Type Here to Get Search Results !

UPPCL Technician Grade-2 (Electrical) Admit Card 2023 | यूपीपीसीएल टीजी-2 ( टेक्नीशियन) की परीक्षा तिथि घोषित

 UPPCL TG-2 (Technician Grade-2) Electrical 2023 Exam Admit Card Sarkari Result | यूपीपीसीेएल टीजी-2 एडमिट कार्ड 2023

UPPCL TG-2 (Technician Grade-2) Electrical 2023 Exam Admit Card Sarkari Result | यूपीपीसीेएल टीजी-2 एडमिट कार्ड 2023


उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा  अक्टूबर 2022 में तकनीशियन ग्रेड-2 (इलेक्ट्रिकल) के  891 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। विद्युत सेवा आयोग द्वारा ऑफिसियल नॉटिफिकेशन के माध्यम से  इस पद की परीक्षा नवम्बर के आखिरी सप्ताह में कराने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक इसके विषय मेे कोई भी जानकारी आयोग द्वारा उनकी वेबसाइट पर नहीं दी गयी  है। जो विद्यार्थी इस भर्ती के लिए फार्म भरे थे उन्हे इसकी परीक्षा कब होगी इसका बेसब्री से इन्तजार है। तो आज हम उन्ही विद्यार्थियोें के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी विभागीय सूत्रों से पता करने के बाद आपको शेयर कर रहे हैे।


When and How to Download UPPCL Technician Grade-2 Admit Card / Hall Ticket / Call Letter.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस पद की परीक्षा जून के अंत तक करा ली जाएगी। और इसके लिए एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) 20 से 30 नवंबर तक जारी होने की सम्भावना है। एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है जो अभी एक्टिव नहीं हैं जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होते हैं ये लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा जिससे आप सभी तुरन्त नीचे दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड एवं परीक्षा से सम्बन्धी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमसे जुडे रहें एवं हमारी वेबसाइट को चेक करते रहें 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्टेशन आईडी और पासवर्ड डालना होना जो कि आपको फार्म भरते समय प्राप्त हुआ होगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले आईडी पासवर्ड अपने साथ रखें।


UPPCL TG-2 / Technician Grade-2 (Electrical) Admit Cart 2023 Overview:


विभाग का नाम उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड
विज्ञापित पद तकनीशियन ग्रेड -2 (टीजी-2)
विज्ञापन संख्या 10/VSA/2022/Technician(Vidyut)
पदों की संख्या 891
आवेदन तिथि 27 सितम्बर से 19 अक्दूबर 2022
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
परीक्षा तिथि जुलाई के अंतिम सप्ताह (सम्भावित)
एडमिट कार्ड डाउनलोड 20 से 30 नवंबर (सम्भावित)
ऑफिसियल वेबसाइट uppcl.org


परीक्षा सेन्टर मे क्या क्या लेकर जाना होगा


परीक्षा केन्द्र में जाते समय अभ्यर्थियों को निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1- परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड की एक हार्ड कापी लेकर जाएं
2- आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स ( इनमें से कोई एक) की ओरिजिनल कॉपी और इनकी 2 फोटोकॉपी लेकर जाएं।
3- एक या दो काले पेन और 3 फोटो साथ लेकर जाएं लेकिन याद रहे कि फोटो वही होनी चाहिए जो आपने ऑनलाइन आवेदन में लगाया था।
4- सबसे जरूरी बात अभ्यर्थियों को परीक्षा सेन्टर पर 1 से 2 घण्टे पहले पहुंचना चाहिए।


परीक्षा का पैटर्न क्या होगा- 

विद्युत सेवा आयोग द्वारा आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से पहले ही बता दिया गया था कि परीक्षा में कौन -2 से विषय से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे जाएंगें जोकि इस प्रकार हैं-
ये पेपर दो भागों में पूंछा जाएगा।
पहले भाग में कम्प्यूटर के सीसीसी स्तर के 50 प्रश्न पूंछे जाएंगे । जिसमें कम से कम 20 प्रश्न सही होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में आपके दूसरे भाग के प्रश्नों को नहीं चेक किया जाएगा।

परीक्षा के दूसरे भाग में 200 प्रश्न पूंछे जाएंगे। जिनमें से पहले 50 प्रश्नों में 15 प्रश्न हिन्दी के , 15 प्रश्न अंग्रेजी के , 20 प्रश्न रिजनिंग एवं जीके के सम्मिलित रूप से पूंछे जाएंगे। बाकी शेष बचे 150 प्रश्न तकनीकि स्तर (आईटीआई स्तर ) के पूंछे जाएंगे।

कुल प्रश्नो की संख्या 250 प्रश्न (250 अंक)
प्रथम भाग (50 प्रश्न) ट्रिपल सी से सम्बन्धित
जिसमें कम से कम 20
अंक पाना अनिवार्य है।
द्वितीय भाग (200 प्रश्न) इस भाग में-
हिन्दी 15 प्रश्न
अंग्रेजी- 15 प्रश्न
रिजनिंग एवं जीके 20 प्रश्न
तकनीकी प्रश्न (आईटीआई के)- 150 प्रश्न

नोट- इस परीक्षा में 0.25 की माइनस मार्किग भी होगी अर्थात एक प्रश्न गलत होने पर 0.25 नंबर कटेंगे।इसलिए अभ्यर्थियों को केवल उसी प्रश्न को करना चाहिए जो शत प्रतिशत उसकी नजर में सही हो।

Check Admit Card-

ऑफिसियल वेबसाइट- https://www.upenergy.in/


Tags

Top Post Ad

×