Type Here to Get Search Results !

JEEC UP (Polytechnic) 2023 Admission Form, Exam Date, Counselling Date Full Details

 जेईईसी यूपी पॉलीटेक्निक 2023 ऑनलाइन एडमिशन फार्म | JEEC UP Polytechnic 2023 Online Admission Form, Exam Date, Counselling Date

जेईईसी यूपी पॉलीटेक्निक 2023 ऑनलाइन एडमिशन फार्म | JEEC UP Polytechnic 2023 Online Admission Form, Exam Date, Counselling Date


उत्तर प्रदेश ज्वाइन्ट इन्ट्रेन्स एग्जामिनेशन काउन्सिल द्वारा जेईई पॉलीटेक्निक 2023 के एडमिशन के लिए इन्ट्रेन्स फार्म का लिंक ओपन कर दिया गया है। जो स्टुडेन्ट इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं वे इसके फार्म को अप्लाई कर सकते है। इस फार्म को भरने के बाद अभ्यर्थी को तैयारी में लग जाना चाहिए क्योंकि अच्छी रैंक लाने के लिए ज्यादा नंबर लाने की जरूरत होती है तभी अच्छा कॉलेज भी मिलता है।

ऑनलाइन फार्म डेट- 

इसके फार्म 7 मार्च 2023 से शुरु होकर अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे फार्म को अंतिम मार्च तक अवश्य भर लें क्योंकि लास्ट डेट में सर्वर बिजी होने के कारण फार्म भरने में समस्या आ सकती है।

परीक्षा तिथि-

इसकी परीक्षाएं 1 जून 2023 से लेकर 5 जून 2023 तक चलेंगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी। इस परीक्षा में नार्मलाइजेशन का भी प्राविधान है।

योग्यता-

इस फार्म को भरने के लिए अभ्यर्थी के पास न्यूनतम हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा विज्ञान व गणित विषयों में कम से कम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। कुछ कोर्सों में इण्टरमीडिएट (12वीं) विज्ञान वर्ग से पास होने की भी रिक्वायरमेंट होती हैं।

नोट- जेईई यूपी की इस परीक्षा से इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन लिया जा सकता है। उन सभी कोर्सो का नाम, कोर्स की अवधि, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता, परीक्षा में आने वाले विषय और परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्नों का प्रतिशत जानने के लिए अभ्यर्थी को ऑफियल नॉटिफिकेशन एक बार पूरा अवश्य पढना चाहिए।

कोर्स फीस-


राजकीय संस्थाओं में शिक्षण शुल्क- 8000रू.प्रति वर्ष
छात्र निधि शुल्क- 3870रू. प्रति वर्ष
छात्रावास शुल्क- 800रू. प्रति वर्ष
कुल फीस-12670 रु. प्रति वर्ष
नोट1- जिन संस्थाओं में छात्रावास उपलब्ध नहीं है वहां इसकी शुल्क लागू नही होगी।
नोट2- इनमे बीमा शुल्क एवं परीक्षा शुल्क सम्मिलित नहीं है।
अनुदानित संस्थाओं में शुल्क- 19000 रू. प्रति वर्ष
प्राइवेट संस्थाओं में तीन वर्ष के इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए- 30150 रू प्रति वर्ष
फार्मेसी के लिए- 45000 रू. प्रति वर्ष
आर्कीटेक्टर डिप्लोमा केलिए- 30250 रू. प्रति वर्ष
होटल मैनेजमेंन्ट के लिए- 31300 रू. प्रति वर्ष
दो एवं एक वर्ष के सभी कोर्सो के लिए- 22500 रू प्रति वर्ष


ऑनलाइन फार्म भरने की फीस- 

सामान्य एवं ओबीसी कैन्डीडेट्स के लिए- 300 रू
एससी, एसटी के लिए- 200 रू.
ऩोट- आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम एवं स्टेट बैंक के चालान के माध्यम से जमा की जा सकती है।

फार्म भरें-

ऑफिसियल वेबसाइट- https://jeecup.admissions.nic.in/

Top Post Ad

×