दिल्ली हाईकोर्ट पीए व सीपीए भर्ती 2023 | Delhi High Court PA and SPA Vacancy 2023 Notification, Form Filling, Exam Date Full Details
दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हाल ही में पर्सनल असिस्टेन्ट (पीए), सीनियर पर्सनल असिस्टेन्ट (सीपीए) की 127 रिक्तियाँ निकाली गई हैं और इन रिक्तियों के फार्म फिलिंग से लेकर परीक्षा कराने तक की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एनटीए) को दी गई है जो कि भारत सरकार की एक परीक्षा एजेन्सी है।
फार्म फिलिंग डेट-
इन पदों के लिए आनलाइन फार्म 6 मार्च 2023 से शुरु होंगे और 31 मार्च 2023 को समाप्त होेंगे और फार्म में संसोधन 4 अप्रैल 2023 तक होता रहेगा।
ऑनलाइन अप्लीकेशन फीस-
दिल्ली हाईकोर्ट पीए, सीपीए भर्ती 2023 के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लिए फीस कुछ इस प्रकार से चार्ज की जा रही है जो ऑनलाइन माध्यम जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से अदा की जा सकती है।
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैन्डीडेट से- 1000 रू. मात्र
- एससी, एसटी कैन्डीडेट्स से- 800 रू. मात्र
फार्म भरने की उम्र सीमा-
इस फार्म को वही अभ्यर्भी भर पाएंगे जिन उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और 32 वर्ष से कम होगी। उम्र के सम्बन्ध में अन्य छूट दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित आरक्षण प्रावधानोें के अन्तर्गत मिलेगी।
फार्म को भरने के लिए आवश्यक योग्यता-
- सीनियर पर्सनल असिस्टेन्ट (सीपीए) के 60 पदों को भरने के लिए न्यूनतम आवश्यक योग्यता ग्रेजुएशन है इसके साथ-साथ 110 वर्ड प्रति मिनट की गति से इंग्लिश शार्टहैण्ड और 40 वर्ड प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपराइटिंग में निपुण होना चाहिए।
- पर्सनल असिस्टेन्ट (पीए) के 67 पदों के लिए न्यूनतम आवश्यक शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन होगी इसके अतिरिक्त 100 वर्ड प्रति मिनट की गति से इंग्लिश शार्टहैण्ड होना अनिवार्य है और कम से कम 40 वर्ड प्रति मिनट की गति से इंग्लिशटाइपराइटिंग में निपुण होना अनिवार्य है।
फार्म कैसे भरें-
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिसियल नॉटिफिकेशन एक बार पूरा पढना चाहिए ताकि फार्म फिलिंग से लेकर ज्वाइनिंग तक की सारे नियम शर्तों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
- फार्म भरने से पहले अपने सभी योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज, आईडी प्रूफ, मोबाइल नं. और ई मेल आईडी (जो फाइनल रिजल्ट आने तक चालू रहें), फोटो, सिग्नेचर एवं अन्य सभी फार्म में भरी जाने वाली जानकारियां इकठ्ठा करके रख लें।
- फार्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार प्रीव्यू अवश्य देखें ताकि कोई गलती होने पर उसे सुधारा जा सके क्योंकि फाइनल सबमिट होने के बाद सुधारने में काफी समस्या होती है।
- फी पेमेंट करने के बाद फार्म का फाइनल प्रिन्ट अवश्य ले लें।
ऑफिसियल वेबसाइट- https://delhihighcourt.nic.in/
Social Plugin