उत्तर प्रदेश में 2023 में सरकार की बिजली बिल माफ करने की योजना | UP Bijli Bill Mafi Yojana 2023
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही कोई चुनाव आते हैं तो सरकार जनता को खुश करने के लिए कोई न कोई स्कीम लाती रहती है। उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव आने वाले है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार ये चुनाव 2023 के मई माह में सम्पन्न हो सकते हैं। इसलिए सरकार भी चुनावी मोड में आने वाली है।
जब यूपी में विधान सभा चुनाव हुए थे तब उत्तर प्रदेश सरकार ने उन सभी किसानों के बिजली बिल माफ करने को कहा था जिनके पास खुद के नलकूप थे और अपनी बात पर कायम रहते हुए सरकार ने 2022-2023 के बित्तीय वर्ष में व्यक्तिगत नलकूप रखने वाले किसानों के पचास प्रतिशत तक के बिजली बिल माफ किए थे।
इस बार के निकाय चुनाव में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने ये घोषणा किया है कि सरकार फिर से व्यक्तिगत नलकूप रखने वाले किसानों के बिजली बिल माफ करने वाली है। अगर ऐसा होता है तो यह योगी सरकार के दूसरे शासनकाल में दूसरी बार होगा जब किसानों का बिजली बिल माफ होगा। बिजली बिल माफ होने पर किसानों को आर्थिक रूप से काफी राहत मिलने वाली है। यूपी के लगभग सभी किसान योगी सरकार की नीतियों से सन्तुष्ट हैं।
अगर आप भी एक किसान हैं और आपके पास खुद का नलकूप है तो आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है। आपके नलकूप का भी बिजली बिल माफ हो सकता है। बिजली बिल माफी की और अधिक जानकारी के लिए कि बिल कैसे माफ होगा, इसकी जानकारी आपको आपके नजदीकी बिजली बिभाग या पावर हाउस से मिलेगी। आप वहां जाकर इसकी प्रक्रिया के बारे में जान सकेंगे। आप बिजली बिभाग की ऑफिसियल वेबसाइट www.upenergy.in पर जाकर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
Social Plugin