोर्टों, मेट्रो स्टेशनों, न्यायलयों, औद्योगिक प्रतिष्टानों और अन्य सभी सरकारी एवं गैर सरकारी उच्च स्तर के संस्थानों की सुरक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में एक बिशेष सुरक्षा दस्ते के पदों का सृजन कर दिया है जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस विशेष सुरक्षा बल का नाम दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग- अलग पदों के लिए लगभग 5124 पदों का सृजन किया है और इनमें से कान्सटेबल (सिपाही) के लगभग 1145 पद है। इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार नें उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। पुलिस भर्ती बोर्ड इस भर्ती को जल्द से जल्द पूरा करने के कार्य में जुट गया है। जल्द ही भर्ती बोर्ड द्वारा इस भर्ती की परीक्षा करानेे वाली कम्पनी के चयन के लिये टेन्डर निकालेगा। टेन्डर देने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भर्ती बोर्ड इसके लिए परीक्षार्थियों से आवेदन मांगेगा। जिसमें इच्छुक एवं योग्य अभ्र्यर्थी आवेदन कर पाएंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस भर्ती बोर्ड कान्स्टेबल के 37000 पदों पर भर्ती की तैयारी भी पूरे जोर शोर के साथ करने में जुटा हुआ है।
Eligibility for the post of UP POLICE SSF Constable 2023
यूपी पुलिस कान्सटेबल विशेष दस्ता (स्पेशल सिक्योरिटी) के पद के पद के लिए न्यूनतम योग्यता इण्टरमीडियट हो सकती है इससे अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जानकारी जल्द ही ऑफिसियल नॉटिफिकेशन के माध्यम से मिल जाएगी।
Physical Standered Test for UP Police SSF Constable Post
- पुरुष वर्ग - इस पद के लिए पुरुष वर्ग की न्यूनतम शारीरिक लम्बाई 168 सेमी. , सीना 79 सेमी. तथा सीना फुलाने पर 84 सेमी. होने की अपेक्षा भर्ती बोर्ड के द्वारा की जा सकती है। ( लम्बाई और सीने में छूट भी आरक्षण के अनुसार सरकार द्वारा दिया जा सकता है)।
- इस पद के लिए 4.8 किलोमीटर की रेस भी पुरूष अभ्रयर्थियों से लगवाई जा सकती है।
- महिला वर्ग- महिलाओं के लिए न्यूनतम लम्बाई 152 सेमी. होने की अपेक्षा की जा सकती है। महिला अभ्यर्थियों की सीने की माप नहीं होती है।
- महिलाओं को 2.4 किलोमीटर दौडना पड सकता है।
UP POLICE SSF CONSTABLE WRITTEN EXAM SYLLABUS 2023
इस भर्ती के लिये 160 अंको का पेपर कराया जा सकता है जिसमें हिन्दी , सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर्स, अंकगणित, रिजनिंग, सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जा सकते है। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होने की सम्भावना है जिसमें प्रत्येक गलत जवाब देेने पर 0.25 या 0.35 नंबरों की कटौती हो सकती है. जिस पर और अधिक विस्तारपूर्वक नॉटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा।
UP POLICE SSF CONSTABLE (विशेष सुरक्षा दल) EXAM DATE 2023
इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा सम्बन्धी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है लेकिन फार्म भरवाने के कुछ समय बाद ही भर्ती बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में कोई न कोई घोषणा जरूर करेगा। वैसे तो फार्म भरने के चार से पांच महीने के बाद में भर्ती बोर्ड परीक्षा अक्सर कराती है।
क्या-क्या लेकर परीक्षा के लिए जाएं
परीक्षा के दौरान कुछ विशेष चीजों को ही अन्दर परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति होती है। वो चीजे कुछ इस प्रकार हैं।
- प्रवेश पत्र
- एक ओरिजनल आईडी दो फोटोकॉपी के साथ
- 3 फोटो (फोटो वही रहें जो आनलाइन फार्म में लगाई गयी हों)
- 2 काले बाल प्वाइन्ट पेन भी साथ में लेकर जाएं।
यूपी पुलिस एसएसएफ कान्सटेबल 2023 मेडकल टेस्ट | UPSSF CONSTABE MEDICAL TEST 2023
- पुलिस में जाने के लिए किसी अभ्यर्थी को शारीरिक रुप से भी फिट रहना चाहिए। लेकिन ये एक विशेष सुरक्षा दस्ता है इसलिए इसमें कुछ ज्यादा कठिन रूल्स हैं।
- अभ्यर्थियों को ये शारीरिक अक्षमताएं नही होनी चाहिएः
- कलरविजन नही होना चाहिए एवं नजर 6/6 यो 6/9 होना चाहिेए।
- नाक,मुंह, हांथ-पांव में कहीं पर फैक्चर नहीं होना चाहिए।
- फ्लैट फूट, नॉक नी,ब्लडप्रेशर, पाइल्स, हाइड्रोसील आदि बीमारीयां नहीं होनी चाहिए।
UPSSF 2023 Bharti Final Result Date
लिखित परीक्षा, शारीरिक क्षमता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल परीक्षा सम्पन्न करने के बाद भर्ती बोर्ड द्वारा फाइनल रिजल्ट बनाया जाता है जिसमें अधिक मेरिट वाले ऊपर के अभ्यर्थियों को चुन लिया जाता है।
मेडिकल होने के लगभग दो महीने बाद फाइनल रिजल्ट आने की पूरी सम्भावना रहती है।
Social Plugin