रेलवे ग्रुप डी (आरआरबी ग्रुप डी) नयी भर्ती 2023 खबर | Railway Group D Upcoming New Vacancy in 2023
भारत सरकार का रेलवे मंत्रालय ऐसा विभाग है जो सरकारी विभागों में सबसे ज्यादा नौकरियां देने का रिकार्ड बनाए हुए है। जिसमें से रेलवे की ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्तियां बहुत पॉपुलर हैं। ज्याादातर स्टुडेन्ट्स रेलवे में नौकरी पाने के लिए जी जान से मेहनत करते हैं।
रेलवे ने 2018 में ग्रुप डी की 60000 से ज्यादा नौकरियां दे चुका है। उसके बाद 2019 में 1 लाख से ज्यादा ग्रुप डी के पद निकाले गए, इसके साथ-साथ ग्रुप सी के भी पदों की भर्तियां निकाली गयीं थीं। जिनमें टीसी, क्लर्क, टाइपिस्ट आदि पद शामिल थे। लेकिन इन सभी पदों का फाइनल रिजल्ट अभी भी लटका हुआ है। रेलवे के द्वारा बार- बार अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से एवं अन्य मीडिया माध्यम से यह आश्वासन दिया जाता रहता है कि ये भर्तियां जल्द पूरी की जाएंगी ।
कब आएंगी रेलवे मेें नयी भर्तियां
मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये खबर फैल रही है कि रेलवे में अभी भी लगभग 3 लाख पद खाली हैं और सरकार उन पदों को 2024 के लोक सभा के चुनाव से पहले निकालकर अपना वोट बैंक बढाने की कोशिस जरूर करेगी। इसलिए ये मौका उनके लिए बहुत ही शानदार है जो लम्बे वक्त से रेलवे भर्ती के इंतजार में सपने संजोए बैठे हैं।
किन-किन पदों पर निकलेंगी रेलवे में भर्तियां
इन पदों में आरपीएफ कांन्स्टेबल एवं एसआई के पद, ग्रुप डी के पद, ग्रुप सी के पद, टेक्नीशियन व असिस्टेन्ट लोको पायलट के पद एवं पैरामेडिकल के पद शामिल हैं।जिनमें से सबसे ज्यादा लगभग 1 लाख से ज्यादा पद ग्रुप डी के हैं।
इन पदों के लिए योग्यता क्या होगी
- टीसी (Railway Ticket Collector 2023), क्लर्क (Clerk) एवं टाइपिस्ट (Typist) के लिए इण्टर पास (12 वी पास) के साथ अंग्रेजी और हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
- एएलपी (ALP-Assistant Loco Pilot 2023) और टेक्नीशियन (RRB Technician 2023) के लिए क्रमशः आईटीआई पास एवं इण्टर पास होना चाहिए।
- पैरामेडिकल (Railway Paramedical Post 2023) के लिए पद के हिसाब से एमबीबीएस , फार्मेसी, नर्सिग, एलटी आदि डिग्री, डिप्लोमा होना चाहिए।
कहा ये जाता है कि यदि कोई अभ्यर्थी वास्तव में पढाई में रुचि रखने वाला है और कम से कम 3 से 4 घंटे भी मन लगाकर पढाई करता है और शारिरिक दक्षता परीक्षा के सभी मापदंडों को पूरा करता है तो उसका रेलवे ग्रुप डी के पद में सिलेक्शन एकदम पक्का रहता है।
Social Plugin