केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) भर्ती 2023 | CPCB(Central pollution contorl board) 2023 vacancy
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा हाल ही में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों के लिए बम्पर भर्तियां निकाली गयी हैं जिसमें साइन्टफिक-बी, असिस्टेन्ट लॉ ऑफिसर, असिस्टेन्ट अकाउन्ट ऑफिसर, सीनियर साइन्टिफिक असिस्टेन्ट, टेक्निकल सुपरवाइजर, असिस्टेन्ट, अकाउन्ट असिस्टेन्ट, जूनियर तकनीशियन, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेन्ट, अपर डिवीजन क्लर्क, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड-2, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेन्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क, फील्ड अटेन्डेन्ट, मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 163 पद शामिल हैं।
फार्म की ऑनलाइन डेट-
सेन्ट्रल पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के इन पदों के लिए आनलाइन फार्म की डेट 6 मार्च 2023 से शुरु होकर 31 मार्च 2023 को समाप्त होगी।
फार्म फीस डिटेल्स-
दो घण्टे की परीक्षा के लिए-
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी- 1000 रू.
एससी, एसटी- 250 रू.
सभी महिला के लिये- 250 रू.
एक घण्टे की परीक्षा के लिए-
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी- 500 रू.
एससी, एसटी- 150 रू.
सभी महिलाओं के लिए- 150 रू.
नोट- फीस पेमेन्ट से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नॉटिफिकेशन को एक बार पूरा जरूर पढें।
फीस ऑनलाइन माध्यम जैसे कि डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से अदा की जा सकती है
योग्यता-
साइन्टफिक-बी (62 पद)- अभ्यर्थी को सम्बन्धित ट्रेड मे बीई या बीटेक पास होना चाहिए। उम्र सीमा 31 जनवरी 2023 से 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
असिस्टेन्ट लॉ ऑफिसर(6 पद)- अभ्यर्थी को लॉ में कम से कम स्नातक होना चाहिए एवं 5 वर्ष का सम्बन्धित ट्रेड में अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी की 30 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए।
असिस्टेन्ट अकाउन्ट ऑफिसर(1 पद)- अभ्यर्थी के पास बीकाम में स्नातक डिग्री के साथ 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिेेए एवं आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सीनियर साइन्टिफिक असिस्टेन्ट(16 पद)- विज्ञान में परास्नातक डिग्री के साथ कम से 2 साल का अनुभव होना चाहिेए। उम्र सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
टेक्निकल सुपरवाइजर(1 पद)- इन्स्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
असिस्टेन्ट(3 पद)- स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम में होनी चाहिए और इंग्लिश की टाइपिंग 35 वर्ड प्रति मिनट होना चाहिए और हिन्दी की टाइपिंग 30 वर्ड प्रति मिनट होना चाहिए। उम्र सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अकाउन्ट असिस्टेन्ट(2 पद)- कॉमर्स में बैचलर डिग्री के साथ 3 साल का अनुभव चाहिए। 30 साल से ज्यादा उम्र नहीं होना चाहिए।
जूनियर तकनीशियन(3 पद)- इलेक्ट्रानिक्स में डिप्लोमा के साथ 1 साल का अनुभव। उम्र 18 से 27 वर्ष
सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेन्ट(15 पद)- 12 वीं पास के साथ 3 साल का अनुभव । उम्र 18 से 27 वर्ष
अपर डिवीजन क्लर्क(16 पद)- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री एवं ंअंग्रेजी टाइपिंग में 35 एवं हिन्दी टाइपिंग में 30 वर्ड प्रति मिनट की गति होनी चाहिए। उम्र 18 से 27 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड-2(3 पद)- 12 वीं पास के साथ 8000 कीज डिप्रेशन्स होनी चाहिए। उम्र 18 से 27 वर्ष
जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेन्ट(15 पद)- विज्ञान वर्ग में 12 वीं पास एवं उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क(5 पद)- 12 वीं पास के साथ इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग एवं हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग में निपुण होना चाहिए। उम्र सीमा 18 से 27 तक ही होना चाहिए।
फील्ड अटेन्डेन्ट(8 पद)- हाईस्कूल पास। उम्र 18 से 27 तक ही सीमित है।
मल्टी टास्किंग स्टाफ(7 पद)- हाईस्कूल पास। उम्र 18 से 27 तक ही मान्य होगी।
नोट- उम्र सम्बन्धी या उससे सम्बन्धित आरक्षण के लिए पूरा नॉटिफिकेशन एक बार अवश्य पढें।
फार्म भरें-
ऑफिसियल वेबसाइट- https://cpcb.nic.in/jobs.php
Social Plugin