Type Here to Get Search Results !

SSC GD Result 2023 : एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) के रिजल्ट की तारीख घोषित, जानिए पूरी खबर

 एसएससी जीडी एग्जाम रिजल्ट डेट 2023 खबर | SSC CONSTABLE (GD) BHARTI EXAM RESULT 2023

एसएससी (SSC- Staff Selection Commission Bharti 2023)  केन्द्र सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में भर्तियां कराने वाला एक उच्चस्तरीय आयोग है। जो हर वर्ष कई विभागों के हजारों पदों पर भर्तियां निकालता है। पिछले वर्ष एसएससी ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न सशस्त्र बलों में कान्स्टेबल (जीडी) के पदों पर भर्तियां निकाला था। इन सशस्त्र बलों में सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स , एऩआईए, एसएसएफ आदि केन्द्रीय पुलिस बलों के पद थे। 

एसएससी जीडी एग्जाम रिजल्ट डेट 2023 खबर | SSC CONSTABLE (GD) BHARTI EXAM RESULT 2023


कब हुई थी एसएससी जीडी भर्ती की परीक्षा 

इन सभी पदों के लिए परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक करायी गयी थी। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। कुछ अभ्यर्थी तो इस आशा में बैठे हैं कि जब उनका रिजल्ट आएगा तब वो दौड की तैयारी करेंगे। लेकिन ये उनकी सबसे बडी भूल होती है। जिन अभ्यर्थिओं के 75 से ज्यादा नंबर ऑन्सर की से बन रहे हैं उन्हे अपनी दौड अब शुरु ही कर देनी चाहिए।

कब आएगा इस भर्ती का रिजल्ट  | When will SSC GD result be declared?

मीडिया खबरों की मानें तो इस भर्ती का परिणाम अप्रैल माह में आ सकता है। बाकी आयोग की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है कि उसे कब रिजल्ट घोषित करना चाहिए।

कब हो सकती है दौड

रिजल्ट आने के तुरन्त बाद ही (लगभग 15-25 दिनों में) एसएससी दौड के लिए बुलाने लगता है। भले हीं मई-जून की कडी धूप क्यों न हो, ऐसा पहले कई बार देखा जा चुका है। इन पदों के लिए 5 किलोमीटर 24 मिनट के अंदर दौडाया जाता है।  तो यदि आप इस भरोसे बैठे हो कि रिजल्ट आने दो फिर देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप इस भर्ती को लेकर सीरियस नहीं हैं।

एसएससी जीडी के फिजिकल टेस्ट में क्या रिक्वायरमेंट होती है

दौड- पुरुषों को 5 किलोमीटर ज्यादा से ज्यादा 24 मिनट में

        महिलाओं को 1600 मीटर 8 मिनट 30 सेकण्ड से ज्यादा नहीं

लम्बाई- पुरुषों की कम से  कम 170 सेमी.(एसटी कैन्डीडेट्स के लिए 162.5 सेमी)

             महिलाओं की कम से कम 157 सेमी (एससी वर्ग के लिए 150सेमी.)

सीना-  पुरुषों के लिए कम से कम  80 सेमीं (फुलाने पर कम से कम 5 सेमी. फुलाव आवश्यक होता है)

           एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 76 सेमी सीना होना चाहिए और कम से कम 5 सेमी फुलाव जरूरी है।

नोट- महिला अभ्यर्थिओं केलिए सीना मापने की प्रक्रिया नहीं होती है।

वजन--  पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थियों का वजन मापा जाता है जो कि लम्बाई के आधार पर मापते हैं।

इन पदों की ज्वाइनिंग कब होगी-

यदि इनका फिजकल मई- जून में कराया जाता है तो उसके एक से दो माह बाद मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा और फिर मेडिकल मे पास होने वाले  कैन्डीडेट्स को फाइनल मेरिट लिस्ट में घोषित किया जाएगा। जो मेडिकल एग्जाम के दो से तीन में जारी होती है। फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद 3 से 4 महीने में ज्वाइनिंग लेटर अभ्यर्थियों के घर पर पहुंचने शुरू हो जाते हैं। ज्वाइनिंग लेटर जारी होने के 30 दिन के अंदर चयनित कैन्डीडेट को ज्वाइन करना पडता हैं। डेट ओवर होने के बाद यदि कोई अभ्यर्थी ज्वाइन करने जाता है तो उसका चयन निरस्त माना जाता है।

जीडी के पद की सेलरी और प्रमोशन 2023 | SSC GD SALARY and Promotion in 2023

जीडी सिपाही का पद होता है और इस पद के लिए न्यूनतम सेलरी 20200-2000 ग्रेड पे की होतीहै। कुल मिलाकर यदि मूल वेतन और सभी भत्ते यदि जोडे जाएं तो आज के समय में ज्वाइनिंग के टाइम से 32000 के आस पास सेलरी मिलती है। धीरे- धीरे हर साल इन्क्रीमेंट होता है और हर साल 2 से 3 हजार रूपए सेलरी में बढते रहते हैं।

15-20 साल तक सर्विस करने के बाद यदि विभाग को ये लगता है कि इस व्यक्ति ने देश सेवा के लिए कुछ उत्कृष्ट किया है तो उसका प्रमोशन हेड कान्स्टेबल के पद पर हो जाता है। यदि और अच्छा कार्य प्रमाणित होता है तो एएसआई के पद तक भी इसका प्रमोशन होता  है।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई न्यूज पसंद आई हो तो प्लीज आप हमें गूगल न्यूज और टेलीग्राम पर फालो जरूर करें। गूगल न्यूज और टेलीग्राम के लिंक नीचे दिये गये है।

Top Post Ad

×