Type Here to Get Search Results !

100 + Hindi Grammer Questions Free Online Mock Test | हिन्दी व्याकरण का ऑनलाइन मॉक टेस्ट

हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट | Hindi Grammer quiz | Hindi Grammer Important MCQs Test

हिन्दी व्याकरण ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट | Hindi Grammer quiz | Hindi Grammer Important MCQs Test


इस  प्रैक्टिस टेस्ट में हिन्दी व्याकरण के 100 प्रश्न जो कि अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं उनकी श्रंखला दी गई है। जिसे पढने से आपके एग्जाम में बहुत ही सहयोग मिलेगा। यदि आपको ये टेस्ट पसंद आए तो आप हमसे टेलीग्राम फेसबुक और वाट्सएप के ग्रुप में जुड सकतेहैं ताकि नई सरकारी जॉब के साथ-साथ आने वाली वैकेन्सी उनकी परीक्षा तारीखों उनके रिजल्ट सरकारी योजनाओं एवं फ्री मॉक टेस्टों से सम्बन्धित सभी लेटेस्ट जानकारियाँ आप तक सबसे पहले पहुंच सकें।

 

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुडें

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडें

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडें



1-उच्चारण के आधार पर वर्णों की संख्या कितनी होती है?

a) 52

b) 55

c) 44

d) 48

 

उत्तर-

44

 

2-खड़ी पाई के आधार पर व्यंजन वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?

a) 7

b) 8

c) 11

d) 13

 

उत्तर-

7

 

3-ज्ञ' किन वर्णों को मिलाने से बनता है ?

a) ज्+न

b) ज्+ञ

c) ज+ण

d) ग्+य

 

उत्तर-

ज्+ञ

 

4-अयोगवाह कितने होते हैं?

a) 4

b) 3

c) 2

d) 5

 

उत्तर-

2

 

5-‘का उच्चारण स्थान क्या होता है?

a) कंठ

b) तालु

c) मूर्धा

d) जिह्वा

 

उत्तर-

मूर्धा

 

6-  निम्नलिखित वर्णों में से महाप्राण वर्ण कौन सा है?

a) 

b) 

c) 

d) 

 

उत्तर-

 

7-निम्न में से उन्नयन का संधि विच्छेद क्या होगा

a) उन्न+नयन

b) उ+नयन

c) उत+नयन

d) उत्+नयन

 

उत्तर-

उत्+नयन

 

8-'प्रौढ़' का संधि विच्छेद क्या होगा

a)  प्र+ऊढ़

b)  प्रौ+ढ़

c)  प्रौ+ऊढ़

d)  प्र+औढ़

 

उत्तर-

प्र+ऊढ़

 

9- 'स्वास्थ्य' में कौन सा प्रत्यय होगा?

a) 

b) थ्य

c) अस्थ्य

d) 

 

उत्तर-

 

10-' मोहनगरीबों को वस्त्र दान देता है' इस वाक्य में कौन सा कारक है?

a) कर्म कारक

b) करण कारक

c) संप्रदान कारक

d) संबंध कारक

 

उत्तर-

संप्रदान कारक

 

11-'मृगनयन' में कौन सा समासहै?

      a)  कर्मधारय समास

      b) बहुव्रीहि समास

      c) तत्पुरुष समास

      d) अव्ययीभाव समास

 

उत्तर-

कर्मधारय समास

 

12- निम्नलिखित पंक्तियों मेंकौन सा अलंकार है?

सनन सनन चल रही हवाएं इधर उधर से

      a) उपमा अलंकार

      b) अनुप्रास अलंकार

      c)  श्लेष अलंकार

      d) अतिशयोक्ति अलंकार

 

उत्तर-

अनुप्रास अलंकार

 

13- रस में संचारी भाव की संख्या कितनी होती है?

       a)  8

       b)   4

       c)  9

       d)   33

 

उत्तर-

33

 

14-छंद की पंक्तियों को क्या कहा जाता है?

    a) पाद या चरण

    b) यति

    c) गति

    d) तुक

 

उत्तर-

पाद या चरण

 

15-निम्नलिखित पंक्तियों मेंकौन सा छंद है?

मूक होइ बाचाल पंगु चढ़इ गिरिवर गहन

     a)   चौपाई

     b) सोरठा

     c)  दोहा

     d) सवैया

 

उत्तर-

सोरठा

 

16-वे शब्द जो अलग होने के बाद अपना अर्थ बदल देते हैं उन्हें कौन से शब्द कहते हैं?

     a)   रूढ़ शब्द

     b) यौगिक शब्द

     c)  योगरूढ़ शब्द

     d)   संकर शब्द

 

उत्तर-

योगरूढ़

'

17-'कई लोग इस नजारे को देख रहे थे' इस वाक्य में कई कौन सा सर्वनाम है?

     a)  अनिश्चयवाचक सर्वनाम

     b) निश्चयवाचक सर्वनाम

     c) संबंधवाचक सर्वनाम

     d)    पुरुषवाचक सर्वनाम

 

उत्तर-

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

 

18-'षडानन' किसका पर्यायवाची है?

      a) सिंह

      b) ब्रह्मा

      c)कार्तिकेय

      d)  हनुमान

 

उत्तर-

कार्तिकेय

 

19- ह्रदय की बात जानने वाले को क्या कहते हैं?

    a) अज्ञ

    b) विज्ञ

    c) प्रज्ञ

    d) मर्मज्ञ

 

उत्तर-

मर्मज्ञ

 

20-किसी पर्वत के समीप की भूमि को क्या कहा जाता है?

     a) अधित्यका

     b) उपत्यका

     c) घाटी

     d)  पहाड़ी

 

उत्तर-

उपत्यका

 

21-कार्य करने की इच्छा को क्या कहा जाता है?

a)      चिकीर्षा

b)      जिजीविषा

c)       पिपाशा

d)      युयुत्सा

 

उत्तर-

चिकीर्षा

 

22-शुद्ध वर्तनी पहचानिए

a) कवियत्री

b) कवित्री

c) कवयित्री

d) कवियित्री

 

उत्तर-

कवियत्री

 

23-परमाल रासो की रचना किसने किया था?

    a) जगनिक

    b) चंदबरदाई

    c)  बीसलदेव रासो

    d)  पृथ्वीराज रासो

 

उत्तर-

जगनिक

 

24-'भूले बिसरे चित्र'' किसकी रचना है?

     a) भगवती चरण वर्मा

     b) महादेवी वर्मा

     c) सुमित्रानंदन पंत

     d)  हरदेव बाहरी

 

 

उत्तर-

भगवती चरण वर्मा

 

25-निम्न में से कौन अष्टछाप कवि नहीं है?

    a) कृष्णदास

    b) सूरदास

    c) रामानुजाचार्य

    d) कुंभन दास

 

उत्तर-

रामानुजाचार्य

 

26- इनमें से कौन 'सुषुप्ति' शब्द का विलोम है?      

a) जागृत

b) जागना

c) जगाना

d) जागरण

 

उत्तर-

जागृत

 

27-'जिसके पास कुछ ना हो' के लिए एक शब्द है

a) अक्षम

b) अकिंचन

c) अज्ञ

d) असमर्थ

 

उत्तर-

अकिंचन

 

28-'हमेशा रहने वाला' के लिए एक शब्द है-

a) शाश्वत

b) समसामयिक

c) प्रांणदा

d) पार्थिव

 

उत्तर-

शाश्वत

 

29-'दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था 'वाक्यांश के लिए एक शब्द है

a) भंडारा

b) दाताव्य

c) सदावर्त

d) धर्मार्थ

 

उत्तर-

सदावर्त्त

 

30-'राम की गाय बहुत काली है' इस वाक्य में काली शब्द है-

a) सर्वनाम

b) क्रिया

c) विशेषण

d) प्रविशेषण

 

उत्तर-

विशेषण

 

31-कौन सा समुदाय वाचक विशेषण है?

a) चौगुना

b) चौथा

c) चारों

d) चार

 

उत्तर-

चारों

 

32-'सब पेड़' में 'सब' किस प्रकार का विशेषण होगा?

a) अनिश्चित संख्यावाचक

b) परिमाण बोधक

c) गुणवाचक

d) निश्चित संख्यावाचक

 

उत्तर-

अनिश्चित संख्यावाचक

 

33-'गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास'- लोकोक्ति का सही अर्थ निम्न में से क्या है-

a) न्यायप्रिय

b) सिद्धांतहीन

c) चरित्रहीन

d) घुमक्कड

 

उत्तर-

सिद्धांतहीन

 

34-'ओछे की प्रीति बालू की भीति' का भावार्थ है-

a) बालू की दीवार कमजोर होती है

b) ओछे लोग बालू की दीवार बनाकर रहते हैं

c) बालू की दीवार की भांति ओछे लोगों का प्रेम अस्थाई होता है

d) बालू ओछा पदार्थ होता है

 

उत्तर-

ओछे लोगों का प्रेम अस्थाई होता है

 

35-'कड़ाही से गिरा चूल्हे में आ पड़ा' का भाव है-

a) एक विपत्ति से छूट कर दूसरे मे आ पड़ना

b) कड़ाही और चूल्हा पास पास होता है

c) एक बार भूल होती है तो बार-बार होती है

d) कडाही चूल्हे में गिर गई

 

उत्तर-

एक विपत्ति से छूट कर दूसरे मे आ पड़ना

 

36-एक तो दोष था ही, पर उस पर दूसरा दोष लग जाना' की सही कहावत इनमें से क्या होगी?

a) अधजल गगरी छलकत जाए

b) हांथ कंगन को आरसी क्या

C) एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा

d) छोटा मुंह बड़ी बात

 

उत्तर-

एक तो करेला दूजे नीम चढ़ा

 

37-'घड़े पानी पड़ना' मुहावरे का क्या अर्थ होगा?

a) नहाना

b) कांपना

c) लज्जित होना

d) सर्दी लगना

 

उत्तर-

लज्जित होना

 

38-इनमें से कौन सा वर्ण ओष्ठ्य नहीं है

a)

b)

c)

d)

 

उत्तर-

 

39-इनमें से कौन सा अक्षर समूह अल्पप्राण ध्वनियों का समूह है

a) त थ न

b) च ज ञ

c) क ख ग

d) ट ठ ण

 

उत्तर-

च ज ञ

 

40-हिन्दी वर्णमाला के शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम कौन से अक्षर के बाद में आता है

a)

b) त्र

c) ज्ञ

d)

 

उत्तर-

 

41-इनमें से कौन हिन्दी की स्पर्श, घोष, महाप्राण, दन्त्य, व्यंजन ध्वनि है

a) भ्

b) थ्

c ) द्

d) ह्

 

उत्तर-

थ्

 

42- '' इनमें से किस प्रकार का स्वर है

a) अग्र विवृत

b) पश्च विवृत

c) अग्र संवृत्त

d) पश्च संयुत

 

उत्तर-

पश्च संयुत

 

43-इनमें से कौन विराम चिन्ह का प्रकार नहीं है

a) निर्देशक

b) लाघव

c) विवरण

d) उपदेशक

 

उत्तर-

उपदेशक

 

44-करणवाचक क्रियाविशेषण में इनमें से किस प्रकार का विराम चिन्ह लगाते हैं

a) उपविराम

b) विवरण चिन्ह

c) उद्धरण चिन्ह

d) अर्ध विराम

 

उत्तर-

अर्ध विराम

 

45-'समादर' और 'संरक्षण' में इनमें से कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है

a) सम

b) सम्

c) सन

d) समा

 

उत्तर-

सम्

 

46-वे प्रत्यय जो धातुओं के अन्त में लगते हैं वे क्या कहे जाते हैं

a) कृत प्रत्यय

b) गणनावाचक प्रत्यय

c) सम्बन्ध वाचक तद्धित प्रत्यय

d) सादृश्य वाचक तद्धित प्रत्यय

 

उत्तर-

कृत प्रत्यय

 

47- वे अविकारी शब्द जिनके द्वारा दो शब्दों वाक्यों और वाक्य खण्डों को जोडने का कार्य किया जाता है उन्हें क्या कहते हैं

a) संज्ञा

b) क्रिया

c) सर्वनाम

d) अव्यय

 

उत्तर-

क्रिया

 

48-'आलमारी' कौन सी विदेशी भाषा का शब्द है

a) पुर्तगाली

b) अरबी

c) उर्दू

d) हिन्दी

 

उत्तर-

पुर्तगाली

 

49-ऐसे शब्द जिनकी उत्पत्ति का पता नहीं चलता है उन्हें क्या कहते हैं

a) तद्भव

b) तत्सम

c) देशज

d) विदेशज

 

उत्तर-

देशज

 

50-'अजायबघर' इनमें से किस प्रकार का शब्द है

a) देशज

b) विदेशज

c) तद्भव

d) संकर

 

उत्तर-

संकर

 

51-'सजावट' शब्द में कौन सा प्रत्यय होगा

a) वट

b) आवट

c)

d) अवट

 

उत्तर-

आवट

 

52-'मेरा दोस्त अंकित बहुत अच्छा खिलाडी है'- इस वाक्य में विभेद है

a) मेरा दोस्त

b) बहुत अच्छा खिलाडी

c) खिलाडी

d) बहुत अच्छा

 

उत्तर-

बहुत अच्छा

 

 

53-'अजय ने एक ओवर में 3 चौके लगाए' – इस वाक्य में उद्देश्य है

a) ओवर

b) चौके

c) तीन

d) अजय

 

उत्तर-

अजय

 

54-'उन्नीस' शब्द में कौन सा उपसर्ग होगा-

a) उत

b) उत्

c) उन्

d) उन

 

उत्तर-

उन

 

55-इनमें से रूढ शब्द कौन सा है

a) कमल

b) पंकज

c) जलज

d) विद्यालय

 

उत्तर- कमल

 

56-इन वाक्यों में से किसमें परिमाण वाचक विशेषण है

a) हमें बडों का सम्मान करना चाहिए

b) कल से बारिश हो रही है

c) रात को कम खाना चाहिए

d) क्या तुम कल से पढ रहे हो

 

उत्तर-

रात को कम खाना चाहिए

 

57-जब कोई आश्रित उपवाक्य किसी संज्ञा या सर्वनाम के स्थान पर आता है तो वह कौन सा उपवाक्य कहलाता है

a) संज्ञा उपवाक्य

b) विशेषण उपवाक्य

c) क्रिया विशेषण उपवाक्य

d) इनमें से कोई भी नहीं

 

उत्तर-

संज्ञा उपवाक्य

 

58-इनमें से 'कवि' का स्त्रीलिंग कौन सा शब्द है

a) कविइत्री

b) कवित्री

c) कवयित्री

d) कवियित्री

 

उत्तर-

कवयित्री

 

59-'सुन्दरता' में कौन सी संज्ञा हैं

a) व्यक्ति वाचक

b) जाति वाचक

c) समूह वाचक

d) भाव वाचक

 

उत्तर-

भाव वाचक

 

60- 'पेड पर पक्षी बैठे हुए हैं'- इस वाक्य में पेड पर पद में कौन सा कारक हैं

a) करण

b) अधिकरण

c) अपादान

d) सम्बन्ध

 

उत्तर-

अधिकरण

 

61-'मुझे' कौन से प्रकार का सर्वनाम है

a) उत्तम पुरुष

b) मध्यम पुरुष

c) अन्य पुरुष

d) इनमें से कोई भी नहीं

 

उत्तर-

उत्तम पुरुष

 

62-इनमें से कौन जातिवाचक संज्ञा है

a) कामायनी

b) राम

c) वकील

d) रसीला

 

उत्तर-

वकील

 

63- 'जो' और 'सो' किस प्रकार के सर्वनाम कहे जाएंगे

a) प्रश्नवाचक

b) निजवाचक

c) सम्बन्ध वाचक

d) पुरुष वाचक

 

उत्तर-

सम्बन्ध वाचक

 

64-'वाग्जाल' शब्द का सन्धि-विच्छेद इनमें से क्या होगा

a) वाक्+जाल

b) वाक+जाल

c) वाग+जाल

d) वाग्+जाल

 

उत्तर-

वाक्+जाल

 

65-'अतएव' शब्द का सन्धि विच्छेद क्या होगा

a) अत+एव

b) अति+एव

c) अती+एव

d) अतः + एव

 

उत्तर-

अतः + एव

 

66-'जगन्नाथ' शब्द में कौन सी सन्धि है

a) व्यंजन

b) दीर्घ स्वर सन्धि

c) विसर्ग

d) यण स्वर सन्धि

 

उत्तर-

व्यंजन

 

67-'लधूर्मि' में कौन सी सन्धि होगी

a) दीर्ध स्वर संधि

b) वृद्धि स्वर संधि

c) अयादि स्वर संधि

d) यण स्वर संधि

 

उत्तर-

दीर्ध स्वर संधि

 

68- 'मनमाना' शब्द में कौन सा समास होगा

a) अव्ययी भाव

b) तत्पुरुष

c) कर्मधारय

d) बहुब्रीह

 

उत्तर-

तत्पुरुष

 

69- समास का शाब्दिक अर्थ इनमें से क्या है

a) विच्छेद

b) विस्तार

c) संक्षेप

d) विग्रह

 

उत्तर-

संक्षेप

 

70-'अष्टाध्यायी' शब्द में कौन सा समास है-

a) बहुब्रीह

b) द्विगु

c) कर्मधारय

d) द्वन्द्व

 

उत्तर-

द्विगु

 

71- क्रिया के कौन से रूप में कर्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता है

a) वर्तमानकालिक रूप में

b) भूतकालिक रूप में

c) भविष्यकालिक रूप में

d) आज्ञार्थक रूप में

 

उत्तर-

आज्ञार्थक रूप में

 

72-'बच्चा अपनी किताब पढ रहा है'- यह वाक्य किस प्रकार का है

a) सकर्मक

b) अकर्मक

c) पूर्ण अकर्मक

d) अपूर्व अकर्मक

 

उत्तर-

सकर्मक

 

73- 'लडकियां नाचती'- दिया गया वाक्य किस प्रकार का है

a) हेतुमदभूत

b) अपूर्ण भूत

c) सामान्य भूत

d) सन्दिग्ध भूत

 

उत्तर-

हेतुमदभूत

 

74-इनमें से कौन सा शब्द रस का अनेकार्थी शब्द नहीं है

a) रूप

b) स्वाद

c) पानी

d) पारा

 

उत्तर-

पारा

 

75-'एषणा' का अर्थ इनमें से क्या है

a) घृणा

b) अनिच्छा

c) अभिलाषा

d) इनमें से कोई भी नहीं

 

उत्तर-

अभिलाषा

 

76-'नग' शब्द का अनेकार्थी शब्द इनमें से कौन नहीं है

a) सूर्य

b) सांप

c) पहाड

d) हांथी

 

उत्तर-

पहाड

 

77-'चंद्रमा' 'शंख' और 'कपूर' इनमें से किस शब्द के अनेकार्थी हैं

a) अब्ज

b) अच्युत

c) अनंता

d) आकार

 

उत्तर-

अब्ज

 

78- 'अज्ञ' शब्द का विलोम शब्द क्या होगा

a) विज्ञ

b) यज्ञ

c) सर्वज्ञ

d) अनज्ञ

 

उत्तर-

विज्ञ

 

79- 'सौम्य' का विलोम क्या होगा-

a) सौभाग्य

b) शत्रु

c) मित्र

d) उग्र

 

उत्तर-

उग्र

 

80-'श्री गणेश' का विलोम क्या होता है-

a) अथ

b) इतिश्री

c) समापन

d) इति

 

उत्तर-

इतिश्री

 

81- 'अवर' का विलोम क्या होता है-

a) सवर

b) प्रवर

c) लघु

d) कनिष्ठ

 

उत्तर-

प्रवर

 

82-इनमें से कौन सा शब्द 'भ्रमर' का पर्यायवाची नहींहै

a) चंचरीक

b) शलभ

c) मिलिन्द

d) शिलीमुख

 

उत्तर-

शिलीमुख

 

83-'तालाब' का पर्यायवाची इनमें से कौन सा है

a) तूणीर

b) सरसी

c) दिवस

d) त्रिदश

 

उत्तर-

सरसी

 

84-'तरकश' का पर्यायवाची शब्द है

a) प्रत्यंचा

b) धनुष

c) तीर

d) निषंग

 

उत्तर-निषंग

 

85- 'अंडे सेना' मुहावरे का क्या मतलब है

a) मुर्गी का चूजों के ऊपर बैठ जाना

b) स्वार्थ सिद्ध करना

c) स्वावलम्बी होना

d) घर में बेकार बैठना

 

उत्तर-घर में बेकार बैठना

 

86-'सिर उठाना' मुहावरे का सही मतलब क्या है

a) भेद प्रकट करना

b) रंग उतर जाना

c) बहुत पछताना

d) विद्रोह करना

 

उत्तर-

विद्रोह करना

 

87- 'बछिया का ताऊ' का क्या मतलब है

a) कामचोर व्यक्ति

b) साहसी व्यकित

c) अत्यधिक मूर्ख व्यक्ति

d) बहुत ही रौबदार व्यक्ति

 

उत्तर-

अत्यधिक मूर्ख व्यक्ति

 

88-'तेल देखो तेल की धार देखो' का क्या अर्थ है

a) लापरवाही से नुकशान होता है

b) तेल की धार को देखकर परीक्षण करना

c) काम करते समय उसकी पहचान करना

d) रूख पहचानना

 

उत्तर-

रूख पहचानना

 

89-'हल्दी' शब्द का तत्सम रूप क्या होगा

a) हरीद्रा

b) हरद्रिका

c) हरिद्रा

d) हलिद्रा

 

उत्तर-

हरिद्रा

 

90-'ससुर' का तत्सम शब्द इनमें से कौन है

a) स्वसुर

b) श्वसुर

c) श्वश्रु

d) सस्वर

 

उत्तर-

श्वसुर

 

91- 'बाल्टी' किस प्रकार का शब्द है

a) तद्भव

b) तत्सम

c) देशज

d) विदेशज

 

उत्तर-

विदेशज

 

92-इनमें से कौन सा शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है

a) बन्दना

b) वंदना

c)वन्दना

d) वनदना

 

उत्तर-

वन्दना

 

93-इनमें से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है

a) दीर्घायु

b) दीरघायु

c) दीर्धायु

d) दीर्ध आयु

 

उत्तर-

दीर्घायु

 

94-सभी भारतीय गीता के महातम्य से परिचित हैं- 'महातम्य' शब्द का शुद्ध रूप क्या होगा

a) माहात्म्य

b) महात्म्य

c) माहात्मय

d) महत्व

 

उत्तर-

महात्म्य

 

95-'चलना' 'फिरना' 'दौडना' किस प्रकार की क्रियाएं हैं

a) सकर्मक क्रिया

b) मुख्य क्रिया

c) अकर्मक क्रिया

d) सहायक क्रिया

 

उत्तर-

अकर्मक क्रिया

 

96-'नामधातु क्रिया' कहते है

a) संज्ञा और विशेषण से बनने से वाली क्रिया

b) सर्वनाम से बनने वाली क्रिया

c) सहायक क्रिया से बनने वाली

d) धातु से बनने वाली क्रिया

 

उत्तर-

संज्ञा और विशेषण से बनने से वाली क्रिया

 

97-क्रिया के कौन से रूप में कर्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता

a) वर्तमानकालिक रूप में

b) भविष्य कालिक रूपमें

c) भूतकालिक रूप में

d) आज्ञार्थक रूप में

 

उत्तर-

आज्ञार्थक रूप में

 

98-इनमें से कौन अविकारी होता है

a) संज्ञा

b) सर्वनाम

c) अव्यय

d) विशेषण

 

उत्तर-

अव्यय

 

99-इनमें से बहुब्रीह समास कौन सा है

a) त्रिभुज

b) त्रिलोक

c) दशानन

d) नवरात्र

 

उत्तर-

दशानन

 

100-'यथाशक्ति' में कौन सा समास है

a) तत्पुरुष

b) कर्मधारय

c) बहुब्रीह

d) अव्ययीभाव

 

उत्तर-

अव्ययीभाव

Top Post Ad

×