Type Here to Get Search Results !

Indian Economy 100 MCQs Online Test in Hindi 2023 | भारतीय अर्थव्यवस्था के 100 महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट

Indian Economy Online Test| Indian Economy Mock Test in Hindi | भारतीय अर्थव्यवस्था के 100 प्रश्नों का मॉक टेस्ट


Indian Economy Online Test| Indian Economy Mock Test in Hindi | भारतीय अर्थव्यवस्था के 100 प्रश्नों का मॉक टेस्ट

दोस्तो इस मॉक टेस्ट में इकोनॉमिक्स या भारत की अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित अति महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नो की सीरीज दी गई है जो आपको एग्जाम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। हमें आपसे आशा है कि आप हमारे द्वारा फ्री में उपलब्ध इस गुणवत्तापूर्ण कन्टेंट को पसंद करेंगे। यदि आपको ये प्रैक्टिस टेस्ट पसंद आए तो कृपया हमें टेलीग्राम , वाट्सएप एवं फेसबुक के ग्रुप में फॉलो अवश्य करें ताकि आपको नई पोस्टों की ताजा अपडेट सबसे पहले मिलती रहे। धन्यवाद।।

हमारे टेलीग्राम से जुडिए
हमारे वाट्सएप से जुडिए
हमारे फेसबुक से जुडिए


1- भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब से लागू हुआ था

25 अगस्त 1950

13 अप्रैल 1961

2 सितम्बर 1951

2 अक्टूबर 1952



उत्तर-2 अक्टूबर 1952

2-सर्वोदय योजना इनमें से किसके द्वारा प्रारम्भ की गई

जवाहर लाल नेहरू

जय प्रकाश नारायण 

गाँधी जी

राजा राम मोहन राय



उत्तर-जय प्रकाश नारायण 

3-पहली पंचवर्षीय योजना भारत में कब से लागू हुई थी

1 अप्रैल 1950

1 अप्रैल 1951

1 अप्रैल 1961

1 अप्रैल 1949



उत्तर-1 अप्रैल 1951

4-प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य बल किस क्षेत्र पर दिया गया था

कृषि

परिवहन

व्यापार

उद्योग



उत्तर-कृषि

5-राष्ट्रीय विकास परिषद का मुख्य कार्य होता है

योजना आयोग द्वारा तैयार की गई योजना को अन्तिम रूप देना और उसे स्वीकृति देना़

योजना आयोग को सलाह देना

समय-समय पर राष्ट्रीय योजना के संचालन का मूल्यांकन करना

ये सभी



उत्तर- ये सभी

6-राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष इनमें से कौन होता है

वित्त मंत्री

रक्षामंत्री

उपराष्ट्रपति

प्रधानमंत्री



उत्तर-प्रधानमंत्री

7-किस मॉडल पर द्वितीय पंचवर्षीय योजना तैयार की गई थी

एम एन राय

डी आर गाडगिल

पी सी महालनोबिस

मन्ना नारायण



उत्तर-पी सी महालनोबिस

8-द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास में सबसे ज्यादा जोर दिया गया था

कृषि

उद्योग

परिवहन

इनमें से सभी पर



उत्तर-उद्योग

9-इनमें से किस स्टील कारखाने की स्थापना द्वितीय पंचवर्षीय योजना में की गई थी

राउरकेला

भिलाई 

दुर्गापुर

इन सभी का




उत्तर-इन सभी का

10-किस पंचवर्षीय योजना को सबसे ज्यादा असफल योजना किसको माना जाता है

दूसरी

पांचवी

सातवीं

तीसरी



उत्तर-तीसरी

11-योजना अवकाश काल इनमें से किस अवधि को माना जाता है

1966-69

1965-68

1990-92

ये सभी



उत्तर-1966-69

12-किस पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में हरित क्रान्ति आयी

पहली

पांचवी

तीसरी

योजनावकाश काल



उत्तर- योजनावकाश काल

13-किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई

पहली

सातवीं

तीसरी

दसवीं



उत्तर-तीसरी

14-दसवीं पंचवर्षीय योजना की समय इनमें से कौन सा था

1 मई 2002 से 30 अप्रैल 2007

1 जून 2002 से 31 मई 2007

1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2007

1 जनवरी 2002 से 31 दिसम्बर 2006



उत्तर-1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2007

15-रोलिंग प्लान (चक्रीय योजना) की अवधारणा को किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत अपनाया गया था

चौथी

सातवीं

छठीं

पांचवी



उत्तर- छठीं

16-गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना का है-

पांचवी

पहली

नौवीं

चौथी



उत्तर-चौथी

17-आत्मनिर्भरता की प्राप्ति को सबसे पहले किस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धारित किया गया था

पहली

सातवीं

पांचवी

चौथी



उत्तर-चौथी

18-ट्राईसेम (TRYSEM) कार्यक्रम का सम्बन्ध इनमें से किससे है

स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से

स्वरोजगार हेतु शहर के युवकों से

रोजगार के लिए शहर के युवकों से

रोजगार के लिए गांव के युवकों से



उत्तर-स्वरोजगार हेतु ग्रामीण युवकों से

19-इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आता है

उपहार कर 

आय कर

सम्पत्ति कर

ये सभी



उत्तर- ये सभी

20-केन्द्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर इनमें से कौन हैं

आय कर

सीमा शुल्क

निगम कर 

ये सभी कर



उत्तर- ये सभी

21-विक्री कर कौन लगाता है

राज्य सरकार

केन्द्र सरकार

नगर निगम

ये सभी



उत्तर- राज्य सरकार

22-अप्रत्यक्ष कर इनमें से कौन है

तट कर 

सीमा शुल्क

उत्पादन शुल्क

ये सभी



उत्तर- ये सभी

23-इनमें से राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर कौन से हैं

भूराजस्व कर

मनोरंजन कर

पथ कर

ये सभी कर



उत्तर- ये सभी कर

24-वैट (VAT) कौन सा कर है

प्रत्यक्ष

अप्रत्यक्ष

ये दोनो

इनमें से कोई भी नहीं है



उत्तर- अप्रत्यक्ष

25-भारत में वैट(VAT) कब से लागू किया गया था

31 मार्च 2005

1 अप्रैल 2004

31 मार्च 2004

1 अप्रैल 2005



उत्तर- 1 अप्रैल 2005

26-भारत में वैट किस समिति की सिफारिस पर लागू किया गया था

रंगराजन समिति

केलकर समिति

एल के. झा समिति

पार्थ शारथी सोम समिति



उत्तर-एल के. झा समिति

27-इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर की श्रेणी में आता है

तट कर 

विज्ञापन कर

सेवा कर 

निगम कर



उत्तर- निगम कर

28-सीमित देयताओं वाला भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक है-

पंजाब नेशनल बैंक

अवध कामर्शियल बैंक

भारतीय स्टेट बैंक

इम्पीरियल बैंक



उत्तर-अवध कामर्शियल बैंक

29-इनमें से किस तिथि को भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी

1 अप्रैल 1935

1 अप्रैल 1945

26 जनवरी 1950

31 मार्च 1945



उत्तर-1 अप्रैल 1945

30-वर्तमान में राष्ट्रीयकृत बैंको की कुल संख्या कितनी है

20

18

19

17



उत्तर-19

31-करेन्सी प्रेस नोट इनमें से किस स्थान पर अवस्थित है

नासिक 

पटना

होशंगाबाद

हैदराबाद



उत्तर-नासिक

32-स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था

1 जुलाई 1955 ई.

1 अप्रैल 1956 ई.

1 जुलाई 1949 ई.

1 अप्रैल 1955 ई.



उत्तर-1 जुलाई 1955 ई.

33-भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय इनमें से किस शहर में है

कोलकाता

नई दिल्ली

मुम्बई

चेन्नई



उत्तर- मुम्बई

34-प्रथम ग्रामीण बैंक की स्थापना भारत में कब की गई थी

17 मई 1974

2 अक्टूबर 1975

18 नवम्बर 1971

1 अप्रैल 1978



उत्तर-2 अक्टूबर 1975

35-एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की स्थापना कब की गई थी

मार्च 1957

जनवरी 1959

सितम्बर 1956

दिसम्बर 1951



उत्तर-सितम्बर 1956

36-शेयर बाजार पर नियंत्रण इनमें से कौन सी संस्था के द्वारा किया जाता है

सेबी

रिजर्व वैंक

वित्त मंत्रालय

यूटीआई



उत्तर-सेबी

37-मुम्बई स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक है-

निफ्टी

सिमेक्स

डो जोन्स

सेंसेक्स



उत्तर-सेंसेक्स

38-सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) का मुख्यालय इनमें से किस स्थान पर है

नई दिल्ली 

कानपुर

मुम्बई

लखनऊ


उत्तर- लखनऊ

39-नरसिंहम समिति का सम्बन्ध किससे है

राष्ट्रीय आय से

करों के सुधार से

बैंकिंग के सुधार से

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनर्संरचना से



उत्तर-बैंकिंग के सुधार से

40- 'बीयर और बुल' शब्दों का सम्बन्ध किससे है

बैंकिंग के सुधार से

शेयर बाजार से

औद्योगिक सुधार से

लघु उद्योग और कुटीर उद्योग से



उत्तर-शेयर बाजार से

41-आजादी के बाद भारतीय रूपए का अवमूल्यन कितनी बार किया गया

पांच

सात 

तीन

दस



उत्तर- तीन

42-मुद्रा स्फीति में क्या होता है

मुद्रा का मूल्य गिरता है

वस्तुओं के मूल्य बढते हैं

मुद्रा का मूल्य बढता है

मुद्रा का मूल्य गिरता है और वस्तुओं के मूल्य बढते हैं



उत्तर-मुद्रा का मूल्य गिरता है और वस्तुओं के मूल्य बढते हैं

43-मुद्रा स्फीति की माप थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है। इसकेलिए किस वर्ष को आधारवर्ष माना जाता है

1978-79

1981-82

1993-94

1999-2000



उत्तर-1993-94

44-देश के सबसे पुराने एवं सबसे बडे म्यूचूअल फंड UTI का दो अलग-अलग हिस्सों  UTI-1 और  UTI-2 का विभाजन कब से प्रभावी हुआ

1 फरवरी 2003

31 मार्च 2004 

1 मार्च 2001

1 अप्रैल 2005



उत्तर-1 फरवरी 2003

45-SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) की स्थापना 1988 में हुई। इसे वैधानिक दर्जा कब मिला

25 जनवरी 1990

17 मार्च 1989

30 जनवरी 1992

15 अगस्त 1990



उत्तर- 30 जनवरी 1992

46-देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए धन उपलब्ध कराने वाली सबसे बडी संस्था कौन सी है

भूमि विकास बैंक

क्षेत्रीय बैंक

नाबार्ड 

सहकारी बैंक



उत्तर-नाबार्ड 

47-भारत में बैंको का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 को किया गया था इसमें कितने बैंको का राष्ट्रीयकरण हुआ

11

15

14

24



उत्तर-14

48-कौन से प्रदेश में सबसे ज्यादा अनुसूचित जनजातियां निवास करती हैं

झारखण्ड

मध्यप्रदेश

छत्तीसगढ

उडीसा



उत्तर-मध्यप्रदेश

49-भारत के किस राज्य में महिलाओं की साक्षरता बहुत ही कम है

बिहार 

उत्तर प्रदेश

केरल

सिक्किम



उत्तर-बिहार

50-भारत में सबसे ज्यादा गरीबों की संख्या किस राज्य में पायी जाती है

बिहार

मध्य प्रदेश

राजस्थान

उत्तर प्रदेश



उत्तर-उत्तर प्रदेश

51-वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितने प्रतिशत थी

65.8 प्रतिशत

64.8 प्रतिशत

63.2 प्रतिशत

61.5 प्रतिशत



उत्तर-64.8 प्रतिशत

52-मुद्रा अवमूल्यन का मतलब है-

अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से आयात को प्रोत्साहन

विश्व बैंक तथा अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मदद से मुद्रा का मूल्य निर्धारण

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट

इनमें से सभी



उत्तर-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट

53-भारत में आर्थिक सर्वेक्षण सरकारी तौर पर प्रकाशित होता है

वित्त मंत्रालय द्वारा 

योजना आयोग द्वारा

वित्त आयोग द्वारा

रिजर्व बैंक द्वारा



उत्तर-वित्त मंत्रालय द्वारा 

54-एक रूपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर(साइन) होते हैं

रिजर्व बैंक के गवर्नर

वित्तमंत्री

राष्ट्रपति 

वित्त सचिव



उत्तर- वित्त सचिव

55-भारत में पंचवर्षीय योजनाओं का अन्तिम रूप से अनुमोदन किसके द्वारा किया जाता है

संसद

योजना आयोग

राष्ट्रीय विकास परिषद

राष्ट्रपति



उत्तर-राष्ट्रीय विकास परिषद

56-देश का सबसे बडा वाणिज्यिक बैंक(व्यापारिक बैंक) कौन सा होता है

भारतीय स्टेट बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक

आई सी आई सी आई

सिडबी



उत्तर-भारतीय स्टेट बैंक

57-केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बडी मद क्या है

रक्षा व्यय

ब्याज भुगतान

सामाजिक सेवाओं पर व्यय

किसानों को सब्सिडी



उत्तर-ब्याज भुगतान

58-सरकार ने देश में बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए किस संस्था को गठित किया है

सेबी

बीमा विकास निगम

बीमा नियमन एवं प्राधिकरण

ये तीनों का



उत्तर-बीमा नियमन एवं प्राधिकरण

59-भारत में कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है

थोक मूल्य सूचकांक

लोगों का जीवन स्तर

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

राष्ट्रीय आय



उत्तर-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

60-केन्द्र सरकार को राजस्व सबसे शुद्ध रूप से किससे प्राप्त होता है

कृषि से 

चुंगी से

आय कर से 

उत्पाद कर से 



उत्तर-उत्पाद कर से 

61-मानव विकास सूचकांक में इनमें से क्या शामिल किए जाते हैं

जीवन सम्भाव्यता

शिक्षा का स्तर

प्रति व्यक्ति आय

ये सभी



उत्तर-ये सभी

62-किसी वस्तु पर इकोमार्क का चिन्ह दर्शाता है कि-

यह सबसे अच्छी क्वालिटी का है

खराब होने वाला नहीं है

पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है

ये सभी



उत्तर-पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है

63-प्राइवेट सेक्टर(निजी क्षेत्र) में देश में पहला निर्यात प्रोसेसिंग क्षेत्र (EPZ) कहाँ स्थापित किया गया था

कांडला 

सूरत

चेन्नई 

मुम्बई



उत्तर-सूरत

64-भारत में सबसे पहले मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला राज्य -

केरल

महाराष्ट्र

मध्य प्रदेश

गुजरात



उत्तर-मध्य प्रदेश

65-भुगतान संतुलन के विपरीत होने की दशा में इनमें से कौन सा कदम स्थिति को सुधारने में मदद करता है

अवमूल्यन

विमुद्रीकरण

अधिमूल्यन

ये सभी



उत्तर-अवमूल्यन

66- मिश्रित अर्थव्यवस्था का मतलब है-

सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व

उद्योंगों एवं कृषि की एक साथ वृद्धि

शहरी और ग्रामीण उद्योगों का सह-अस्तित्व

वृहत, लघु और कुटीर उद्योगों का सह-अस्तित्व



उत्तर-सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों का सह-अस्तित्व

67-अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रों में शामिल किए जाते है

कृषि

वन

उत्खनन

ये सभी



उत्तर-ये सभी

68-अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में शामिल किए जाते हैं--

बिजली

गैस

लौह-स्पात 

ये सभी



उत्तर-ये सभी

69-अर्थव्यवस्था में तृतीयक क्षेत्र का सम्बन्ध है-

परिवहन

डाक सेवा

व्यापार

ये सभी



उत्तर-ये सभी

70-सेवा क्षेत्र, अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को कहा जाता है

द्वितीयक

प्राथमिक 

तृतीयक

चतुर्थक



उत्तर-तृतीयक

71-किसने सबसे पहले भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाया था

विश्वेश्वरैया

दादा भाई नौरोजी

रमेश चन्द्र मजूमदार

अरविन्द घोष


उत्तर-दादा भाई नौरोजी

72-भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य इनमें से किसके द्वारा किया जाता है

केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन

आरबीआई

योजना आयोग



उत्तर-केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

73-राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है--

1993-94

1999-2000

1951-52

1947-48



उत्तर-1999-2000

74-भारत में राष्ट्रीय आय की वैज्ञानिक गणना का श्रेय इनमें से किसे प्राप्त है

जे आर स्टोन

डी आर गाडगिल

पी सी महालनोबिस

वी के आर वी राव



उत्तर- वी के आर वी राव

75-योजना आयोग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण प्राप्त न करने वालों को गरीबी रेखा के नीचे माना जाता है

2000 कैलोरी

2600 कैलोरी

2200 कैलोरी

2400 कैलोरी



उत्तर-2400 कैलोरी

76-योजना आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में कितनी कैलोरी पोषण न प्राप्त करने वालों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है

2500 कैलोरी

1800 कैलोरी

2100 कैलोरी

2400 कैलोरी



उत्तर-2100 कैलोरी

77-ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए इनमें से किस सूचकांक को आधार माना जाता है

शेयर सूचकांक

कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य के सूचकांक

थोक मूल्य के सूचकांक

इनमें से कोई भी नही



उत्तर- कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य के सूचकांक

78-शहरी क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है

कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्यों के सूचकांक

थोक मूल्यों के सूचकांक

शेयरों के सूचकांक

औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक



उत्तर-औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

79-भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप इनमें से क्या है-

ऐच्छिक

संरचनात्मक

चक्रीय

इनमें से कोई नहीं



उत्तर-संरचनात्मक

80-भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में पायी जाने वाली बेरोजगारी का मु्ख्य स्वरूप इनमें से क्या है-

चक्रीय 

संरचनात्मक

प्रच्छन्न

कोई भी नहीं



उत्तर-प्रच्छन्न

81-अन्त्योदय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था

अल्पसंख्यक वर्गों की स्थिति में सुधार लाना

अनुसूचित जातियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार लाना

गरीबों में सबसे ज्यादा गरीबों की मदद करना

गावों के बुजुर्गों की सहायता करना



उत्तर-गरीबों में सबसे ज्यादा गरीबों की मदद करना

82-राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना कब शुरू की गई

15 मार्च 2005

17 अगस्त 2006

26 जनवरी 1950

2 फरवरी 2000



उत्तर-2 फरवरी 2000

83-भारत में गरीबी हटाओ का नारा इनमें से किस पंचवर्षीय योजना के अन्तरगत दिया गया था

पांचवी

दूसरी

चौथी

आठवीं



उत्तर- पांचवी




इन्हे भी पढें--

Top Post Ad

×