Type Here to Get Search Results !

UP TET 2023 : यूपी टेट 2023 का नया विज्ञापन कब जारी होगा और उसके फार्म कब भरे जाएंगे, जानिए पूरी खबर

UP TET 2023 NEW NOTIFICATION, ONLINE FORM, EXAM DATE, RESULT DATE | यूपी टेट 2023 नया विज्ञापन , परीक्षा कार्यक्रम, और परिणाम तारीख

UP TET 2023 NEW NOTIFICATION, ONLINE FORM, EXAM DATE, RESULT DATE | यूपी टेट 2023 नया विज्ञापन , परीक्षा कार्यक्रम, और परिणाम तारीख



उत्तर प्रदेश में बीएड और बीटीसी पास युवाओं को यूपीटेट के 2023 के नये विज्ञापन का बेसब्री से इन्जार है। लेकिन अभी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है क्योकि अभी हाल ही में पीएनपी के दायरे से यूपीटेट और सुपरटेट को हटा दिया गया है और सरकार द्वारा एक नए शिक्षा आयोग का गठन किय़ा गया है। आयोग का गठन पूरा हो जाने के बावजूद भी अभी तक टेट या नई शिक्षक भर्ती से सम्बन्धित कोई भी खबर नहीं है।

कहा ये जा रहा है कि अभी हाल ही में जिस शिक्षा आयोग का गठन हुआ है वो प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के शिक्षकों की भर्तियां करेगा और इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग अपने कर्मचारियों और अधिकारियों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति करने में लगा है क्योंकि यदि आयोग कोई भर्ती निकालता है तो उस भर्ती के जल्द से जल्द पूरा होने में कोई बाधा न पहुँचे। सरकार भी अब 2024 के लोकसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग को जल्द ही अपनी सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

टेट का नया नॉटिफिकेशन 2023 में कब आ सकताहैं-

मीडिया सूत्रों की मानें तो यूपी टेट 2023 के लिए नया नॉटिफिकेशन जुलाई या अगस्त माह में जारी हो सकता है। यदि इसका विज्ञापन जुलाई-अगस्त तक आया तो 3 से 4 माह के अंदर इसका फाइनल रिजल्ट भी आ जाएगा और इसी साल के अन्त तक या जनवरी 2024 के शुरुआत में प्राइमरी सुपरटेट की भर्ती के आने के भी पूरे पूरे चान्सेज हैं। 

अतः जिन अभ्यर्थियों ने बीएड या बीटीसी कर रखा है और यूपीटेट 2023 के नए विज्ञापन की आस लगाए बैठे हैं उन्हे अब अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि यदि आयोग के द्वारा अचानक से विज्ञापन घोषित कर दिया गया तो उनकी तैयारी पूरी रहे और वो अच्छे अंकों के साथ टेट की परीक्षा पास कर सकें।

टेट में अधिक अंकों का महत्व

नई शिक्षा नीति के अऩुसार अब जो अभ्यर्थी प्राइमरी की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनके शैक्षिक गुणांक तो नहीं जुडेंगे लेकिन टेट के अंको और सुपरटेट के अंकों को मिलाकर फाइनल मेरिट बनेगी। लेकिन अभी ये बिल्कुल निश्चित नहीं है निर्णत तो सरकार ही करेगी। आगे देखने वाली बात  ये होगी कि सरकार इस पर निर्णय किस प्रकार से लेती है।

पिछली बार टेट कब हआ था-

पिछली बार 2021 में यूपीटेट के लिए आवेदन लिए गए थे और दिसम्बर 2021 मे इसकी परीक्षाएं भी आयोजित करायी गयी थीं। लेकिन सॉल्वर गैंग के पेपर लीक कराने की बात फैलने पर तत्काल में चलते ही परीक्षा के दौरान ही परीक्षा को रोकने के आदेश सरकार द्वारा देदिए गए थे। बाद में इसकी परीक्षा 23 जनवरी 2022 को सम्पन्न हुई थी और इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया है।

टेट में कम से कम कितने अंक पास होने के लिए जरूरी हैं-

नियमानुसार टेट पास होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 90 अंक(60 प्रतिशत) चाहिए और ओबीसी, एवं एससी,एसटी के लिए न्यूनतम 82 अंक चाहिए होते हैं और इस परीक्षा का पूर्णांक 150 अंकों का होता है।
लेकिन ऩयी शिक्षा नीति के अनुसार यदि आपके अधिक से अधिक नंबर टेट में नहीं आते हैं तो फिर आप प्राथमिक की  नई शिक्षक भर्ती का सपना न ही देखो तो अच्छा है।


Top Post Ad

×