Type Here to Get Search Results !

5395 पदों पर ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों में आईटीआई पास और दसवीं पास के लिए 2023 में बम्फऱ भर्तियां, लास्ट डेट है नजदीक

ऑर्डिनेंस फैक्टरी आईटीआई एव नॉन-आईटीआई पास के लिए नौकरियां 2023 | ITI AND NON-ITI PASS APPRENTICESHIP JOBS IN ORDINANCE FACTORIES/YANTRA INDIA LIMITED 2023

ऑर्डिनेंस फैक्टरी आईटीआई एव नॉन-आईटीआई पास के लिए नौकरियां 2023 | ITI AND NON-ITI PASS APPRENTICESHIP JOBS IN ORDINANCE FACTORIES/YANTRA INDIA LIMITED 2023


इण्डियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों  और उसकी सहयोगी फैक्ट्रियों में हाल ही के दिनों में अप्रेन्टिस की भर्तियाँ निकाली गयी हैं और ये भर्तियाँ यंत्र इण्डिया लिमिटेड जो कि भारत सरकार के प्रतिनिधित्व की एक सरकारी कम्पनी है, के माध्यम से करवायी जा रही हैं। इन भर्तियों की कुल संख्या 5395 है, जिनमें से 3508 पद आईटीआई पास स्टुडेन्ट्स के लिए और 1887 पद बिना आईटीआई वालों (केवल 10वी. पास) के हैं। जो स्टुडेन्ट सरकारी कम्पनियों में काम करने के इच्छुक हैं उनके लिए सरकारी कम्पनी में नौकरी पाने का ये एक शानदार मौका है।


फार्म भरने की योग्यता-

इन विभिन्न ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में आईटीआई के विभिन्न पद निकले हुए हैं जिनमें कई ट्रेड शामिल हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, टर्नर, ड्राफ्टमैन आदि।
जो पद बिना आईटीआई के हैं उनमें केवल हाईस्कूल पास योग्यता मांगी गयी हैं


सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा--

इन पदों में सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। इनमें कोई भी लिखित परीक्षा नही होगी। आईटीआई वाले पदों के लिए मेरिट हाईस्कूल और आईटीआई दोनो के प्राप्तांकों के 50-50 प्रतिशत अंकों को मिलाकर मेरिट बनेगी।
बिना आईटीआई वाले पदों के लिए मेरिट केवल हाईस्कूल में प्राप्त अंकों के आधार पर होंगी।

सेलरी कितनी मिलेगी--

आईटीआई पास वाले पदों के लिए एक वर्ष की ट्रेनिंग के दौरान 7000 रू हर महीने दिया जाएगा, और हाईस्कूल वाले पदों में 6000 रू. हर माह मिलेगा। एक साल के बाद इन पदों को स्थाई किया जा सकता है यदि कम्पनियां स्टुडेन्ट में टैलेन्ट को पाती हैं।

कहाँ-कहाँ पर हैं ये फैक्ट्रियाँ--

ये ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियां भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं जैसे उत्तर प्रदेश, चंडीगढ, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उडीसा, तमिलनाडु आदि। सेलेक्शन होने के बाद आपको इन्ही कम्पनयों में से किसी एक में नियुक्ति मिलेगाी जिस भी जगह के लिए आप च्वाइस करते  हैं।


ऑनलाइन फार्म कैसे और कहाँ से भरें---


इस पोस्ट के लिए फार्म भरने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाना चाहिए। इसकी फार्म भरने की  लास्ट डेट 14 अप्रैल 2023 है। इसलिए लास्ट डेट का इन्तजार न करते हुए फार्म जल्दी से जल्दी भर लें। क्योंकि अंतिम डेट को सर्वर में व्यस्तता के चलते फार्म भरने में दिक्कत आ सकती है।
फार्म भरने के बाद आपको अप्लीकेशन फीस भी भरनी होगी जो सामान्य, ओबीसी, ईडब्लूएस के पदों के लिए 200 रू. है और अन्य सभी के लिए और महिलाओं के लिए 100 रूं है।

Top Post Ad

×