Chemistry Free Practice Test with Answers | रसायन विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न
1-किस कार्बन का प्रयोग पेंसिल बनाने के लिए किया जाता है
लेड
हीरा
ग्रेफाइट
कोयला
उत्तर- ग्रेफाइट
2-एक ही अणुसूत्र के कई यौगिकों को क्या कहा जाता है
अपरूप
समावयवी
समभारिक
बहुलक
उत्तर- समावयवी
3-हीरा और ग्रेफाइट इनमें से क्या है
समस्थानिक हैं
कार्बन के अपररूप हैं
समस्थानिक हैं
धातु हैं
उत्तर- कार्बन के अपररूप हैं
4-पॉलिथीन इनमें से किसका बहुलक है
एथिलीन
एनीलीन
सेलुलोज
इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- एथिलीन
5-प्राकृतिक रबर इनमें से किसका बहुलक है
नियोप्रीन
आइसोप्रीन
थाईकॉल
नायलॉन
उत्तर-आइसोप्रीन
6-सबसे उत्तम कोटि का कोयला कौन सा होता है
लिग्नाइट
बिटुमिनस
एन्थ्रासाइट
पीट
उत्तर- एन्थ्रासाइट
7-इनमें से कौन सी गैस गोबर गैस में होती है
एथेन
प्रोपेन
ब्यूटेन
मीथेन
उत्तर- मीथेन
8-लिक्विड पेट्रोलियम गैस इनमें से किसका मिश्रण होता है
प्रोपेन और आइसोटोन का
एथेन ब्यूटेन और प्रोपेन का
ब्यूटेन और मीथेन का
ब्यूटेन और एथेन का
उत्तर- एथेन ब्यूटेन और प्रोपेन का
9-टेफ्लॉन नामक प्लास्टिक का निर्माण इनमें से किस यौगिक के बहुलीकरण द्वारा होता है
एसिटिलीन
टेट्राफ्लोरोएथिलीन
एथिलीन
बेंजीन
उत्तर- टेट्राफ्लोरोएथिलीन
10-कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहा जाता है
कॉल गैस
जल गैस
वायु अंगार गैस
प्राकृतिक गैस
उत्तर- वायु अंगार गैस
11-लकड़ी को वायु की अपर्याप्त मात्रा में जलाने पर इनमें से क्या बनता है
चारकोल
कोक
पेट्रोल
राख
उत्तर-चारकोल
12-इनमें से संश्लेषित रेशा कौन सा है
रेयान
रेशम
ऊन
सैलूलोज
उत्तर-रेयान
13-एक अच्छे इंधन के लिए कौन सी शर्तें जरूरी होती हैं
उसका दहन नियंत्रित हो सके
दहन के पश्चात वह हानिकारक अवशिष्ट पदार्थ ना बनाएं
उसे आसानी से दहनशील होना चाहिए
इनमें से सभी
उत्तर- इनमें से सभी
14-निम्न में से कौन किसी ईंधन के अपस्फोटरोधी गुण को दिखाती है
परमाणु संख्या
प्राकृतिक संख्या
ऑक्टेन संख्या
इनमें से सभी
उत्तर- ऑक्टेन संख्या
15-दाढ़ी बनाने वाला साबुन ज्यादा झाग देता है और जल्दी सूखता भी नहीं है ऐसा किसकी उपस्थिति के कारण होता है
रोजिन
ग्लिसरॉल
एसीटोन
पहला और दूसरा दोनों
उत्तर- पहला और दूसरा दोनों
16-साबुन उच्च वसा अम्लों का क्या होता है
सोडियम लवण होता है
नाइट्रिक लवण होता है
पोटैशियम लवण होता है
इनमें से कोई भी नहीं होता है
उत्तर- सोडियम लवण होता है
17-एलपीजी के रिसाव को पहचानने के लिए इनमें से किस योगिक को मिलाया जाता है
मिथाइल मरकैप्टन
एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
नाइट्रस ऑक्साइड
कोई भी नहीं
उत्तर- मिथाइल मरकैप्टन
18-राकेट चलाने के लिए प्रयोग किया गया ईंधन क्या कहा जाता है
कोल गैस
कोक
बायोमास
प्रणोदक
उत्तर- प्रणोदक
19-सीएनजी में सबसे ज्यादा मात्रा में उपस्थित कार्बन का यौगिक है
मिथेन
प्रोपेन
ब्यूटेन
एथेन
उत्तर-मीथेन
20-एस्प्रिन का रासायनिक नाम निम्न में से कौन है
साइट्रिक अम्ल
साइनोकोवाल्मिन
एस्कॉर्बिक अम्ल
एसिटिलसेलिसीलिक अम्ल
उत्तर- एसिटिलसेलिसीलिक अम्ल
21-वाहनों के धुएं से निकलने वाली सबसे ज्यादा जहरीली गैस इनमें से कौन सी है
मीथेन
कार्बन मोनोऑक्साइड
कार्बन डाई ऑक्साइड
क्लोरोफ्लोरोकार्बन
उत्तर- कार्बन मोनोऑक्साइड
22-पानी का वर्फ में बदलना किस प्रकार का परिवर्तन है
भौतिक परिवर्तन
रासायनिक परिवर्तन
तीव्र परिवर्तन
अवांछनीय परिवर्तन
उत्तर- भौतिक परिवर्तन
23-दूध
से दही बनना किस प्रकार का परिवर्तन कहा जाएगा
भौतिक परिवर्तन
ऊष्माक्षेपी परिवर्तन
रासायनिक परिवर्तन
मंद परिवर्तन
उत्तर- रासायनिक परिवर्तन
24-किसी अभिक्रिया के वेग को सबसे ज्यादा कौन प्रभावित करता है
ताप
जल
वायु
कोई भी नहीं
उत्तर-ताप
25-लोहा
धातु पर जिंक की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहा जाएगा
जस्तीकरण
वल्कनीकरण
गैल्वेनीकरण
संक्षारण
उत्तर-गैल्वेनीकरण
26-विद्युत
अपघटन में ऑक्सीकरण कहां पर होता है
कैथोड पर
एनोड पर
इन दोनों पर
इन दोनों में किसी पर नहीं
उत्तर- एनोड पर
27-लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ क्या कहा जाता है
फेरिक क्लोराइड
कैल्शियम क्लोराइड
फेरिक और फेरस ऑक्साइड का मिश्रण
पोटेशियम क्लोराइड
उत्तर- फेरिक और फेरस
ऑक्साइड का मिश्रण
28-इनमें से कौन सी गैस चूने के जल को दूधिया कर देती है
ऑक्सीजन
क्लोरीन
नाइट्रोजन
कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड
29-इनमें से कौन सा तत्व सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मकता वाला है
फ्लोरीन
आयोडीन
ब्रोमीन
क्लोरीन
उत्तर- फ्लोरीन
30-आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है
परमाणु द्रव्यमान
परमाणु क्रमांक
परमाणु घनत्व
इनमें से कोई नहीं
उत्तर- परमाणु क्रमांक
31-मेंडलीफ
के अनुसार तत्वों के गुण इनमें से किसके आवर्ती फलन होते हैं
परमाणु भार के
परमाणु क्रमांक के
परमाणु घनत्व के
इन सभी के
उत्तर- परमाणु भार के
32-सबसे भारी तत्व इनमें से कौन सा है
प्लूटोनियम
यूरेनियम
लिथियम
हीलियम
उत्तर- यूरेनियम
33-आवर्त
सारणी में प्रत्येक आवर्त का सबसे अंतिम सदस्य कौन होता है
एक हैलोजन
एक धातु
एक निष्क्रिय गैस
एक उपधातु
उत्तर- एक निष्क्रिय गैस
34-हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है
बॉक्साइट
एल्युमीनियम
सोना
लोहा
उत्तर- लोहा
35-एलुमिनियम की मिश्र धातु इनमें से कौन सी है
पीतल
कांसा
जर्मन सिल्वर
मैग्नेलियम
उत्तर- मैग्नेलियम
36-रबड़
के वल्कनीकरण की क्रिया इनमें से किस अधातु के द्वारा की जाती है
गंधक
फास्फोरस
कार्बन
सोडियम
उत्तर- गंधक
37-जर्मन सिल्वर इनमें से किसका मिश्रण होता है
जस्ता और तांबा
पीतल, तांबा और निकिल
तांबा,जस्ता और एल्यूमीनियम
तांबा,जस्ता और निकिल
उत्तर- तांबा,जस्ता और निकिल
38-पीतल इनमें से किसका मिश्रण है
तांबा और निकिलका
तांबा और स्ट्रांशियम का
तांबा और जस्ता का
तांबा और एलुमिनियम का
उत्तर- तांबा और जस्ता का
39-इनमें
से किस अयस्क से एल्यूमीनियम को निकाला जाता है
बॉक्साइट
कोरंडम
फेल्सपार
इन सभी से
उत्तर- इन सभी से
40-चांदी का मुख्य अयस्क कौन सा होता है
हार्न सिल्वर
रूबी सिल्वर
सिडेराइट
पहला और दूसरा दोनों
उत्तर- पहला और दूसरा दोनों
41-पिचब्लेंड
इनमें से किस धातु का अयस्क है
कोरंडम
क्रोमियम
यूरेनियम
मिलेराइट
उत्तर- यूरेनियम
42-जल की स्थाई कठोरता का मुख्य कारण क्या होता है
कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट्स
कैल्शियम और मैग्नीशियम के नाइट्रेट
ये सभी
उत्तर- ये सभी
43-जल की कठोरता को किस प्रकार से दूर किया जाता है
जल में ब्लीचिंग पाउडर डालकर
जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
जल में डीडीटी डालकर
जल में क्लोरीन डालकर
उत्तर- जल में सोडियम कार्बोनेट डालकर
44-जल की अस्थाई कठोरता का मुख्य कारण इनमें से क्या है
कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट
कैल्शियम और मैग्नीशियम के नाइट्रेट
कैल्शियम और मैग्नीशियम के सल्फेट्स
दूसरा और तीसरा दोनों
उत्तर- दूसरा और तीसरा दोनों
45-साधारण कांच इनमें से किसका मिश्रण है
सिलिका
सोडियम सिलीकेट
कैलशियम सिलीकेट
इन तीनों का
उत्तर- इन तीनों का
46-धूप चश्मे के लेंस किस प्रकार के कांच से बनाए जाते हैं
फ्लिंट कांच
क्रुक्स कांच
पोटाश कांच
पाइरेक्स कांच
उत्तर- क्रुक्स कांच
47-सीमेंट में जमने की दर में वृद्धि करने के लिए उसमें किस चीज का मिश्रण किया जाता है
कैल्शियम
सोडियम
मैग्नीशियम
जिप्सम
उत्तर- जिप्सम
48-हवाई जहाज के ट्यूबों में किस गैस को भरा जाता है
हिलियम
रेडान
नियान
आर्गन
उत्तर- नियान
49-पोर्टलैंड सीमेंट का आविष्कारक किसे माना जाता है
क्रिस्पियन स्कोनबैन
लोकियर
मार्टिनक्लापरोथ
जोसेफ एस्पडीन
उत्तर- जोसेफ एस्पडीन
50-गुब्बारे में इनमें से कौन सी गैस को भरा जाता है
नियॉन
रेडान
ऑर्गन
हीलियम
उत्तर- हीलियम
51-हाइपो विलयन जिसका प्रयोग फोटोग्राफी में होता है उसका रासायनिक नाम क्या है
सिल्वर ब्रोमाइड
सिलीकेट
सोडियम थायो सल्फेट
कैल्शियम कार्बोनेट
उत्तर- सोडियम थायो सल्फेट
52-जल का शुद्धिकरण किसके द्वारा किया जाता है
अमोनिया के द्वारा
ऑक्सीजन के द्वारा
क्लोरीन के द्वारा
नाइट्रोजन के द्वारा
उत्तर- क्लोरीन के द्वारा
53-चमकीले विद्युत विज्ञापनों में कौन सी गैस का प्रयोग होता है
नियॉन
हिलियम
मरकरी
ऑर्गन
उत्तर- नियॉन
54-हंसाने
वाली गैस को क्या कहा जाता है
नाइट्रस ऑक्साइड
अमोनिया
अमोनियम क्लोराइड
नाइट्रोजन पराक्साइड
उत्तर- नाइट्रस ऑक्साइड
55-टूथपेस्ट बनाने में इनमें से किस रसायन का प्रयोग किया जाता है
कैलशियम सल्फेट
कैलशियम कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट
पोटैशियम ऑक्साइड
उत्तर- कैलशियम कार्बोनेट
56-इनमें से किसमें कार्बन की प्रतिशतता ज्यादा होती है
पिटवां लोहा
ढलवां लोहा
स्टील
इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- ढलवां लोहा
57-इनमें से कौन सा तत्व सबसे कठोर है
सोना
एलुमिनियम
हीरा
प्लैटिनम
उत्तर-हीरा
58-वे पदार्थ जिनके रासायनिक गुण समान और भौतिक गुण भिन्न होते हैंवे क्या कहे जाते हैं
समावयवी
समभारिक
अपररूप
बहुलक
उत्तर- अपररूप
59-इनमें से किसे पदार्थ के परमाणु वाद का प्रणेता कहा जाता है
एवोगाड्रो
मेंडलीफ
रदरफोर्ड
डाल्टन
उत्तर- डाल्टन
60-किसी पदार्थ का वह छोटे से छोटा कण जिसका विभाजन नहीं हो सकता है वह क्या कहा जाता है
परमाणु
यौगिक
अणु
तत्व
उत्तर- परमाणु
61-किसको पदार्थ की चौथी अवस्था कहा जाता है
प्लाज्मा
मेंटल
गैस
इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- प्लाज्मा
62-इनमें से कौन सा जोड़ा सही रूप से सुमेलित नहीं है
आविष्कार आविष्कारक
प्रोटान रदरफोर्ड
इलेक्ट्रॉन जेजे थॉमसन
न्यूट्रान चैडविक
फोटान यूकावा
उत्तर- फोटान----यूकावा
63-परमाणु के नाभिक में इनमें से कौन उपस्थित होता है
प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
प्रोटोन और इलेक्ट्रॉन
न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
इनमें से कोई भी नहीं।
उत्तर- प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
64-किसी अक्रिय गैस के सबसे बाहरी शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है
10
6
7
8
उत्तर-8
65-सबसे पहले किसने रेडियो सक्रियता का पता लगाया
मैडम क्यूरी
रदरफोर्ड
हेनरी बेकुरल
आइंस्टीन
उत्तर- हेनरी बेकुरल
66-कपूर को इनमें से किस विधि से शुद्ध किया जाता है
उर्ध्वपातन
क्रिस्टलन
आसवन
प्रभाजी आसवन
उत्तर- उर्ध्वपातन
67-परमाणु
के नाभिक में जो प्रोटान उपस्थित होते हैं उन प्रोटॉनों की संख्या को क्या कहा जाता है
द्रव्यमान संख्या
परमाणु क्रमांक
प्रोटॉनों की कुल संख्या
परमाणु भार
उत्तर- परमाणु क्रमांक
68-द्रव्यमान संख्या किसके बराबर है
प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रानों की संख्या
प्रोटानों की संख्या + इलेक्ट्रॉनों की संख्या
इलेक्ट्रॉनों की संख्या
इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- प्रोटॉनों की संख्या + न्यूट्रानों की संख्या
69-सामान्य
ताप और दाब पर विभिन्न गैसों के 1
ग्राम अणु का आयतन इनमें से कितना होता है
2.24 लीटर
0.2 4 लीटर
224.4 लीटर
22.4 लीटर
उत्तर-22.4 लीटर
70-एक मोल में कुल परमाणुओं की संख्या होती है
60.23 ×1023
6.023×1021
6.023×1023
602.3×1023
उत्तर-6.023×1023
71-किस
विधि से जीवाश्म की आयु का पता लगाया जाता है
यूरेनियम डेटिंग
कार्बन डेटिंग
परम्यूटेट विधि
जीएम काउंटर विधि
उत्तर- कार्बन डेटिंग
72-इनमें से किसके द्वारा रेडियम की खोज की गई थी
राबर्टपियरे
मैडम क्यूरी
हेनरी बेकुरल
इनमें से कोई नहीं
उत्तर-पहला और दूसरा दोनो सही
73-इनमें से सार्वत्रिक विलायक कौन सा है
जल
अल्कोहल
ईथर
नेफ्था
उत्तर- जल
74-वैसे
पदार्थ जो किसी रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेकर प्रतिक्रिया की गति को प्रभावित
करते हैं उन्हें क्या कहते हैं
विलायक
उत्प्रेरक
मंदक
उत्प्रेरण
उत्तर- उत्प्रेरक
75-किसी अम्ल का जलीय विलयन नीले लिटमस पर क्या प्रतिक्रिया करता है
लाल कर देता है
पीला कर देता है
हरा कर देता है
कोई भी असर नहीं होता है
उत्तर- लाल कर देता है
76-रक्त का पीएच मान इनमें से कितना होता है
6.4
4.8
8.4
7.4
उत्तर-7.4
77-यदि किसी बिलयन का पीएच मान 7 से कम होता है तो वह विलयन इनमें से क्या माना जाता है
अम्लीय
क्षारीय
उदासीन
इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- अम्लीय
78-शुद्ध
जल का पीएच मान कितना होता है
10
8
9
7
उत्तर-7
79-ड्यूटेरियम में होता है
एक न्यूट्रान और एक प्रोटॉन
दोन्यूट्रान और एक प्रोटॉन
एक न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन
दो न्यूट्रॉन और दो प्रोटॉन
उत्तर- एक न्यूट्रान और एक प्रोटॉन
80-सबसे हल्का तत्व इनमें से कौन सा है
हिलियम
सोडियम
पोटैशियम
हाइड्रोजन
उत्तर- हाइड्रोजन
81-किसी परमाणु का गुण किस चीज पर निर्भर करता है
प्रोटोन की संख्या पर
परमाणु भार पर
इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
न्यूट्रॉन की संख्या पर
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
82-ऑक्सीकरण में निम्न में से क्या किया जाता है
इलेक्ट्रॉन ग्रहण किए जाते हैं
इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
प्रोटॉन ग्रहण किए जाते हैं
प्रोटॉन मुक्त किए जाते हैं
उत्तर- इलेक्ट्रॉन मुक्त किए जाते हैं
83-समभारिक
परमाणु में होते हैं
समान परमाणु द्रव्यमान
असमान परमाणु क्रमांक
समान परमाणु द्रव्यमान और समान परमाणु क्रमांक
पहला और दूसरा दोनों
उत्तर- पहला और दूसरा दोनों
84-वायु इनमें से क्या है
मिश्रण
तत्व
यौगिक
यह सभी
उत्तर- मिश्रण
85-इनमें से सही कथन कौन सा है
परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या प्रोटोनों की संख्या
के बराबर होती है।
प्रोटॉन पर धनात्मक, इलेक्ट्रॉन पर ऋणात्मक और न्यूट्रॉन आवेश रहित होता है।
परमाणु में इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन की समान संख्या
तथा एक दूसरे के विपरीत आवेश होते हैं जिसके कारण यह उदासीन होता है
यह सभी
उत्तर- यह सभी
86-धुंआ
किस तरह का विलयन है
गैस का गैस में बिलियन
द्रवका गैस में विलयन
गैस का ठोस में विलयन
ठोस का गैस में विलयन
उत्तर- गैस का ठोस में विलयन
87-किसके द्वारा आधुनिक आवर्त नियम का प्रतिपादन किया गया था
न्यूलैंड के द्वारा
मेंडलीफ के द्वारा
मोसले के द्वारा
मेंडल के द्वारा
उत्तर- मेंडलीफ के द्वारा
Social Plugin