नाइलिट ओ लेवल एम1आर5 ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिन्दी में | NIELIT O LEVEL IT TOOLS AND NETWORK BASICS FREE ONLINE MOCK TEST IN ENGLISH
ये ओ लेवल का M1R5 (आईटी टूल्स एण्ड नेटवर्क बेसिक्स) का दूसरा मॉक टेस्ट है। इसमें भी 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों को समाहित किया गया है आशा है कि ये मॉक टेस्ट भी आपको जरूर अच्छा लगेगा एवं आपके ओ लेवल के पेपर के लिए बहुत ही सहयोगी साबित होगा। अगर आपके को ई सुझाव हों तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर करें।
हमें टेलीग्राम में फॉलो करें हमे गूगल न्यूज में फॉलो करें हमें फेसबुक में ज्वाइन करें
1-.लिब्रे ऑफिस राइटर में टेम्प्लेट्स के लिए इनमें से कौन से फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग किया जाता है
(A) .xlx डॉट एक्सएलएस
(B) .txt
(C) .doc
(D) .ott डॉट ओटीटी
ANS-- D
2-फुल स्क्रीन प्रदर्शित करने के लिए लिब्रे ऑफिस की
शार्टकट बटन कौन सी होती है
(A) Ctrl + Shift + J कन्ट्रोल+शिफ्ट+जे
(B) Ctrl + Shift + K
(C) Shift + j शिफ्ट+जे
(D) None
ANS-- A
3-किसी टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट बनाने के लिए लिब्रे
ऑफिस राइटर में इनमें से किस शार्टकट कुंजी (बटन) का प्रयोग करते हैं
(A) Ctrl+Shift+F5 कन्ट्रोल+शिफ्ट+एफ5
(B) Ctrl+Shift+V
(C) Ctrl+Shift+B कन्ट्रोल+शिफ्ट+बी
(D) Ctrl+Shift+F1
ANS-- C
4-ऑपरेटिंग सिस्टम और संचार सॉफ्टवेयर (Communication software) किस प्रकार के सॉफ्टवेयर माने जाते हैं
(A) Device drivers
(B) System software
(C) Application software अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(D) Customized
software कस्टमाइज्ड सॉफ्टवेयर
ANS-- B
5-मेल मर्ज का ऑप्शन
(विकल्प) लिब्रे ऑफिस राइटर के अंदर किस मीनू में होता है
(A) File
(B) Insert इन्सर्ट
(C) Tools
(D) View व्यू
ANS-- C
6-इनमें से कौन सी चीज
लोकल एरिया नेटवर्क में उपयोग नहीं की जा सकती है
(A) Computer
(B) Modem मॉडेम
(C) Printer
(D) Cable केबल
ANS-- C
7-बिग डेटा लगभग कितने
साइज के डेटा को कहते हैं
(A) Giga byte
(B) Mega byte एमबी
(C) Meta byte
(D) Peta byte पीबी
ANS-- D
8-लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस
के अंदर किसी एक स्लाइड में ज्यादा से ज्यादा कितने व्यू जोडे जाने की सम्भावना
होती है
(A) 4 चार
(B) 2 दो
(C) 10 दस
(D) 6 छः
ANS-- 4
9-लिब्रे ऑफिस कैल्क में
कोई फार्मूला इनमें से किस प्रतीक (symbol) से शुरू होता है
(A) $
(B) @ ऐट द रेट
(C) =
(D) None of the above
ANS-- C
10-ब्राडबैंड का उपयोग किस
काम के लिए करते हैं
(A)
वायरलेस डाटा ट्रांसफर
(B)
ये एक वास्तविक इंटरनेट कनेक्शन होता है जिसका प्रयोग मॉडेम या राउटर द्वारा
डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए करता
है
(C)
इन्ट्रानेट कम्यूनिकेशन (संचार) के लिए होता है
(D)
वाइस कम्यूनिकेशन (ध्वनि संचार) के लिए होता है
ANS-- A
11-किसी ईमेल पते का सही
फॉर्मेट (प्रारूप) क्या है
(A) abcdef@gmail.com
(B) abcdef@gmail-com
(C) abcdefgmail@com
(D) None of the above
ANS-- A
12-इनमें से कौन सा एक
जीरो डिवीजन एरर (शून्य विभाजक एरर) है
(A) #DIV/0!
(B) #DIV/0
(C) #D/0!
(D) #DI/0!
ANS-- A
13-इटैलिक और बोल्ड के
ऑप्शन लिब्रे ऑफिस राइटर में कहाँ पाए जाते हैं
(A) Format
(B) Viewव्यू
(C) Toolsटूल्स
(D) Insert
ANS-- B
14-लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस
के अंदर पेस्ट अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट (Paste Unformatted Text') की शार्टकट कुंजी (बटन) क्या होती है
(A) Ctrl + Shift + Alt + V
(B) Ctrl + Shift + V कन्ट्रोल+शिफ्ट+वी
(C) Ctrl + V
(D) None of these
ANS-- C
15-किसी स्लाइड पर समय
निर्धारित करने के लिए प्रेजेन्टेशन के अंदर किसका प्रयोग करते हैं
(A) Rehearsal रिहर्सल
(B) Slide Timer
(C) Slide Timing Tool
(D) Slide Toolस्लाइड टूल
ANS-- B
16-एक ब्लॉग के लिए इनमें
से कौन सा बिकल्प सही है
(A) Is a Web page only केवल एक वेबपेज
(B) It can be Website or Web Page ये वेबसाइट या वेबपेज हो सकता है
(C) Is a complete Website एक पूरी वेबसाइट
(D) None of the mentioned कोई नहीं
ANS-- B
17-लिब्रे ऑफिस राइटर में
किसी टेबल को बनाने के लिए कौन सी शार्टकट बटन का प्रयोग करते हैं
(A) Ctrl+F11
(B) Ctrl+F12 कन्ट्रोल+एफ12
(C) Ctrl+F10
(D) Ctrl+F9 कन्ट्रोल+एफ9
ANS-- B
18-लिब्रे ऑफिस इम्प्रेश
में किसी अनफॉर्मेटेड टेक्स्ट(Unformatted Text) के लिए किस शार्टकट बटन का प्रयोग करते हैं
(A) Ctrl + Shift + V
(B) Ctrl + Shift + Alt + O कन्ट्रोल+शिफ्ट+अल्ट+ओ
(C) Ctrl + Alt + Shift + V
(D) None
ANS-- C
19-लिब्रे ऑफिस राइटर में
स्पेलिंग चेक (वर्तनी जांच ) के लिए किस फंक्शन कुंजी का उपयोग करते हैं।
(A) Ctrl+F7
(B) Shift+F2 शिफ्ट+एफ2
(C) F7
(D) F2
ANS-- C
20-इनमें से कौन लिनक्स
ऑपेरेटिंग सिस्टम की विशेषता है
(A) ये बहु-उपयोगकर्ता (मल्टी यूजर) ऑपरेटिंग सिस्टम है
(B)
ये बहुत ही सुरक्षित (हाईली सिक्योर) ऑपरेटिंग सिस्टम है
(C)
यह मल्टीटास्किंग होता है
(D)
इनमें से सभी सही हैं
ANS-- D
21-लाइनक्स ऑपरेटिंग
सिस्टम का कोर (core) या मूल क्या होता है
(A) Kernel
(B) Terminal टर्मिनल
(C) Shell
(D) Command कमान्ड
ANS-- A
22-लाइनक्स ऑपरेटिंग
सिस्टम में यदि फाइलों को हटाना हो तो किस कमांड का प्रयोग करते हैं
(A) delete
(B) rm
(C) dm
(D) erase
ANS-- B
23-लिब्रे ऑफिस में किसी
फाइल को कट करने की शार्टकट कुंजी (बटन) क्या होतीहै
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + X कन्ट्रोल+एक्स
(C) Ctrl + K कन्ट्रोल+के
(D) Shift + X
ANS-- B
24-रूलर का ऑप्शन(विकल्प)
लिब्रे ऑफिस राइटर में किस मीनू में मिलता है
(A) Tools टूल्स
(B) View
(C) Fileफाइल
(D) Insert
ANS--B
25-इनमें से कौन लिब्रे
ऑफिस राइटर के स्टेटस बार में उपस्थित नहीं होता है
(A) Name of Computer
(B) Page Number
(C) Character कैरेक्टर
(D) None of the
above
ANS-- A
26-लिब्रे ऑफिस कैल्क में
यदि फार्मूला एरर हो जाता है तो कौन सा चिन्ह दिखता है
(A) @ ऐट द रेट
(B) # हैश
(C) $ डालर
(D) & ऐण्ड
ANS-- B
27-किसी टेक्स्ट या अक्षर
के ऊपर दी गई लाइन क्या होती है
(A) Below line
(B) Over line ओवर लाइन
(C) Up line
(D) Upper line अपर लाइन
ANS-- B
28-स्लाइड शो में किस
प्रभाव को दिखाने के लिए Alt+Page Down का उपयोग करते हैं
(A) Play next effect अगले प्रभाव को चलाने के लिए
(B) Go to next slide without playing effects बिना प्रभाव चलाए अगले
स्लाइड में जाना
(C) Show previous slide पिछली स्लाइड दिखाना
(D) Jump to first
slide in slide show स्लाइड शो में पहली स्लाइड पर जाना
ANS-- B
29-सामान्य
रूप से किसी ईमेल में सिग्नेचर कहाँ पर दिखाई देते हैं
(A) At the end अंत में
(B) In beginningशुरू में
(C) In middle बीच में
(D) None of the above इनमें से कोई नहीं
ANS-- A
30-लिब्रे
ऑफिस इनमें से किस प्लेटफार्म पर काम करता है
(A) Windows
(B) Linux लीनक्स
(C) Mac मैक
(D) All of the above सभी
ANS-- D
31-एक
प्रकार का वीआर वातावरण (VR environment) जिसमें विषयों को वास्तविक परिवेश से दृष्टिगत रूप
से(visually) अलग किया जाता है
(A) Immersive इमर्सिव
(B) Semi immersive सेमी-इमर्सिव
(C) Non immersive नॉन-इमर्सिव
(D) Augmented संवर्धित
ANS-- A
32-इनमें से कौन एक डिजिटल
भुगतान ट्रान्सफर का तरीका नहीं है
(A) UPI
(B) NFET नेफ्ट
(C) RTGS आरटीजीएस
D) IMPS आईएमपीएस
ANS-- C
33-इनमें से एक सही वेब
ब्राउजर का नाम चुनें
(A) Google
(B) Yahoo याहू
(C) Gmailजीमेल
(D) Operaओपेरा
ANS-- D
34-लिब्रे ऑफिस में एंटी एलियासिंग सेटिंग (anti-aliasing settings) को बदलने के लिए वर्तमान डाक्यूमेंट के व्यू को रिस्टोर या रिफ्रेश करने के
लिए किस शार्टकट कुंजी का प्रयोग करते है
(A)
Shift+Ctrl+Rकन्ट्रोल+शिफ्ट+आर
(B) Shift+Ctrl+X
(C)
Shift+Ctrl+S कन्ट्रोल+शिफ्ट+एस
(D) Shift+Rशिफ्ट+आर
ANS-- A
35-लिब्रे ऑफिस कैल्क में कम से कम कितना जूम हो सकता है
(A) 5% (5प्रतिशत)
(B) 20% (20प्रतिशत)
(C) 15% (15प्रतिशत)
(D) 25% (25प्रतिशत)
ANS-- B
36-लिब्रे ऑफिस राइटर में बुलेट लिस्ट जोडने के लिए
इनमें से किस कुंजी का प्रयोग करते हैं
(A) Ctrl+ F12
(B) Ctrl+Shift+ F12कन्ट्रोल+शिफ्ट+एफ12
(C) F12
(D) Shift+F12शिफ्ट+एफ12
ANS-- D
37-कैल्क स्प्रेडशीट को
सेव करनेका फाइल एक्सटेशन क्या होता है
(A) .ods डॉट ओडीएस
(B) .odl डॉट ओडीएल
(C) .xlx
(D) .odc डॉट ओडीसी
ANS-- A
38-यदि किसी कम्पयूटर में
------------ नहीं है तो वह बूट नहीं कर सकता
(A) Compiler कम्पाइलर
(C) Assembler असेम्बलर
(D) Operating system
39-एस. एम. टी. पी. SMTP का पूर्ण रूप क्या है
(A) Simple Mail Terminal Protocol सिम्पल मेल टर्मिनल प्रोटोकॉल
(B) Simple Mail Transfer Protocol
(C) Simple Mail Transport Protocol सिम्पल मेल ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल
(D) None of the above
ANS-- C
40-इनमें से सही
इन्स्टैन्ट मैसेजिंग ऐप चुनो
(A) Twitter
(B) LinkedIn लिंक्डिइल
(C) Telegram
(D) Instagram इन्स्टाग्राम
ANS-- C
41-लिब्रे ऑफिस राइटर में
निम्न में से कौन सा डिफाल्ट रूप में फॉन्ट का आकार है
(A) 8 eight
(B) 10
(C) 14
(D) 12 twelve
42-एम.ए.एन. MAN किस रूप में जाना जाता
है
(A) Metropolitan All Network मेट्रोपोलिटन ऑल नेटवर्क
(B) Metropolitan Area Networking
(C) Metro Area Network मेट्रो एरिया नेटवर्क
(D) Metropolitan Area Network
43-कम्प्यूटर का सीपीयू
इनमें से किन घटकों से बना होता है
(A) Control Unit and ALU कन्ट्रोल यूनिट और एएलयू
(B) Operating System and Application
(C) ROM and Main Memory रोम एवं मेन मेमोरी
(D) Hard Disk and Floppy Drive हार्ड डिस्क और फ्लापी ड्राइव
ANS-- A
44-लिब्रे ऑफिस राइटर में
किसी फाइल का डिफाल्ट नेम क्या होता है
(A) Odt file
(B) Untitled 1
(C) New file
(D) None of the
above
45-किसी प्रेजेन्टेशन में
आप पहली स्लाइड को किन नाम से जानते हैं
(A) Home Slide
(B) Main Slide मुख्य स्लाइड
(C) Title Slide
(D) None
46-इनमें से कौन सा बिकल्प
सर्च इंजनों की श्रेणी में नहीं गिना जाता
(A) Microsoft Bing
(B) Yahoo याहू
(C) Wikipedia विकीपीडिया
(D) Google
47-आईपी एड्रेस IP Address का पूर्ण रूप इनमें से
कौन सा बिकल्प हो सकता है
(A) Internet Protocol address
(B) Internet Provider address इन्टरनेट प्रोवाइडर एड्रेस
(C) Intranet Protocol address
(D) None of the
mentioned
48-ओटीपी इसलिए सुरक्षित
होता है,क्योंकि-
(A) यह प्रत्येक एक्सेस के लिए अलग-अलग होता है
(B) यह साझा(शेयर) नही किया जा सकता
(C) तैयार
करना आसान होता है
(D) इनमें
से कोई नहीं
49-लिब्रे ऑफिस में पेस्ट
स्पेशल डॉयलाग के लिए शार्टकट कुंजी क्या है
(A) Ctrl+Shift+A कन्ट्रोल+शिफ्ट+ए
(B) Ctrl+Shift+X
(C) Ctrl+Shift+V कन्ट्रोल+शिफ्ट+वी
(D) Ctrl+V
50-यदि किसी के द्वारा
भेजी गई ईमेल भेजने वाले के सेन्ट बॉक्स में नहीं है और न ही रिसीवर के इनबॉक्स
में है तो वह कहां हो सकती है
(A) In Draft ड्रॉफ्ट में
(B) In Sent-box
(C) In Outbox आउटबाक्स में
(D) None of the above
51-लिब्रे ऑफिस में
फॉर्मेट सेल के डायलॉग को खोलने के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता है
(A) Ctrl+L
(B) Ctrl+Shift +1 कन्ट्रोल+शिफ्ट+वन
(C) Ctrl+t
(D) Ctrl+1
52-लिब्रे ऑफिस में
प्रिन्ट डायलॉग बाक्स खोलने की शार्टकट कुंजी क्या है
(A) Ctrl+G कन्ट्रोल+जी
(B) Ctrl+A
(C) Ctrl+Pकन्ट्रोल+पी
(D) Ctrl+D
53-किसी एक स्लाइड में
ज्यादा से ज्यादा कितने व्यू (दृश्य) जोडे जा सकते हैं
(A) 3 three
(B) 2 two
(C) 5 five
(D) 10 ten
54-आईएसपी एक--------है
(A) Internet Service Provider इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(B) Internet Service Predictor
(C) Internet Source Provider इन्टरनेट सोर्स प्रोवाइडर
(D) Internet Source Predictor
55-इनमें से कौन सा एक
नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं हो सकता है
(A) Bus Topology
(B) Ring Topology रिंग टोपोलॉजी
(C) PC to PC Topology
(D) Star Topology स्टार टोपोलॉजी
56-इनमें से कौन सा क्लाउड
परिनियोजन मॉडल cloud deployment models है
(A) Public Cloud
(B) Private Cloud प्राइवेट क्लाउड
(C) Hybrid Cloud हाइब्रिड क्लाउड
(D) All of the
above
57-इनमें से किस कुंजी का
उपयोग लिब्रे ऑफिस राइटर में बिना पैराग्राफ परिवर्तन के लाइन ब्रेक के लिए किया
जाता है
(A) Shift+Enter
(B) Ctrl+L कन्ट्रोल+एल
(C) Ctrl+Enter
(D) Ctrl+O कन्ट्रोल+ओ
58-लिब्रे ऑफिस कैल्क में
कुल कितने चार्ट हैं
(A) 8 eight
(B) 12 twelve
(C) 14
(D) 10
59-स्पेलिंग चेक करने के
लिए इनमें से किस फंक्शन कुंजी का प्रयोग करते हैं
(A) F1
(B) F3
(C) F7 एफ सेवेन
(D) F8
60-लिब्रे ऑफिस राइटर में
कुल कितने मीनू होते हैं
(A) 11
(B) 13 thirteen
(C) 8
(D) 10 ten
61-ऑनलाइन इंटरनेट बेंकिंग
में तुरंत मनी ट्रांसफर करने के लिए किस पेमेन्ट विधि का प्रयोग करते है
(A) RTGS आरटीजीएस
(B) UPI
(C) NEFT
(D) IMPSआईएमपीएस
62-इन बिकल्पों में से कौन
सा एक्सटेंशन लिब्रे ऑफिस से संबंधित नहीं है
(A) .odt
(B) .ods डॉट ओडीएस
(C) .odp
(D) .rtf डॉट आरटीएफ
63-इनमें से कम्प्यूटर
नेटवर्क के सही प्रकार को बताइए
(A) LANलैन
(B) MAN
(C) WANवैन
(D) All the
mentioned
64-यूआरएल का पूर्ण रूप
इनमें से कौन सा सही हो सकता है
(A) Uniform Roll Locator
(B) Uniform Resource Locator
(C) Uniform Resource Locationयूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
(D) Uniform
Resource Loader
65- =round (175,-2) की वैल्यू क्या है
(A) 200
(B) 100 one
hundred
(C) 0
(D) None of this
66-लिब्रे ऑफिस में रंग
निर्दिष्ट(specify) करने के लिए किन दो विकल्पों का उपयोग करते हैं
(A) RGB, CMYL
(B) RGB, CMYK आरजाबी, सीएमवाईके
(C) RGB, RMYK
(D) None of this
67-लिब्रे ऑफिस कैल्क में से सेल को हटाने की शार्टकट कुंजी
-------है
(A) Ctrl + C
(B) Ctrl + +
कन्ट्रोल प्लस प्लस
(C) Delete
(D) Ctrl + - कन्ट्रोल प्लस माइनस
68-लिब्रे ऑफिस राइटर में सही प्रकार के पेज ओरिएन्टेशन का इन
बिकल्पों में से चयन करें
(A) Portrait
(B) Slide
(C)
Landscapeलैण्डस्केप
(D) Both Portrait and Landscape
69-इनमें से कौन लिब्रे ऑफिस सूट का एक घटक नहीं होता है
(A) Base बेस
(B) Writer
(C) Impress इम्प्रेस
(D) Explorer
70-इनमें से कौन बिग डाटा टेक्नालॉजी नहीं है
(A) Apache Hadoop अपाचे हैडूप
(B) Apache Spark अपाचे स्पार्क
(C) Apache
Kafka
(D) Apache Pytorch
ANS-- D
71-लिब्रे ऑफिस में मैक्रो
को एडिट (सम्पादित) करने के लिए इनमें से किस बिकल्प का प्रयोग करते हैं
(A) Save original Basic code
(B) Executable code
(C) Load Basic code
(D) None of this
72- हेडिंग-1 का उपयोग करने
के लिए कौन सी शार्टकट कुंजी का प्रयोग करना चाहिए
(A) Ctrl + 4
(B) Ctrl + 2 (कन्ट्रोल+दो)
(C) Ctrl + 3
(D) Ctrl + 1 (कन्ट्रोल+एक)
73-लिब्रे ऑफिस में कम से
कम और ज्यादा से ज्यादा डिफॉल्ट फॉन्ट का आकार क्या होता है
(A) 9, 96
(B) 6, 69
(C) 7, 72
(D) 11, 96
74-इन में से किसको लिब्रे
ऑफिस में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर के रूप में यूज करते हैं
(A) Math
(B) Calc कैल्क
(C) Writer राइटर
(D) Customized software
ANS-- B
75-लिब्रे ऑफिस कैल्क में
सबसे सामान्य परिसीमन (most common limitation) क्या है
(A) Error-checking एरर चेकिंग
(B) The trap of fixed values निश्चित वैल्यू का ट्रैप
(C) Lack of documentation दस्तावेजीकरण की कमी
(D) Operators in
formulas फार्मुलों में ऑपरेटर्स
76-इन चार बिकल्पों में से
किसे एक इनपुट डिवाइस के रूप में नहीं जाना जाता
(A) Touch Pad टचपैड
(B) Mouse
(C) Monitor मानीटर
(D) Scanner
77-लिब्रे ऑफिस राइटर में
टेम्प्लेट को मैनेज (व्यवस्थित) करने के लिए कौन सी कुंजी उपयोग में लायी जाती है।
(A) Ctrl+N
(B) Ctrl+Shift+N कन्ट्रोल+शिफ्ट+एन
(C) Shift+O
(D) Ctrl+Shift+O
78-ब्लॉकचेन इनमें से
किसका एक प्रकार है
(A) A type of cryptocurrency क्रिप्टोकरेन्सी का एक प्रकार
(B) A distributed ledger on a peer to peer network पीयर टू पीयर नेटवर्क पर एकवितरित लेजर
(C) A centralized ledger एक केन्द्रीकृत लेजर
(D) A Currency मुद्रा का एक प्रकार
79-आर. ए. एम.(R.A.M.) का पूर्ण रूप क्या
होता है
(A) Read Access Memory रीड एक्सेस मेमेरी
(B) Random Access Memory
(C) Red Access Memory रेड एक्सेस मेमोरी
(D) None of the above
80-क्यूआर कोड (QR CODE) का मतलब क्या होता है
(A) Quick Response Code क्विक रिस्पांस कोड
(B) Quick Rolling Code
(C) Quite Response Code क्वाइट रिस्पांस कोड
(D) None of the above
81-इनमें से कौन लिब्रे
ऑफिस इम्प्रेस का फाइल एक्सटेंशन है
(A) .ott डॉट ओटीटी
(B) .odt
(C) .ods
(D) .odp डॉट ओडीपी
82-कौन सा एरर कोड सूत्र
से अविद्यमान बराबर चिन्ह को इंगित करता है
(A) 511
(B) 508
(C) 510
(D) 509
ANS-- D
83-लिब्रे ऑफिस के
अंदर प्रिन्ट प्रिव्यू ओपन करने के लिए किस बटन का प्रयोग करते हैं
(A)
Ctrl+Shift+S (कन्ट्रोल+शिफ्ट+एस)
(B)
Ctrl+Shift+O (कन्ट्रोल+शिफ्ट+ओ)
(C)
Ctrl+Shift+T (कन्ट्रोल+शिफ्ट+टी)
(D)
Ctrl+Shift+X(कन्ट्रोल+शिफ्ट+एक्स)
ANS-- B
84-लिब्रे ऑफिस राइटर
में फुटनोट कहाँ पाया जाता है
(A) Header of Page पेज के हेडर में
(B) Top of page पेज के शीर्ष में
(C) Middle
of Page पृष्ठ
के बीच में
(D) Bottom
of Page पृष्ठ के नीचे
ANS-- D
85- विन्डोज ऑपरेटिंग
सिस्टम में किसी वेबपेज को छापने(प्रिन्ट) करने के लिए किस शार्टकट बटन का प्रयोग
करते हैं
(A) Command+P
(B) Ctrl+P
(C) Caps+P
(D) None of
the above
ANS-- B
86-यदि आपको लिब्रे
ऑफिस राइटर में किसी कार्य को रिडू करना है तो आप किस कुंजी (बटन) का उपयोग करते
हैं
(A) Ctrl+Y कन्ट्रोल+वाई
(B) Ctrl+Z
(C) Ctrl+X कन्ट्रोल+एक्स
(D) Ctrl+ V
ANS-- A
87-डिजिलॉकर के लिए
इनमें से कौन सा कथन या विकल्प सही है
I ये भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित
डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत एक डिजिटल लॉकर सिस्टम होता है
II आप चाहे किसी भी जगह पर हों ये आपको
आपके डिजिटल दस्तावेजों (ई-दस्तावेजों) तक पहुँचने की अनुमति देता है
(A) I only केवल पहला
(B) II only केवल दूसरा
(C) Both I
and II 1 और 2 दोनो
(D) Neither
I nor II न तो 1 न ही
2
ANS-- C
88-लिब्रे ऑफिस कैल्क
में कोई फंक्शन इनमें से किससे शुरू होता है
(A) Alphabet
(B) =
(C) Number
(D) %
ANS-- B
89-वेब एड्रेस को
इनमें से किसके रूप में जाना जाता है
(A) ULR
(B) UPR
(C) URI
(D) URL
ANS-- D
90-लिब्रे ऑफिस राइटर
में किसी पेज का ओरिएन्टेशन निम्न में से किस रूप में पाया जाता है
(A) Portrait पोर्ट्रेट
(B) Slide
(C) Landscape लैण्डस्केप
(D) Both
Portrait & Landscape
ANS-- D
91-इनमें से किस
निर्देशिका (डाइरेक्टरीज) में कॉन्फीगरेशन फाइलें पायी जाती हैं
(A) /bin/
(B) /root/
(C) /dev/
(D) /etc/
ANS-- D
92-लिब्रे ऑफिस में
स्टाइल और फार्मेटिंग के लिए शार्टकट बटन कौन सी होती है
(A) F11
(B) F6
(C) F12
(D) F9
ANS-- A
93-लिब्रे ऑफिस में
हेडर जोडने के लिए कौन सा विकल्प सही है
(A) Format – header
(B) Edit – header
(C) View –
header
(D) Insert –
header
ANS-- D
94-कितनी
स्प्रेडशीट्स डिफाल्ट रूप में नया कैल्क (calc) बनाती है
(A) 3 तीन
(B) 4 चार
(C) 1 एक
(D) 2 दो
ANS-- A
95-ए.ई.पी.एस.(AEPS) का फुल फॉर्म इनमें से कौन सा सही
है
(A) Aadhaar Enabled Payment Source
(B) Aadhaar Enrolled Payment System
(C) Aadhaar Enabled Payment System
(D) None of
the above
ANS-- C
96-जीमेल
के माध्यम से ईमेल भेजने के लिए अधिकतम कितने एमबी साइज का अटैचमैन्ट जोड सकतेहैं
(A) 25 MB
(B) 25 TB
(C) 25 GB
(D) 25 KB
ANS-- A
97-यदि
आप कीबोर्ड से किसी फाइल का नाम बदलना चाहते हो तो किस फंक्शन कुंजी (बटन) का
प्रयोग करते हैं
(A) F1 एफ1
(B) F2 एफ2
(C) F3 एफ3
(D) F4 एफ4
ANS-- B
98-लिब्रे ऑफिस में थिसॉरस (Thesaurus) का ऑप्शन किस मीनू
में मिलता है
(A) Format फार्मैट
(B) Tools
(C) View
(D) None
ANS-- B
99-इनमें से कौन सा एक विकल्प एक कर्नेल नहीं कहा जा
सकता है
(A) Monolithic kernel मोनोलिथक कर्नेल
(B) Hybrid kernel
(C) Scott kernel स्काट कर्नेल
(D) Micro kernel
ANS-- C
100-लिब्रे ऑफिस राइटर में ज्यादा से ज्यादा कितने
प्रतिशत तक किसी फाइल को जूम करना संभव होता है।
(A) 100%
(B) 600%
(C) 400%
(D) 800%
ANS-- B
इन्हें भी पढें-
ओ लेवल पेपर 2 एम2आर5 वेब डिजाइनिंग मॉक टेस्ट
Social Plugin