NIC/NEILIT VACANCY 2023 FOR SCIENTISTS AND TECHNICAL ASSISTANT POST | एनआईसी नाइलिट वैकेन्सी 2023
एनआईसी के माध्यम से भारत सरकार के नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एवं इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी (NIELIT) में वैज्ञानिक एवं तकनीकी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। पद एवं योग्यता सम्बन्धी जानकारी नीचे दी गयी है
पद का नाम -
1- Scientist-‘B’ ग्रुप ‘A’ (गजटेड) Level-10 (Rs. 56100- Rs.177500)
कुल पद- 71 (जनरल-30, ईडब्ल्यूएस-7, ओबीसी-19,एससी-10, एसटी-5)
योग्यता- इन्जीनियरिंग में बैचलर डिग्री या साइन्स में एमएससी या कम्प्यूटर अप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इन्जीनियरिंग में मास्टर डिग्री
2- Scientific Officer/Engineer – SB ग्रुप-B (गजटेड) Level-7 (Rs. 44900- Rs.142400)
कुल पद- 196 (जनरल-81, ईडब्ल्यूएस-20, ओबीसी-52,एससी-29, एसटी-14)
योग्यता- एमएससी, एमसीए, बीई, बीटेक इलेक्ट्रीनिक्स, इलेक्ट्रीनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, कम्पयूटर साइन्स, साफ्टवेयर सिस्टम , आईटी के क्षेत्र में पास होना चाहिए।
3- Scientific/Technical Assistant - ‘A’ ग्रुप-B (नॉन-गजटेड) Level-6 (Rs. 35400- Rs.112400)
कुल पद- 331 (जनरल-134, ईडब्ल्यूएस-32, ओबीसी-88,एससी-49, एसटी-24)
योग्यता- एमएससी, एमसीए, बीई, बीटेक इलेक्ट्रीनिक्स, इलेक्ट्रीनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, कम्पयूटर साइन्स, साफ्टवेयर सिस्टम , आईटी आदि में पास होना चाहिए।
नोट- इन पदों में आवेदन करने के लिए केवल वही योग्य उम्मीदवार माने जाएंगे जो 4 अप्रैल 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) से पहले अपनेी योग्यता पूरी करता है।
उम्र सीमाः
उम्र की गणना 4 अप्रैल 2023 से की जाएगी जोकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।
जनरल और ईडब्ल्यू - 18- 30 वर्ष
ओबीसी - 18 - 33 वर्ष
एससी- एसटी- 18- 35 वर्ष
अन्य आरक्षण भी नियमानुसार देय है अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को एक बार पूरा विज्ञापन अवश्य पढना चाहिेए।
ऑनलाइन फार्म डेट-
4 मार्च 2023 से लेकर 4 अप्रैल 2023 तक
अप्लीकेशन फीस-
जनरल, ईडब्लयू, ओबीसी के लिए 800 रू
एसटी, एससी एवं महिलाओ के लिए 0 रू है।
सेलेक्शन प्रोसेस-
परीक्षा केन्द्र कहां बनेेंगेः
परीक्षा केन्द्र कुछ विशेष शहरों में ही बनेंगे जो निम्न लिखित हैं।
- Agartala
- Ahmedabad
- Aizawl
- Bengaluru
- Bhopal
- Bhubaneswar
- Chandigarh
- Chennai
- Dehradun
- Delhi
- Gangtok
- Guwahati
- Hyderabad
- Imphal
- Itanagar
- Jaipur
- Jammu
- Kochi
- Kohima
- Kolkata
- Lucknow
- Mumbai
- Patna
- Raipur
- Ranchi
- Shillong
- Shimla
- PortBlairs
- Visakhapattnam
फार्म कैसे भरें-
- Certificate of Date of Birth (issued by Matriculation/High School / SSC Certificate)
- Certificates of Educational qualification.
- Certificates of Higher Educational qualification, if any
- Caste certificate (SC/ST/OBC(NCL)), if applicable
- Category Certificate (PWD or any other), if applicable
- EWS Certificate, if applicable
- Experience Certificates, if applicable
- NOC/Declaration, if applicable
ऑफिसियल वेबसाइट- http://www.nic.gov.in
Social Plugin