Type Here to Get Search Results !

NIC/NIELIT NEW Vacancy 2023 (SCIENTISTS AND TECHNICAL ASSISTANT)

NIC/NEILIT VACANCY 2023 FOR SCIENTISTS AND TECHNICAL ASSISTANT POST | एनआईसी नाइलिट वैकेन्सी 2023

NIC/NEILIT VACANCY 2023 FOR SCIENTISTS AND TECHNICAL ASSISTANT POST | एनआईसी नाइलिट वैकेन्सी 2023



नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेन्टर (एनआईसी) भारत सरकार की ई-गवर्नेस को सपोर्ट करने वाली एक संस्था है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की ऑनलाइन गतिविधियों को सम्भालती है। 

एनआईसी के माध्यम से भारत सरकार के नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एवं इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी (NIELIT) में वैज्ञानिक एवं तकनीकी पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये  हैं। पद एवं योग्यता सम्बन्धी जानकारी नीचे दी गयी है

पद का नाम -

1- Scientist-‘B’ ग्रुप ‘A’ (गजटेड) Level-10 (Rs. 56100- Rs.177500)

कुल पद- 71 (जनरल-30, ईडब्ल्यूएस-7, ओबीसी-19,एससी-10, एसटी-5)

योग्यता- इन्जीनियरिंग में बैचलर डिग्री या साइन्स में एमएससी या कम्प्यूटर अप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या इन्जीनियरिंग में मास्टर डिग्री


2-  Scientific Officer/Engineer – SB ग्रुप-B (गजटेड) Level-7 (Rs. 44900- Rs.142400)

कुल पद- 196 (जनरल-81, ईडब्ल्यूएस-20, ओबीसी-52,एससी-29, एसटी-14)

योग्यता-  एमएससी, एमसीए, बीई, बीटेक  इलेक्ट्रीनिक्स, इलेक्ट्रीनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, कम्पयूटर साइन्स, साफ्टवेयर सिस्टम , आईटी के क्षेत्र में पास होना चाहिए।


3- Scientific/Technical Assistant - ‘A’ ग्रुप-B (नॉन-गजटेड) Level-6 (Rs. 35400- Rs.112400)

कुल पद- 331 (जनरल-134, ईडब्ल्यूएस-32, ओबीसी-88,एससी-49, एसटी-24)

योग्यता- एमएससी, एमसीए, बीई, बीटेक  इलेक्ट्रीनिक्स, इलेक्ट्रीनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन, कम्पयूटर साइन्स, साफ्टवेयर सिस्टम , आईटी आदि में पास होना चाहिए।

नोट- इन पदों में आवेदन करने के लिए केवल वही योग्य उम्मीदवार माने जाएंगे जो 4 अप्रैल 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) से पहले अपनेी योग्यता पूरी करता है।

उम्र सीमाः 

उम्र की गणना 4 अप्रैल 2023 से की जाएगी जोकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है।

जनरल और ईडब्ल्यू - 18- 30 वर्ष

ओबीसी - 18 - 33 वर्ष

एससी- एसटी- 18- 35 वर्ष

अन्य आरक्षण भी नियमानुसार देय है अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी को एक बार पूरा विज्ञापन अवश्य पढना चाहिेए। 

ऑनलाइन फार्म डेट-

4 मार्च 2023 से लेकर 4 अप्रैल 2023 तक


अप्लीकेशन फीस- 

जनरल, ईडब्लयू, ओबीसी के लिए 800 रू

 एसटी, एससी एवं महिलाओ के लिए 0 रू है।


सेलेक्शन प्रोसेस-

साइन्टिफिक या टेक्निकल असिस्टेन्ट के लिए केवल लिखित परीक्षा एवं अन्य सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा एवं इन्टरव्यू होगा।
ये परीक्षा ऑनलाइन मोड मेें (एमसीक्यू) करायी जाएगी। पेपर कुल 120 प्रश्नो का होगा और 0.25 की निगेटिव मार्किंग भी है।
परीक्षा में कौन से सब्जेक्ट पूंछे जाएंगे इसकी पूरी जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन जरूर पढे।

परीक्षा केन्द्र कहां बनेेंगेः

परीक्षा केन्द्र कुछ विशेष शहरों में ही बनेंगे जो निम्न लिखित हैं।

  1.  Agartala  
  2. Ahmedabad 
  3.  Aizawl 
  4. Bengaluru  
  5. Bhopal  
  6. Bhubaneswar 
  7. Chandigarh  
  8. Chennai  
  9. Dehradun  
  10. Delhi 
  11. Gangtok  
  12. Guwahati  
  13. Hyderabad  
  14. Imphal  
  15. Itanagar  
  16. Jaipur  
  17. Jammu  
  18. Kochi  
  19. Kohima 
  20.  Kolkata 
  21. Lucknow  
  22. Mumbai  
  23. Patna 
  24. Raipur 
  25. Ranchi 
  26. Shillong  
  27. Shimla  
  28. PortBlairs  
  29. Visakhapattnam


फार्म कैसे भरें-

अभ्यर्थी अपने सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को पीडीेएफ फार्मेट मे अपलोड करेंगे जिनकी अधिकतम साइज 3 एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसके अतिरिक्त फोटो एवं सिग्नेचर को भी निर्धारित फार्मेट में अपलोड करनी चाहिए।  अन्य जानकारी नीचे दी गयी है-
  • Certificate of Date of Birth (issued by Matriculation/High School / SSC Certificate) 
  •  Certificates of Educational qualification.
  • Certificates of Higher Educational qualification, if any  
  • Caste certificate (SC/ST/OBC(NCL)), if applicable 
  • Category Certificate (PWD or any other), if applicable 
  • EWS Certificate, if applicable 
  •  Experience Certificates, if applicable 
  • NOC/Declaration, if applicable


 ऑफिसियल वेबसाइट- http://www.nic.gov.in


Top Post Ad

×