Type Here to Get Search Results !

Physics 100 MCQs Online Mock Test in Hindi 2023 | भौतिक विज्ञान के 100 प्रश्नों का प्रैक्टिस टेस्ट

Physics Free Online Quiz Mock Test in Hindi | भौतिक विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट

Physics Free Online Quiz Mock Test in Hindi | भौतिक विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों का ऑनलाइन मॉक टेस्ट


इस मॉक टेस्ट में भौतिक विज्ञान के 100 अति महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्नों की टेस्ट सीरीज दी गयी है जो आपके एग्जाम  के लिए रामबाण साबित होगी। यदि आपको ये टेस्ट अच्छा लगे तो प्लीज हमें टेलीग्राम, फेसबुक, वाट्सएप पर जरूर फॉलो करें।

टेलीग्राम में फॉलो करें


वाट्सएप से जुडें


फेसबुक से जुडें



1- प्रतिरोध का मात्रक इनमें से कौन सा है-

एम्पियर

ओह्म

जूल

अर्ग



उत्तर-ओह्म

2-इलेक्ट्रान पर आवेश इसके बराबर होता है 

1.6  x 1019 कूलाम

1.16  x 1019 कूलाम

1.6  x 10-19  कूलाम

1.16  x 1019कूलाम



उत्तर-  1.6x10-19 कूलाम

3-इनमें से कौन सा पदार्थ अर्धचालक का कार्य करता है

सिलिकान

जर्मेनियम

लोहा

सिलिकान और जर्मेनियम दोनो



उत्तर-सिलिकान और जर्मेनियम दोनो

4-शुष्क सेल में एनोड का कार्य कौन करता है-

जस्ते की छड

नौसादर

कार्बन की छड

मैग्नीज-डाई-आक्साइड



उत्तर-कार्बन की छड

5-विद्युत बल्ब के भीतर होता है-

वायु

निर्वात

हाइड्रोजन

निष्क्रिय गैस



उत्तर-निष्क्रिय गैस

6-बिजली के फ्यूज का तार इनमें से किससे बना होता है

ताँबे से

टिन से

तांबे और टिन की मिश्र धातु से

लोहे और पीतल की मिश्र धातु से



उत्तर-तांबे और टिन की मिश्र धातु से

7-ट्रांसफार्मर इस प्रकार का वैद्युत उपकरण है जो-

उच्च एसी वोल्टेज को निम्न एसी वोल्टेज में परिवर्तित करता है

निम्न एसी वोल्टेज को उच्च एसी वोल्टेज में परिवर्तित करता है

सिर्फ एसी में प्रयोग किया जाता है

येसभी



उत्तर-ये सभी

8-घरों में फ्यूज किस प्रकार के क्रम में जोडे जाते हैं

समान्तर क्रम में

श्रेणी क्रम में 

किसी भी क्रम में 

किसी भी क्रम में नहीं



उत्तर-श्रेणी क्रम में

9-घरो में पंखा, बल्ब एवं आदि उपकरण किस क्रम में जोडे जाते हैं

समान्तर क्रम में

श्रेणी में

किसी भी क्रम में 

किसी भी क्रम में नहीं



उत्तर-समान्तर क्रम में

10-इन्वर्टर एक वैद्युत यंत्र है जो-

एसी वोल्टेज को डीसी वोल्टेज में बदलता है

डीसी वोल्टेज को एसी वोल्टेज में बदलता है

केवल डीसी वोल्टेज में प्रयोग किया जाता है

पहला और दूसरा दोनो विकल्प सही



उत्तर-पहला और दूसरा दोनो विकल्प सही

11-स्थाई चुम्बक बनाने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया जाता है

जर्मेनियम

नर्म लोहा

सिलिकान

इस्पात



उत्तर-इस्पात(स्टील)

 12-चु्म्बक के दो समान ध्रुवों को जब एक साथ मिलाते हैं तो -

आकर्षित होते हैं

विकर्षित होते हैं

कोई प्रभाव नहीं पडता

आकर्षित और विकर्षित दोनो होते हैं



उत्तर-विकर्षित होते हैं

13-विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त के प्रतिपादक इनमें से कौन थे

ओम 

न्यूटन

वोल्टा

फैराडे



उत्तर-फैराडे

14-चुम्बक द्वारा किसी धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा इनमें से किससे मिलती है

ओम के नियम से 

एम्पियर के नियम से

फ्लेमिंग के बाँये हांथ के नियम से

मैक्सवेल के दाँये हांथ के नियम से



उत्तर-फ्लेमिंग के बाँये हांथ के नियम से

15-अगर किसी चुम्बक को स्वतंत्र रूप से लटकाया जाए तो वह किस दिशा की ओर स्थित हो जाता है

उत्तर-दक्षिण

उत्तर-पूर्व

पूर्व-पश्चिम

दक्षिण



उत्तर- उत्तर-दक्षिण

16- संधारित्र (कैपेसिटर) का कार्य इनमें से क्या होता है-

आवेशों का संचय

आवेशों का वितरण

ये दोनो

कोई भी नहीं



उत्तर-आवेशों का संचय

17-परमाणु बम इनमें से किस सिद्धान्त पर आधारित होता है-

नाभिकीय अभिक्रिया

नाभिकीय संलयन

परमाणुओं की आपसी टक्कर

नाभिकीय विखण्डन



उत्तर-नाभिकीय विखण्डन

18-किसी नाभिकीय रिएक्टर में मंदक (मॉडरेटर) का कार्य निम्न में से कौन करता है

सी एफ सी

भारी जल

हाइड्रोजन

नाइट्रोजन



उत्तर-भारी जल

19-नाभिकीय रिएक्टर में नियंत्रक (कन्ट्रोलर) का कार्य इनमें से कौन करता है

भारी जल

बोरिक एसिड

कैडमियम छड

सी एफ सी



उत्तर-कैडमियम छड

20-सूर्य और तारों से प्राप्त होने वाली ऊर्जा और प्रकास का श्रोत है

नाभिकीय विखण्डन

नाभिकीय संलयन

विकिरण 

वर्ण विक्षेपण



उत्तर- नाभिकीय संलयन

21-सूर्य मुख्य रूप से किससे बना है-

हाइड्रोजन

हीलियम

कार्बन

पहला और दूसरा दोनो विकल्प



उत्तर- पहला और दूसरा दोनो विकल्प

22-किसके द्वारा नाभिकीय रिएक्टर सबसे पहले बनाया गया

रदरफोर्ड

हेनरी बेकुरल

ऑटोहान

फर्मी



उत्तर-फर्मी

23-कौन से यंत्र से वायुमण्डल की आर्द्रता मापी जाती है

हाइड्रोमीटर

ग्रेवीमीटर

हाइग्रोमीटर

मेनोमीटर



उत्तर-हाइग्रोमीटर

24-विद्युत धारा को मापने के लिए इनमें से कौन सा यंत्र प्रयोग किया जाता है

अमीटर 

एम्पियर

वोल्टमीटर

ट्रान्सफार्मर



उत्तर-अमीटर

25-विद्युत परिपथ में फ्यूज करता है-

विद्युतधारा को कम या ज्यादा

विद्युत परिपथ की रक्षा

विभवान्तर का नियंत्रण

ये सभी



उत्तर-विद्युत परिपथ की रक्षा

26-उगता एवं डूबता सूरज लाल क्यों दिखता है क्योंकि-

लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे ज्यादा होता है

लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

उगते एवं डूबते सूरज का का ताप सबसे ज्यादा होता है

इनमें से कोई भी नहीं



उत्तर-लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

27-यदि दो समतल दर्पणों को एक दूसरे से 90 अंश के कोण पर झुकाया गया है तो इनके बीच रखी एक गेंद के प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी

6

4

3

5



उत्तर- 3

28-विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना हुआ होता है-

लोहा

टिन

टंगस्टन

सीसा




उत्तर- टंगस्टन

29-जब कोई व्यक्ति ज्यादा ऊँचाई की ओर चढता है तो आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि-

थकान के कारण

गति बढाने के लिए

स्थायित्व बढाने के लिए

इन सभी के लिए




उत्तर- स्थायित्व बढाने के लिए

30-प्रकाश वर्ष इकाई किसकी है-

समय की

तीव्रता की

गति की

दूरी की




उत्तर- दूरी की

31-पानी से भरे हुए एक गिलास में बर्फ का टुकडा तैर रहा है। वर्फ के पिघल जाने पर पानी के तल पर क्या परिवर्तन होगा

बढ जाएगा

घट जाएगा

कोई परिवर्तन नही होगा

पहले बढेगा फिर घटेगा




उत्तर-कोई परिवर्तन नही होगा

32-ऑटोमैटिक गाडियों में लगे हुए ब्रेकों में किस प्रकार की व्यवस्था होती है

हाइड्रोलिक

इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक

टर्बो

गियर




उत्तर-इलेक्ट्रो-मैग्नेटिक

33-ध्वनि की चाल मुख्य रूप से किसी माध्यम के कौन से गुणों पर निर्भर करती है

आयतन

घनत्व

प्रत्यास्थता

प्रत्यास्थता और घनत्व दोनो



उत्तर-प्रत्यास्थता और घनत्व दोनो

34-शुष्क हवा में ध्वनि की चाल होती है-

180000 किमी/सेकेण्ड

6400 किमी/सेकेण्ड

468 मीटर/सेकेण्ड

332 मीटर/सेकेण्ड



उत्तर-332 मीटर/सेकेण्ड

35-महिलाओं की आवाज पतली होती है क्योंकि-

महिलाओं की आवाज का तारत्व कम होता है

महिलाओं की आवाज का तारत्व अधिक होता है

महिलाओं की आवाज की तीव्रता कम होती है

महिलाओं की आवाज की तीव्रता अधिक होती है



उत्तर-महिलाओं की आवाज का तारत्व अधिक होता है

36-स्पष्ट रूप से प्रतिध्वनि को सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी कितनी होनी चाहिए-

17 मीटर

25 मीटर

12 मीटर

9 मीटर



उत्तर-17 मीटर

37-कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंग की वेधन क्षमता सबसे अधिक होती है-

एक्स किरणें

पराबैगनी किरणें

गामा किरणें

बीटा किरणें



उत्तर-गामा किरणें

38-कौन से तापमान पर सेन्टीग्रेड एवं फॉरेनहाइट तापमापियों के मान बराबर होते है

-40 डिग्री सेल्सियस

-49 डिग्री सेल्सियस

98.6 डिग्री फारेनहाइट

39 डिग्री सेल्सियस



उत्तर--40 डिग्री सेल्सियस

39-जब वस्तुओं को गरम किया जाता है तो उसके अणुओं की-

चाल बढ जाती है

भार कम हो जाता है

ऊर्जा कम हो जाती है

इनमें से कोई भी नहीं



उत्तर-ऊर्जा कम हो जाती है

40-ऊष्मा का एसआई(S.I) मात्रक इनमें से है-

सेल्सियस

जूल

फॉरेनहाइट

केल्विन



उत्तर-जूल

41-मनुष्यों को शरीर का तापमान होता है-

37 डिग्री सेल्सियस

98.6 डिग्री फॉरेनहाइट

99.6 डिग्री फॉरेनहाइट

पहला और दूसरा दोनो विकल्प सही



उत्तर-पहला और दूसरा दोनो विकल्प सही

42-किस तापमान पर पानी का आयतन कम से कम और घनत्व ज्यादा से ज्यादा होता है

5 डिग्री सेल्सियस

7 डिग्री सेल्सियस

4 डिग्री सेल्सियस

0 डिग्री सेल्सियस



उत्तर-4 डिग्री सेल्सियस

43-कौन से पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा सबसे ज्यादा होती है

लोहा 

बर्फ 

बालू

पानी



उत्तर-पानी

44-न्यूनतम सम्भावित तापमान कौन सा होता है-

-173 डिग्री सेल्सियस

-273 डिग्री सेल्सियस

-373  डिग्री सेल्सियस

0 डिग्री सेल्सियस



उत्तर- -273 डिग्री सेल्सियस

45-खाना पकाने के लिए बर्तन किस प्रकार का होना चाहिए-

निम्न विशिष्ट ऊष्मा और उच्च चालकता का

उच्च विशिष्ट ऊष्मा तथा निम्न चालकता का

निम्न विशिष्ट ऊष्मा और निम्न चालकता का

इनमें से कोई भी नहीं



उत्तर-निम्न विशिष्ट ऊष्मा और उच्च चालकता का

46-ठोंस में ऊष्मा का संचरण मुख्य रूप से कौन सी विधि से होता है-

चालन 

संवहन

विकिरण

तीनों तरह से



उत्तर- चालन

47-अशुद्धियाँ मिलाने से गलनांक पर कौन सा प्रभाव पडता है

बढता है

घटता है

नहीं बदलता है

ये सभी



उत्तर- घटता है

48-उबलते हुए जल की अपेक्षा भाप से जलने पर ज्यादा कष्ट होता है क्योंकि जल की अपेक्षा भाप की गुप्त ऊष्मा होती है-

अधिक

कम

एक जैसी

होती ही नहीं है



उत्तर-अधिक

49-सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण कौन सी विधि के द्वारा होता है

चालन

संवहन

विकिरण

इन तीनों से



उत्तर-विकिरण

50-यदि गैस के आयतन को स्थिर बनाए रखा जाए तो ताप बढने पर गैस का दाब क्या होगा-

बढेगा

स्थिर रहेगा

घटेगा

गैस की प्रकृति पर निर्भर करेगा



उत्तर-बढेगा

51-प्रकाश इनमे से कौन से प्रकार की तरंग है

अनुदैर्ध्य 

अनुप्रस्थ

विद्युत चुम्बकीय

पराबैगनी



उत्तर-अनुप्रस्थ और विद्युत चुम्बकीय दोनों

52-प्रकाश की चाल किस माध्यम में सबसे ज्यादा होती है-

पानी 

कांच

निर्वात

द्रव



उत्तर-निर्वात

53-प्रकाश की चाल निर्वात में कितनी होती है-

180000 किमी प्रति सेकेण्ड

360000 किमी प्रति सेकेण्ड

300000 किमी प्रति सेकेण्ड

1120 किमी प्रति सेकेण्ड



उत्तर-300000 किमी प्रति सेकण्ड

54-प्रकाश का प्रकीर्णन कौन से रंग का सबसे ज्यादा होता है

लाल

पीला

हरा 

बैगनी



उत्तर-बैगनी

55-प्रकाश का अपवर्तनांक कौन से रंग का सबसे ज्यादा होता है

बैगनी

लाल

नीला

पीला



उत्तर-बैगनी

56-आसमान का रंग किस वजह से नीला दिखाई पडता है

प्रकाश के व्यतिकरण के कारण

प्रकाश के वर्ण विक्षेपण के कारण

प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

प्रकाश के अपवर्तनांक के कारण



उत्तर-प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

57-विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर जाने पर प्रकाश की किरणें-

अभिलम्ब की ओर झुक जाती है

अभिलम्ब के बराबर चलती हैं

अभिलम्ब से दूर हट जाती हैं

इनमें से कोई भी नहीं



उत्तर-अभिलम्ब की ओर झुक जाती है

58-इनमें से कौन पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का उदाहरण है-

रेगिस्तानों में मरीचिका का बनना

काँच में आयी दरारों का चमकना

हीरे की चमक

ये सभी



उत्तर-ये सभी

59-समतल दर्पण में किसी वस्तु का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए जरूरी है कि दर्पण की लम्बाई -

वस्तु की लम्बाई के बराबर होनी चाहिए

वस्तु की लम्बाई की आधी होनी चाहिए

वस्तु की लम्बाई की एक चौथाई होनी चाहिए

वस्तु की लम्बाई की दो गुनी होनी चाहिए



उत्तर-वस्तु की लम्बाई की आधी होनी चाहिए

60-वाहनों की हेडलाइटों में कौन से दर्पण का प्रयोग किया जाता है

समतल

उभयोत्तल

उत्तल

अवतल



उत्तर-अवतल

61-वाहनों मे पीछे का दृश्य देखने के लिए चालक की सीट के पास में कौन से दर्पण को लगाया जाता है

अवतल

उत्तल

समतलावतल

साधारण



उत्तर-उत्तल

62-आसमान में तारे टिमटिमाते हुए क्यों दिखाई पडते हैं

प्रकाश के परावर्तन के कारण

प्रकाश के अपवर्तन के कारण

प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण



उत्तर-प्रकाश के अपवर्तन के कारण

63-सूर्य से प्राप्त रंगों में कौन से रंग का विक्षेपण सबसे अधिक होता है

लाल

पीला

नीला 

बैगनी



उत्तर-बैगनी

64-प्राथमिक रंग कहते हैं-

नीला

हरा

लाल 

इन तीनों को



उत्तर-इन तीनों को

65-किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहाँ पर बनता है

रेटिना

प्यूपिल

कार्निया

इनमें से कोई नही



उत्तर-रेटिना

66-निकट दृष्टि दोष या मायोपिया दूर करने के लिए कौन से लेन्स का प्रयोग करते हैं

समतल

उत्तल

बेलनाकार

अवतल



उत्तर-अवतल

67-दूर दृष्टि दोष या हाइपरमेट्रोपिया को ठीक करने के लिए कौन से लेन्स को लगातेहैं

अवतल

उत्तल

बाइफोकल

समतल



उत्तर-उत्तल

68-एक सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है-

10 सेमी

15 सेमी

20 सेमी

25 सेमी



उत्तर- 25 सेमी

69-किसी अंतरिक्ष यात्री को आसमान का रंग कैसा दिखता है-

नीला 

हरा

भूरा

काला



उत्तर-काला

70-यदि लाल रंग के फूल को हरे रंग के काँच के टुकडे से देखते हैं तो उसका रंग कैसा दिखाई पडता है-

लाल

काला

पीला

हरा



उत्तर-काला

71-ताप का एसआई(S.I) मात्रक इनमें से कौन सा है-

कैलोरी

एम्पियर

कैण्डेला

केल्विन



उत्तर-केल्विन

72-इनमें से किसका मिलान सही नहीं है

भौतिक राशियाँ        मात्रक

ज्योति तीव्रता         कैण्डेला

द्रव्यमान             किलोग्राम

विद्युत धारा           एम्पियर

समय                घंटा



उत्तर-  समय- घंटा

73-इनमें से कौन से समूह की सभी राशियाँ सदिश हैं

विस्थापन, भार, विद्युत धारा

संवेग, त्वरण, बल

विद्युत तीव्रता, बल आघूर्ण, चुम्बकीय क्षेत्र

ये सभी



उत्तर- ये सभी

74-इनमें से कौन से समूह की सभी राशियाँ अदिश हैं

समय,चाल, द्रव्यमान

आयतन, घनत्व, कार्य

ताप, दाब, ऊर्जा

ये सभी



उत्तर-ये सभी

75-एक प्रकाशवर्ष किसके बराबर माना जाता है-

9.46 x 1015 किमी.

9.46 x  1012 किमी.

9.46 x 109 किमी.

पहला और दूसरा दोनों



उत्तर- पहला और दूसरा दोनों

76-अगर किसी वस्तु का वेग दोगुना कर देते हैं तो क्या होगा

संवेग चार गुना हो जाएगा

गतिज ऊर्जा चार गुना हो जाएगी

संवेग दुगुना हो जाएगा

दूसरा और तीसरा दोनो



उत्तर-दूसरा और तीसरा दोनो

77-जडत्व का गुण इनमें से कौन सा होता है

यह प्रत्येक वस्तु में होता है

यह किसी किसी वस्तु में ही होता है

यह किसी भी वस्तु में नहीं होता है

केवल गतिशील वस्तु में होता है



उत्तर-यह प्रत्येक वस्तु में होता है

78-पृथ्वी तल के ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान किस तरह से परिवर्तित होता है-

घटता जाता है

बढता जाता है

ऊपर जाने पर बढता है और नीचे जाने पर घटता है

नहीं बदलता है



उत्तर-घटता जाता है

79-कार्य का एसआई(S.I) मात्रक इनमें से क्या होता है

कैलोरी

केल्विन 

जूल

हार्स पावर



उत्तर-जूल

80-इनमें से कौन सा मिलान सही नही है

यंत्र                          ऊर्जा का रूपान्तरण

लाउडस्पीकर           बैद्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में

माइक्रोफोन            ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में

सितार                   ध्वनि ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में

माइक्रोफोन            ध्वनि ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में




उत्तर-  सितार --  ध्वनि ऊर्जा को यान्त्रिक ऊर्जा में

81- 1 अश्वशक्ति(हार्स पावर) इनमें से किसके बराबर है-

786 वाट

776 वाट

746 वाट

746 वोल्ट



उत्तर- 746 वाट

82-बल का व्यंजक न्यूटन के किस गति के नियम से प्राप्त किया जाता है

तीसरा

पहला

दूसरा

किसी भी नियम से नहीं



उत्तर-दूसरा

83-पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर दाब किस प्रकार प्रभावित होता है

घटता है

परिवर्तित नहीं होता है

बढता है

ये सभी



उत्तर-घटता है

84-प्रेशर कुकर के अन्दर खाना जल्दी से क्यों पकता है-

प्रेशर कुकर के अन्दर दाब के बढने से पानी का क्वथनांक बढ जाता है

प्रेशर कुकर के अन्दर दाब घट जाने से पानी का क्वथनांक बढ जाता है

प्रेशर कुकर की बनावट ही कुछ ऐसी होती है जिसकी बजह से खाना जल्दी पकता है

इनमें से कोई भी नहीं



उत्तर-प्रेशर कुकर के अन्दर दाब के बढने से पानी का क्वथनांक बढ जाता है

85-अभिकन्द्रीय बल(Centripetal Force) का उदाहरण इनमें से कौन सा है

चौराहे पर मुडने के दौरान साइकिल सवार का झुक जाना

इलेक्ट्रान का नाभिक के चारो ओर घूमना

पृथ्वी का सूरज के चारो तरफ चक्कर काटना

इनमे से सभी



उत्तर-इनमे से सभी

86-अपकेन्द्रीय बल (Centrifugal Force) का उदाहरण इनमें से कौन सा है

कपडा सुखाने की मशीन का कार्य

दूध से मक्खन निकालने का कार्य

मौत के कुएं में मोटररसाइकिल सवार का चक्कर लगाना

ये सभी



उत्तर- ये सभी

87-पृथ्वी के तल का पलायन वेग इनमें से कितना होता है

6.4 x 106 मीटर

11.2 किमी. प्रति सेकेण्ड

12.4 किमी प्रति सेकेण्ड

9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकेण्ड



उत्तर-11.2 किमी. प्रति सेकेण्ड

88-इनमें से कौन सा कथन सही कहा जाएगा-

चन्द्रमा का गुरूत्वीय त्वरण का मान पृथ्वी के मान का 1/6 होता है

कृत्रिम उपग्रहों का द्रव्यमान कम होने के कारण उसमें भारहीनता की स्थिति होती है

चन्द्रमा पर गैसों के पलायन वेग का मान कम है अतः वहाँ वायुमण्डल नहीं पाया जाता है

ये सभी



उत्तर-ये सभी

89-पानी की बूंदें किस कारण से आकार में गोल होती हैं-

घनत्व

पृष्ठ तनाव

केशिकत्व

उत्क्षेप



उत्तर-पृष्ठ तनाव

90-केशिकत्व का प्रमुख उदाहरण इनमें से कौन सा है

ब्लाटिंग पेपर का स्याही सोखना

लालटेन की बत्ती में तेल का ऊपर की ओर चढना

गरम दूध का स्वादिष्ट प्रतीत होना

पहला और दूसरा दोनो



उत्तर-पहला और दूसरा दोनो

91-यदि झूला झूल रही किसी लडकी के बगल में कोई दूसरी लडकी बैठ जाए तो उसका आवर्तकाल होगा-

घट जाएगा

बढ जाएगा

नहीं बदलेगा

ये सभी



उत्तर-नहीं बदलेगा

92-गर्मियों में लोलक (पेन्डुलम) की लम्बाई बढने पर उसका आवर्तकाल क्या होगा-

घट जाएगा

बढ जाएगा

नही बदलेगा

ये सभी



उत्तर-बढ जाएगा

93-दाब बढाने पर वर्फ के गलनांक पर क्या परिवर्तन आता है

घटता है

बढता है

कोई परिवर्तन नहीं होता

ये सभी



उत्तर-घटता है

94-ध्वनि तरंग इन विकल्पों में से किस प्रकार की एक तरंग है

अनुदैर्ध्य तरंग

विद्युत चुम्बकीय तरंग

अनुप्रस्थ तरंग

इनमें से कोई नहीं



उत्तर- अनुदैर्ध्य तरंग

95-यांत्रिक तरंगों के किसी माध्य में संचरण के लिए यह जरूरी होता है कि माध्य में-

जडत्व हो

प्रत्यास्थता हो

पहला और दूसरा विकल्प दोनो सही

पहला और दूसरा विकल्प दोनो गलत



उत्तर-पहला और दूसरा विकल्प दोनो सही

96-अनुप्रस्थ तरंगें (Transverse Waves) किन माध्यमों में उत्पन्न हो सकती हैं

केवल ठोस में ही

केवल गैस में ही

केवल द्रव में ही

इन तीनों में ही



उत्तर-केवल ठोस में ही

97-अनुदैर्ध्य तरंगें (Congitudinal Waves) कौन से माध्यम में उत्पन्न की जा सकती हैं

गैसों में

ठोस में

द्रवों में 

इन तीनों में



उत्तर-इन तीनों में

98-आवृत्ति का मात्रक इनमें से है-

हर्टज

किलो हर्टज

हर्टड प्रति सेकेण्ड

किलो हर्टज प्रति सेकेण्ड



उत्तर-हर्टज

99-ध्वनि तरंग का सबसे अधिक वेग किस स्थान पर होता है

निर्वात में

द्रव में

गैस में

ठोंस में



उत्तर-ठोंस में

100-पराश्रव्य तरंगें उन तरंगों को कहा जाता है जिनकी आवृत्ति परिसर होती है-

20 हर्टज से अधिक

20 हर्टज से लेकर 20000 हर्टज के बीच तक

20 हर्टज से कम

20000 हर्टज से ज्यादा



उत्तर-20000 हर्टज से ज्यादा

Top Post Ad

×