Type Here to Get Search Results !

'A' Level (IT) Course 2023 Details in Hindi : 2023 में 'ए' लेवल कोर्स के बारे में जानिए सम्पूर्ण जानकारी

नाइलिट 'ए' लेवल (आईटी) कोर्स 2023 में कैसे करें, पूरी जानकारी | NIELIT 'A' Level Course 2023 Full Details

नाइलिट 'ए' लेवल (आईटी) कोर्स 2023 में कैसे करें, पूरी जानकारी | NIELIT 'A' Level Course 2023 Full Details


 'ए' लेवल कोर्स एक कम्प्यूटर कोर्स है जो भारत सरकार के Ministry of Electronics & Information Technology द्वारा संचालित राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) जोकि दिल्ली में है, के द्वारा कराया जाता है। 'ए' लेवल कोर्स ओ लेवल के बाद किया जाने वाली आईटी प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है। यह कोर्स ADCA कम्प्यूटर कोर्स के समकक्ष माना जाता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल जनवरी एवं जुलाई माह में रजिस्ट्रेशन फार्म भरे जाते हैं। यह कोर्स 1.5 साल(कुल मिलाकर 1620 घंटों का) होता है जिसमें 6 माह के तीन सेमेस्टर निर्धारित होते हैं।

'ए' लेवल कोर्स करने के बाद हम कौन सी जॉब पा सकते हैं-

'ए' लेवल के कम्प्यूटर कोर्स कर लेने के बाद एक विद्यार्थी इतना सक्षम हो जाता है कि उसे उसके स्किल डेवलपमेंट के आधार पर सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कई प्रकार की जॉब मिल जाती है जैसे-
  • वेब प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर, 
  • ट्रेनर
  • डेटा एनालिस्ट या डेटा साइन्टिस्ट
  • आईओटी(IoT- Internet of Things) प्रोग्रामर या डेवलपर

इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए-


जो स्टुडेन्ट अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं या जिन्होने ओ लेवल का कोर्स पूरा कर लिया है अथवा जिन्होनें 12वीं के बाद पालीटेक्निक डिप्लोमा कर रखा है वे सभी इस कोर्स को करने के योग्य हैं।


'ए' लेवल कोर्स सिलैबस 2023 फुल डिटेल | 'A' Level Course Syllbaus 2023 in Hindi 

इस कोर्स में कुल मिलाकर 10 पेपर, दो प्रैक्टिकल, दो प्रोजेक्ट सबमिट करने होते हैं। जिनकी पूरी डिटेल नीचे दी गई है-
  • A1-R5 -- आईटी टूल्स एवं नेटवर्क बेसिक्स
  • A2-R5  -- वेब डिजाइनिंग या वेबसाइट डेवलपिंग
  • A3-R5  -- पाइथन प्रोग्रामिंग
  • A4-R5  -- आईओटी प्रोग्रामिंग
  • A5-R5  -- ऑब्जेक्ट ओरिएऩ्टेड प्रोग्रामिंग के द्वारा डाटा स्ट्रक्चर
  • A6-R5 -- कम्प्यूटरऑर्गेनाइजेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम
  • A7-R5 -- डाटाबेस तकनीकि
  • A8-R5  -- सिस्टम का एनालिसिस, डिजाइन और टेस्टिंग
  • A9.x-R5  --A9.1-R5, A9.2-R5, A9.3-R5, A9.4-R5 और A9.5-R5 में से एक मॉड्यूल( इनमें HADOOP का प्रयोग करके किसी बडे डाटा का एनालिटिक्स किया जाता है।)
  • A10.xR5 --A10.1-R5, A10.2- R5, A10.3-R5, A10.4-R5 और A10.5-R5 में से एक मॉड्यूल (इनमें पाइथन प्रोग्रामिंग का यूज करके डेटा साइन्स पर काम किया जाता है।
  • PR-I (प्रैक्टिकल-1) -- इसमे ंA1-R5 से लेकर A4-R5 तक के पाठ्यक्रमों का प्रैक्टिकल होता है।
  • PR-II (प्रैक्टिकल -2) -- इसमें A5-R5 से लेकर A7-R5 तक के पाठ्यक्रम का प्रैक्टिकल होता है।
  • PJ-I (प्रोजेक्ट-1) -- ये एकमिनी प्रोजेक्ट होता है।
  • PJ-II (प्रोजेक्ट -2) --  ये एक बडा प्रोजेक्ट होता है जिसमें मुख्य रुप से  A9.x-R5 और  A10.xR5 मॉड्यूल्स शामिलहैं।

'ए' लेवल कोर्स की फीस कितनी है  | 'A' Level Course Fees Details

जब कोई स्टुडेन्ट पहली बार इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करता है तो उसे 500 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क पे करनी पडती है और इस रजिस्ट्रेशन की वैलिडिटी 5 साल होती है। इसके अलावा पहले सेमेस्टर में 20000 रु., दूसरे सेमेस्टर में 15000 रू., और तीसरे सेमेंस्टर में 10000 रू.  कुल मिलाकर 45000 रू. फीस तीन इन्सटालमेन्ट में करनी पडती है। इस कोर्स की फीस ऑनलाइन माध्यम से पे की जाती है।

इस कोर्स में पास होने के लिए नंबरों की सीमा- 

ऩाइलिट अपने सभी कोर्सों में नंबर ने देकर ग्रेडिंग सिस्टम अपनाता है अर्थात ग्रेड के माध्यम से अंकों का विभाजन किया जाता है। इसमें  एस ग्रेड (सुपर ग्रेड), ए ग्रेड , बी ग्रेड, सी ग्रेड , डी ग्रेड, एवं एफ ग्रेड मिलते है। एफ ग्रेड के छोडकर बाकी सभी ग्रेड के स्टुडेन्ट पास होते  हैं।

कोर्से के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से करें-

नाइलिट 'ए' लेवल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप नाइलिट की ऑफिशियल वेबसाइट  student.nielit.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन द्वारा मिले आईडी पासवर्ड से लॉग इन करते हैं और उसके अंदर परीक्षा फार्म भरते हैं जो हर वर्ष जनवरी और जुलाई में होते हैं।


Top Post Ad

×