यूपीएसएससी वीडीओ रि-एग्जाम न्यूज 2023, परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी | UPSSSC VILLAGE DEVELOPMENT OFFICER (VDO) RE-EXAM DATE NEWS 2023 IN HINDI
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UTTAR PRADESH SUBORDINATE SERVICES SELECTION COMMISSION) द्वारा वर्ष 2018 के मई माह में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्य़वेक्षक के लगभग 2000 पदों पर भर्तियां निकाली गयी थीँ। जिनके लिए आयोग ने दिसम्बर 2018 में लिखित परीक्षा कराई थी और 7-8 महीने बाद उसका परिणाम जारी करके डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन भी करवा लिया गया था और ज्वाइनिंग की लिस्ट भी जारी हो गयी थी। बस अभ्यर्थियों को केवल ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार था। लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पेपर लीक कराने की वजह से ये भर्ती कोर्ट में चली गयी थी और माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षा को रद्द करते हुए आयोग को फिर से परीक्षा कराने के आदेश दे दिये थे। लेकिन अभी तक आयोग द्वारा इस भर्ती की पुनः परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया था।
इन पदों के लिए ऩिर्धारित योग्यता एवं उम्र सीमा
वीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के इन पदों के लिए आयोग द्वारा एक समान योग्यता ही निर्धारित की गयी थी क्योंकि ये सभी पद एक दूसरे के समकक्ष हैं। इन पदों के लिए किसी अभ्यर्थी को कम से कम इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास होना आवश्यक था और साथ में ट्रिपल सी (CCC) का डिप्लोमा भी होना जरुरी था।
जो अभ्यर्थी फार्म भरने की लास्ट डेट के अन्दर इन योग्यताओं को पूरा करते थे केवल वही अभ्यर्थी ही इन पदों में फार्म भरने के लिए पात्र माने गए थे।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 18 वर्ष से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई थी।
कब होगी वीडीओ की परीक्षा
हाल ही में मीडिया सूत्रों के माध्यम से खबर फैल रही है कि आयोग रुकी हुई भर्तियों की परीक्षा कराने का काम बहुत तेजी के साथ कर रहा है और अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये परीक्षा अगस्त या सितम्बर 2023 तक ही कराने के आसार नजर आ रहे हैं। केवल आयोग के ऑफिसियल नॉटिफिकेशन का इन्तजार है जो कभी भी उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। अतः जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए फार्म को भरा था वे अपनी तैयारी को जारी रखें क्योंकि यदि आयोग अचानक से एग्जाम डेट जारी करता है तो उन्हे तैयारी का बहुत ही कम समय मिलेगा।
परीक्षा में कौन- कौन शामिल होंगे
एक बडी अपडेट ये मिल रही है कि जो अभ्यर्थी इस भर्ती की पूर्व में आयोजित परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे उन्हे भी इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। कुल मिलाकर जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे सभी इस पुनः होने वाली परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
वीडीओ भर्ती 2018 का पीईटी से सम्बन्ध
चूंकि ये भर्ती 2018 में निकाली गयी थी और तब पीईटी के बारे में आयोग की तरफ से कोई खबर नहीं थी इसलिए ये भर्ती परीक्षा पीईटी के दायरे से बाहर है। चाहे कोई अभ्यर्थी जिसने इसके लिए पहले फार्म भरा था चाहे वो पीईटी पास हो या नहो वह इस परीक्षा में बैठने का पूरी तरह से हकदार है। पीईटी के पर्सेन्टाइल सिस्टम का भी इस पर कोई प्रभाव नहीं होगा।
वीडियो भर्ती 2018 के रि-एग्जाम का सिलैबस क्या होगा
जैसा कि इस भर्ती को जब पूर्व में निकाला गया था तभी आयोग द्वारा ऑफिसियल नॉटिफिकेशन के माध्यम से इसके परीक्षा सिलैबस के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई थी। वही सिलैबस जो पहले निर्धारित हुआ था उसी को फिर से रि-एग्जाम में दोहराया जाएगा। वीडीओ भर्ती 2018 का परीभा सिलैबस कुछ इस प्रकार है-
हिन्दी 50 प्रश्न (50अंक)
जनरल नॉलेज 50 प्रश्न (50अंक)
रीजनिंग 50 प्रश्न (50अंक)
कुल मिलाकर 150 अंको की ये परीक्षा होगी और 150 प्रश्न भी निर्धारित होेंगे। इस परीक्षा में 0.5 या 1/2 की माइनस मार्किंग का भी प्राविधान है यदि परीक्षार्थी एक गलत प्रश्न करता है तो उसके दूसरे सही प्रश्न का आधा नंबर काट लिया जाएगा।
Social Plugin