Type Here to Get Search Results !

Indian Polity (भारतीय राजव्यवस्था) 100 MCQs Mock Test in Hindi 2023

Indian Polity(Indian Constitution)  most important mock test in Hindi 2023 | भारतीय राजव्यवस्था (भारतीय संविधान) के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला

Indian Polity(Indian Constitution)  most important mock test in Hindi 2023 | भारतीय राजव्यवस्था (भारतीय संविधान) के 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला


मॉक टेस्ट की इस सीरीज में भारतीय संविधान या भारतीय राजव्यवस्था के 100 परीक्षोपयोगी प्रश्नों की सीरीज दी गयी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आशा है इसे पढकर आपको आपकी परीक्षा में मदद जरूर मिलेगी। यदि आपको हमारी प्रैक्टिस टेस्ट की ये सीरीज पसन्द आये तो हमें टेलीग्राम, वाट्सएप , फेसबुक पर फालो जरुर करें।

हमारे  टेलीग्राम ग्रुप से जुडें

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडें

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुडें




1-संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर देश में वित्तीय आपात घोषित किया जा सकता है--
अनुच्छेद 369
अनुच्छेद 358
अनुच्छेद 360
अनुच्छेद 356


उत्तर-अनुच्छेद 360
2-संसद से अनुमोदन मिलने के बाद किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय के लिए लागू हो सकता है
3 महीने
6 महीने
1 साल
2 साल


उत्तर- 6 माह
3-किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने कि स्थिति में कितने दिनोंके अन्दर उसकी संसद से स्वीकृति आवश्यक है
30 दिन
60 दिन
90 दिन
180 दिन


उत्तर-60दिन
4- दल बदल से सम्बन्धित कानून का उल्लेख किस अनुसूची में शामिल है
दसवीं
आठवी
नौवीं
ग्यारहवीं


उत्तर- दसवीं
5-संविधान द्वारा इनमें से कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है
22
24
18
19


उत्तर-22
6- 52 वाँ संविधान संसोधन निम्न में से किससे सम्बन्धित है-
दिल्ली को राज्य का दर्जा देने से
दल-बदल के कानून से
नागालैण्ड को राज्य का दर्जा देनेसे
मताधिकार के लिए उम्र सीमा तय करने से


उत्तर-दल बदल के कानून से
7- 73 वाँ संविधान संसोधन इनमें से किससे सम्बन्ध रखता है
नगर पालिका से 
शिक्षा के मौलिक अधिकार से
काम के अधिकार से
पंचायती राज से


उत्तर- पंचायती राज से
8- 86 वाँ संविधान संसोधन इनमेंसे किससे सम्बन्धित है
मैथिली,डोगरी,बोडो और ,संथाली भाषाओं को अनुसूची आठ में शामिल करने से
निजी शिक्षण संस्थानों के आरक्षण से 
गोवा को राज्य का दर्जा देने से
6 से 14 साल के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा को मूल अधिकार के रूप में मान्यता से


उत्तर- 6 से 14 साल के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा को मूल अधिकार के रूप में मान्यता से
9- वित्त आयोग के गठन का प्राविधान इनमें से किस अनुच्छेद में है
अनुच्छेद 380
अनुच्छेद 280
अनुच्छेद 180
अनुच्छेद270


उत्तर- अनुच्छेद 280
10-संविधान की प्रस्तावना में पंथ निरपेक्ष, समाजवादी और अखण्डता नामक शब्दों को कौन से संवैधानिक संसोधन के द्वारा जोडा गया है
42 वें
52 वें
44 वें
40 वें


उत्तर- 42 वें
11-अनुच्छेद 368 से संसद को कौन सी शक्ति प्राप्त होती है
हिन्दी को राष्ट्रभाषा घोषित करनेकी
संविधान मेंसंसोधन करने की
राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने की
ये सभी


उत्तर- संविधान मेंसंसोधन करने की
12-भारत के नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक की नियुक्ति का वर्णन किस अनुच्छेद में मिलता है
अनुच्छेद 78
अनुच्छेद 156
अनुच्छेद 148
अनुच्छेद 270


उत्तर- अनुच्छेद 148
13-भारत में पहली बार योजना आयोग का गठन इनमें से किस तिथि को किया गया था
15 अगस्त 1950
25 सितम्बर 1950
15 मार्च 1950
30 जनवरी 1950


उत्तर-15 मार्च 1950
14-राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना कब की गईथी
1949 ईं
1952 ई.
1972 ई.
1962 ई.


उत्तर-1952 ई.
15-राज्य पुनर्गठन आयोग जो कि 1953 में गठित किया गया उसके अध्यक्ष कौन थे
के एम पणिक्कर
बल्लभभाई पटेल
फजल अली
दादा भाई नौरोजी


उत्तर-फजल अली
16-भाषाई आधार पर गठित भारत का पहला राज्य है--
मद्रास
महाराष्ट्र
गुजरात
आन्ध्रप्रदेश


उत्तर-आन्ध्र प्रदेश
17-बलवंत राय मेहता समिति का गठन किया गया था--
पंचायती राज व्यवस्था में
राजनीतिक दल को मान्यता प्राप्तिसे
आरक्षण व्यवस्था से
भाषायी आधार पर राज्यों के गठन से


उत्तर-- पंचायती राज व्यवस्था से
18-पंचायती राज व्यवस्था भारत में 2 अक्टूबर 1959 को शुरू की गई थी यह किस राज्य से शुरू हुई थी
राजमुन्दरी, आन्ध्रप्रदेश
सीतामढी, बिहार
नागौर, राजस्थान
अलीगढ, उत्तर प्रदेश


उत्तर- नागौर, राजस्थान
19-स्वतंत्र भारत के सबसे पहले निर्वाचन आयुक्त इनमें से कौन बने थे
जी वी मावलंगर
टी स्वामीनाथ
टी एन शेषण
सुकुमार सेन


उत्तर-- सुकुमार सेन
20-संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति इनमें से किसके द्वारा की जाती है
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
संसद
लोकसभा अध्यक्ष


उत्तर-राष्ट्रपति
21-पहला वित्त आयोग जिसका गठन 1951 में किया गया था, के अध्यक्ष कौन थे
के सी पन्त
के सी नियोगी
के संथानम
वाई वी चौहान


उत्तर- के सी नियोगी
22-भारत के संविधान द्वारा अवशिष्ट अधिकार इनमे से किसे प्रदान किया गया है
संघ को 
राज्य को 
संघ एवं राज्य दोनो को
सर्वोच्य न्यायालय को


उत्तर- संघ को
23-सरकारिया आयोग का सम्बन्ध निम्न में से किससे है--
नदी पानी बंटवारे से
केन्द्र और राज्य के सम्बन्धों से
सूचना के अधिकार से
लाभ के पद सम्बन्धी विवाद से


उत्तर- केन्द्र और राज्य के सम्बन्धों से
24-संसद ने देश में सूचना पाने का अधिकार सम्बन्धी विधेयक कब पारित किया गया--
जुलाई2005
अप्रैल2005
मई 2002
जून2005


उत्तर- जून 2005
25-इनमें से किस पद की व्यवस्था संविधान में नहीं है
मुख्य चुनाव आयुक्त
गृहमंत्री
उप-प्रधानमंत्री
राज्यसभा का उपसभापति


उत्तर-उपप्रधानमंत्री
26-राज्यसभा के लिए इनमें से कौन सा कथन असत्य है
इसकी सदस्यता के लिए 25 वर्ष या उससे अधिक आयु होना आवश्यक है
इसकी सदस्यता के लिए 30 वर्ष या उससे अधिक आयु होना आवश्यक है
यह एक स्थाई सदन है
इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो साल बाद रिटायर होते है


उत्तर- इसकी सदस्यता के लिए 25 वर्ष या उससे अधिक आयु होना आवश्यक है
27-इनमें से किन संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सदस्य राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं
दिल्ली, चंडीगढ
पांडिचेरी, दिल्ली
दिल्ली, पांडिचेरी, लक्षद्वीप
चंडीगढ, लक्षद्वीप, दिल्ली


उत्तर-पांडिचेरी,दिल्ली
28-राष्ट्रपति के द्वारा लोकसभा तथा राज्यसभा में मनोनीत किए गए सदस्यों की संख्या क्रमशः है--
7 और 10
2 और 12
5 और 8
12 और 2


उत्तर- 2 और 12
29-लोकसभा और राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच में ज्यादा से ज्यादा कितने समय का अन्तर होना चाहिए--
कोई निश्चित सीमा नहीं है
3 महीने
6 महीने
1 साल


उत्तर-6 माह
30-वित्त विधेयक संसद के कौन से सदन में सबसे पहले पेश किया जाता है
राज्यसभा 
लोकसभा
लोकसभा अथवा राज्यसभा किसी में भी
इनमें से कोई नहीं


उत्तर--लोकसभा
31-इनमें से किसके द्वारा लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है
राष्ट्रपति के द्वारा
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा
लोकसभा के सदस्यों के द्वारा


उत्तर- लोकसभा के सदस्यों के द्वारा
32-राज्यों की कार्यपालिका का प्रमुख किसे कहा जाता है
मुख्यमंत्री
विधानसभा अध्यक्ष
गवर्नर(राज्यपाल)
कोई भी नहीं


उत्तर- राज्यपाल
33-राज्यपाल(गवर्नर) का कार्यकाल कितने साल का होता है
5 साल
3 साल
कोई निश्चित सीमा नहीं होती
राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त


उत्तर-राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
34-संविधान के अनुसार विधानसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है
525
500
455
552


उत्तर-500
35-इस समय भारत में कुल कितने राज्यों में विधानपरिषदें विद्यमान हैं
7
11
5
6


उत्तर-5
36-किसी राज्य का मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से इनमें से किसके प्रति उत्तरदायी होता है
विधानसभा 
विधानपरिषद
मुख्यमंत्री
राज्यपाल


उत्तर-विधानसभा
37-एक वर्ष में कम से कम कितने बार विधानसभा का अधिवेशन होना जरूरी है
1
4
3
2


उत्तर--2
38-कौन से राज्य के विधान सभा के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है
बिहार
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
मध्यप्रदेश


उत्तर- उत्तर प्रदेश
39-भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक किसके द्वारा नियुक्त होता है
संसद
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
योजनाआयोग


उत्तर-राष्ट्रपति
40-भारत के सर्वोच्य न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या--
31
24
28
30


उत्तर-31
41-सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति इनमें से किसके द्वारा की जाती है
संसद
राष्ट्रपति
बार काउन्सिल के सदस्य
सभी उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के मतों के आधार पर राष्ट्रपति


उत्तर-राष्ट्रपति
42-उच्चतम न्यायालय(सुप्रीम कोर्ट) के न्यायाधीशों का कार्यकाल है--
5 साल
7 साल
राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
उनकी आयु 65  साल पूरी होने तक


उत्तर-उनकी आयु 65 साल पूरी होने तक
43-इनमें से कौन सर्वोच्य न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश है
हीरालाल जे कानिया
सुकुमार सेन
ए एस आनन्द
जी वी मावलंकर


उत्तर-हीरालाल जे कानिया
44-उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की निय़ुक्ति इनमें से किसके द्वारा की जाती है
सर्वोच्य न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति
राज्यपाल
राज्य के बार काउन्सिल के सदस्य


उत्तर- राष्ट्रपति
45-उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कार्य काल का अधिकतम(ज्यादा से ज्यादा) सीमा होती है--
5 साल
7 साल
अपनी उम्र के 62 साल पूरे होने तक
इनमें से कोई नहीं


उत्तर- अपनी उम्र के 62 साल पूरे होने तक
46-इनमें से किस उच्च न्यायालय की अधिकारिता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है
कलकत्ता
मुम्बई
गुवाहाटी
इलाहाबाद


उत्तर-गुवाहाटी
47-कौन से उच्च न्यायालय मे सबसे ज्यादा न्यायाधीश कार्यरत है
गुवाहाटी 
इलाहाबाद
दिल्ली 
कलकत्ता


उत्तर-इलाहाबाद
48-संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा राष्ट्रपति को सर्वोच्य न्यायालय से परामर्श(सलाह) लेने का अधिकार प्राप्त है
अनुच्छेद 143
अनुच्छेद 129
अनुच्छेद 131
अनुच्छेद 145


उत्तर- अनुच्छेद 143
49-इनमें से किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है
युद्ध की स्थिति में
बाह्य आक्रमण की स्थिति में
सशस्त्र विद्रोह के समय
इन सभी स्थितियों में


उत्तर-इन सभी स्थितियों में
50-भारत में अभी तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा चुकी है
1
3
5


उत्तर- 3 बार
51-कोन से अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा करता है
अनुच्छेद 352
अनुच्छेद 360
अनुच्छेद 368
अनुच्छेद 356


उत्तर- अनुच्छेद 352
52-किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों के संवैधानिक तंत्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है
अनुच्छेद 355
अनुच्छेद 358
अनुच्छेद 368
अनुच्छेद 356


उत्तर-अनुच्छेद 356
53-राज्यों में राष्ट्रपति शासन की ज्यादा से ज्यादा सीमा क्या है
3 महीने
6 महीने
1 साल
3 साल


उत्तर- 3 साल
54-राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल होता है
संसद के दोनो सदनों के सदस्य तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
संसद के दोनो सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधानसभा एवं विधानपरिषदों के निर्वाचित सदस्य
संसद के दोनो सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
संसद के दोनो सदनों के निर्वाचित सदस्य


उत्तर-संसद के दोनो सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
55-राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि है--
कोई सीमा नही है
5 साल
6 साल
3 साल


उत्तर- 5 साल
56-राष्ट्रपति यदि अपना त्यागपत्र देना चाहे तो किसे देगा
उप-राष्ट्रपति को
सर्वोच्य न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशको
प्रधानमंत्री को 
लोकसभा के अध्यक्ष को


उत्तर-उप-राष्ट्रपति को
57-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इनमें से कौन सी विधि अपनाई जाती है
एकल संक्रमणीय
आनुपातिक प्रतिनिधित्व
अप्रत्यक्ष मतदान
इनमें से सभी को


उत्तर- इनमें से सभी को
58-इनमें से कौन निर्विरोध चुने जाने वाले राष्ट्रपति थे
राजेन्द्र प्रसाद
वी. वी. गिरी
नीलम संजीव रेड्डी
अब्दुल कलाम


उत्तर-नीलम संजीव रेड्डी
59-राष्ट्रपति के ऊपर महाभियोग की प्रक्रिया संसद के किस सदन के द्वारा लगाई जा सकती है
संसद के किसी सदन के द्वारा
राज्यसभा
लोकसभा
इनमें से किसी के द्वारा नहीं


उत्तर- संसद के किसी सदन के द्वारा
60-भारत की सेनाओं का सर्वोच्य सेनापति इनमें से कौन होता है-
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
थल सेना अध्यक्ष
रक्षा मंत्री


उत्तर- राष्ट्रपति
61-भारत के संविधान के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है
राष्ट्रपति में
प्रधानमंत्री में
मंत्रिमण्डल में
संसद में


उत्तर- राष्ट्रपति में
62-उप-राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल हैं---
राज्य सभा के सदस्य
केवल लोकसभा केसदस्य
राज्य सभा एवं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य
राज्यसभा एवं लोकसभा केसदस्य


उत्तर-राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य
63-उप-राष्ट्रपति के लिए इनमें से कौन सा कथन असत्य है-
एक व्यक्ति जितनी बार चाहे उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हो सकता है
वह राज्य सभा का पदेन सभापति होता है
वह राज्य सभा का सदस्य होता है
उसे राज्यसभा के कुल बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव जिसमें लोकसभा भी सहमत हो, के तहत पद से हटाया जा सकता है


उत्तर-वह राज्य सभा का सदस्य होता है
64-राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों के नामों को निर्देशित किया जाता है
15
8
16
12


उत्तर-12
65-भारतीय संसद के ऊपरी(उच्च) सदन को क्या कहते हैं
विधानपरिषद 
लोकसभा
विधानमण्डल
राज्यसभा


उत्तर-राज्यसभा
66-प्रधानमंत्री की नियुक्ति इनमें से किसके द्वारा की जाती है
उपराष्ट्रपति
राष्ट्रपति
मुख्य न्यायाधीश
लोकसभा के अध्यक्ष


उत्तर-राष्ट्रपति
67-यदि प्रधानमंत्री या कोई अन्य मंत्री सदन का सदस्य नहीं है तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने दिनों के अन्दर संसद का सदस्य बनना जरूरी है
6 माह
8 माह
1 साल
12 माह


उत्तर-6माह
68-मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से इनमेंसे किसके प्रति उत्तरदायी होती है
राष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष
लोकसभा
राज्यसभा


उत्तर-लोकसभा
69-लोकसभा की अधिकतम(ज्यादा से ज्यादा) सदस्य संख्या हो सकती है--
542
545
550
552


उत्तर- 552
70-राज्यसभा की अधिकतम(ज्यादा से ज्यादा) सदस्य संख्या कितनी हो सकती है
250
238
245
262


उत्तर- 250
71-किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में इनमें से कौन प्रमाणित कर सकता है
राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
लोकसभा अध्यक्ष 
राज्यसभा की समिति


उत्तर-लोकसभा अध्यक्ष
72-केन्द्र सरकार का प्रथम विधि अधिकारी इनमें से होता है--
भारत का मुख्य न्यायाधीश
केन्द्रीय विधिमन्त्री
महान्यायवादी
महाधिवक्ता


उत्तर-महान्यायवादी
73-संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन इनके द्वारा चलाया जाता है
उप-राज्यपाल
मुख्यमन्त्री
राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक
ये सभी


उत्तर--राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक
74-संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता इनमें से किसके द्वारा की जाती है
राष्ट्रपति 
प्रधानमंत्री
उपराष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष


उत्तर- लोकसभा अध्यक्ष
75-भारत के संविधान सभा की पहली बैठक इनमें से किस तिथि को हुई थी
25 सितम्बर 1946
25 दिसम्बर 1946
9 दिसम्बर 1946
9 सितम्बर 1946


उत्तर-9 दिसम्बर 1946
76-भारतीय संबिधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष के तौर पर इनमें से किसको चुना गया था
डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
डॉ. बी आर अम्बेडकर
गांधी जी
जवाहर लाल नेहरू


उत्तर-डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
77-इनमें से कौन प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे
जे. बी. कृपलानी
बी. आर अम्बेडकर
राजेन्द्र प्रसाद
बी. एन. राव


उत्तर-बी. आर अम्बेडकर
78-इनमें से कौन भारतीय संबिधान सभा के स्थाई अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त थे
के एम मुन्शी
डॉ राजेन्द्र प्रसाद
जवाहर लाल नेहरू
भीमरावअम्बेडकर


उत्तर-डॉ राजेन्द्र प्रसाद
79-संविधान सभा ने अंतिम रूप से संविधान को कब पारित कर दिया
15 अगस्त 1947
26 जनवरी 1950
26 नवम्बर 1949
2 अक्टूबर 1949


उत्तर-26 नवम्बर 1949
80-भारतीय संविधान में लागू निष्पक्ष न्यायपालिका तथा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धान्त इनमें से किस देश के संविधान से लिए गए हैं
ब्रिटेन
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका


उत्तर- अमेरिका
81-भारतीय संविधान को कुल कितने भागों में विभाजित किया गया है
11
15
22
30


उत्तर- 22
82-इनमें से किस दिन से भारतीय संविधान पूरी तरह से लागू हुआ
26 जनवरी 1947
26 जनवरी 1950
15 अगस्त 1947
15 अगस्त 1950


उत्तर- 26 जनवरी 1950
83-भारतीय संविधान के कौन से भाग को उसकी आत्मा कहा गया--
प्रस्तावना
मूल अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
संसोधन प्रक्रिया


उत्तर-प्रस्तावना
84-भारतीय संविधान के अनुसार भारत इनमें से क्या है
प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
प्रभुत्व सम्पन्न, पंथनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
प्रभुत्व सम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष समाजवादी गणराज्य
प्रभुत्व सम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य


उत्तर-प्रभुत्व सम्पन्न, पंथनिरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य
85-भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा के द्वारा कब स्वीकार किया गया था
22 जुलाई 1947
26 जनवरी 1950
2 अक्टूबर 1950
15 अगस्त 1947


उत्तर-22 जुलाई 1947
86-भारत के राष्ट्रीय गान को संविधान सभा के द्वारा इनमें से किस तिथि को स्वीकार किया गया था
26 नवम्बर 1949
26 जनवरी 1949
22 जुलाई 1950
24 जनवरी 1950


उत्तर-24 जनवरी 1950
87-भारतीय नागरिकता इनमें से किस तरह से समाप्त हो सकती है
सरकार के द्वारा नागरिकता को छीन लेने से
किसी दूसरे देशकी नागरिकता स्वीकार कर लेने से
खुद ही नागरिकता छोडने से
इनमें से सभी से


उत्तर- इनमें से सभी से
88-भारत के नागरिकों को इनमें से कितने मूल अधिकार प्राप्त हैं
8
11
5
6


उत्तर-6
89-सम्पत्ति के अधिकार को इनमें से किस संविधान संसोधन के द्वारा हटाया गया है
46 वें 
73 वें
44 वें
42 वें


उत्तर- 44 वें
90-इन में से किसको मूल अधिकारों का रक्षक कहा जाता है
उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट)
सर्वोच्य न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट)
उच्च एवं सर्वोच्य न्यायालय दोनों
राष्ट्रपति


उत्तर-उच्च एवं सर्वोच्य न्यायालय दोनों
91-सम्पत्ति का अधिकार एक प्रकार का है-
मूल अधिकार
मौलिक अधिकार
नैसर्गिक अधिकार
विधिक अधिकार


उत्तर- विधिकअधिकार
92-भारतीय नागरिकों को प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद तहत प्रदान किया गया है
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 32


उत्तर- अनुच्छेद 21
93-कौन से अनुच्छेद के तहत 6  से 14 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार के रूप में माना गया है
अनुच्छेद 21 अ
अनुच्छेद 20
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 22


उत्तर- अनुच्छेद 21 अ
94-लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा इनमें से किसमें निहित है
मूल कर्तव्य
मूल अधिकार
राज्य की नीति निर्देशक तत्व
सुप्रीम कोर्ट


उत्तर- राज्य की नीति निर्देशक तत्व
95-नीति निदेशक सिद्धान्त इनमें से क्या है
आंशिक रूप से वाद योग्य
वाद योग्य नहीं
वाद योग्य
इनमें से कोई भी नहीं


उत्तर- वाद योग्य नहीं
96-संविधान का अनुच्छेद 40 राज्य को इन विकल्पों में से क्या निर्देश देता है
पर्यावरण की सुरक्षा करें
एक समान कार्य के लिए एक समान वेतन निर्धारित करें
लोक कल्याणकारी राज्यों की स्थापना करें
ग्राम पंचायतों का संगठन करें


उत्तर- ग्राम पंचायतों का संगठन करें
97-मूल भारतीय संविधान में नहीं था-
मूल अधिकार
मूल कर्तव्य
निदेशक तत्व
ग्राम पंचायतों का गठन


उत्तर- मूल कर्तव्य
98-संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने की प्रेरणा किस देश के संविधान से ली गई है
रूस
चीन
जर्मनी
फ्रान्स


उत्तर- रूस
99-भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों की इनमें से कुल कितनी संख्या है
12
15
10
11


उत्तर-11
100-मूल कर्तव्यों को इनमेंसे  किस समिति की अनुशंसा पर संविधान में शामिल किया गया था
कृपलानी समिति
स्वर्ण सिंह समिति
कर्ण सिंह समिति
देवराज अर्स समिति


उत्तर- स्वर्ण सिंह समिति
101-इनमें से किसमें भारतीय संघ की शक्ति निहित है
मंत्रिमंडल
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
संसद


उत्तर-राष्ट्रपति

*************


इन्हे भी पढें--

Top Post Ad

×