Type Here to Get Search Results !

UP Board New Syllabus for 2023-24 Session- यूपी बोर्ड ने 30 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम को फिर से किया लागू, अब पढना पडेगा पूरा पाठ्यक्रम

यूपी बोर्ड के नए सत्र 2023-24 से हाईस्कूल और इण्टर के छात्रों को पढाया जाएगा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम | 100 Percent Syllabus has been Issued by UPMSP (UP Board) in New Session 2023-24

 कोविड-19 के दौरान उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के कोर्स में से 30 प्रतिशत का कोर्स कम करके परीक्षा देने की सहूलियत दी थी। जिससे कोविड के दौरान हुए पढाई के नुकसान से विद्यार्थियों को कुछ राहत मिल सके। लेकिन अब जब कोविड के हालात सामान्य हो चुके हैं तो सरकार ने फिर से उत्तर प्रदेश के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के 30 प्रतिशत कम हुए कोर्स को वापस से लागू करते हुए 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम को नए सत्र 2023-24 से पढाए जाने का आदेश जारी कर दिया है और इसी 100 प्रतिशत के पूरे पाठ्यक्रम के अनुसार ही वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में प्रश्न भी पूँछे जाएंगे।

यूपी बोर्ड के नए सत्र 2023-24 से हाईस्कूल और इण्टर के छात्रों को पढाया जाएगा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम | 100 Percent Syllabus has been Issued by UPMSP (UP Board) in New Session 2023-24


अगली बोर्ड परीक्षा यानि 2024 की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी आसान

पिछले तीन चार सालों से 30 प्रतिशत कम पाठ्यक्रम होने से  विद्यार्थियों के ऊपर पढाई का बोझ बहुत कम था लेकिन अब वो समय समय समाप्त होने वाला है। अब बिद्यार्थियों को दोगुनी मेहनत के साथ बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करनी होगी अगर उन्हे अंको अंको से उत्तीर्ण होना है तो। अभी तक 30 प्रतिशत कटे हुए कोर्स में बहुत सारे कठिन चैप्टर्स शामिल थे जिससे बच्चों को बहुत ही सहूलियत थी।

2023 के नए सत्र से ही पढना होगा पूरा पाठ्यक्रम

यूपी बोर्ड के बिद्यार्थियों को जुलाई 2023 के नए सत्र से बोर्ड द्वारा जारी सिलैबस के आधार पर पूरा कोर्स पढना पडेगा। उनके विद्यालय द्वारा इस बारे में जानकारी जल्द ही मिल जाएगी। बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी इसकी जानकारी जल्द ही देखने को मिलेगी।

Top Post Ad

×