NIELIT O Level M4R5 Mock Test with Answers 2023 | O Level Internet of Things (IoT) Programming Mock Test with Answers
'ओ' लेवल के इस चौथे पेपर के
फ्री मॉक टेस्ट में आप सभी प्रिय साथियों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रोग्रामिंग के
ऐसे अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन उत्तर के साथ दिया गया है जिनकी परीक्षा में
आने की काफी सम्भावना है। हमे उम्मीद है कि इस मॉक टेस्ट को पढने के बाद आपको आपकी
परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगी। SarkariJobLook.Com टीम की ओर से आप सभी विद्यार्थियों को आपके 'ओ' लेवल के एग्जाम में सफलता पाने
के लिए ढेरों शुभकामनाएं।।।
हमारे
सोशल मीडिया ग्रुप्स-
1- अल्ट्रासोनिक
सेंसर में pulseIn() के माध्यम से इनमें से कौन सा पैरामीटर लिया जाता है?
(A) Voltage वोल्टेज
(B) Frequency फ्रीक्वेन्सी
(C) Time
duration समयावधि
(D) Distance दूरी
उत्तर-(C)
2-इनमें से कौन एक कठिन कौशल (hard skill) नहीं है
(A) Typing Speed समय की गति
(B) Machine Operation मशीन का प्रचालन
(C) Time Management समय प्रबन्धन
(D) Coding कोडिंग
उत्तर- (C)
3- इनमें से कौन सा एलडीआर (LDR) सेंसर का उदाहरण है
(A) Lights प्रकाश
(B) Clock घडी
(C) Voltage
Divider वोल्टता
विभाजक
(D) All of
above इनमें से सभी
उत्तर- (D)
4-M2M संचार की सफलता के लिए जरूरी अवधारणाएं इनमें से
क्या हैं
(A)
Continuous connectivity निरंतर कनेक्टिविटी
(B) Message
Delivery for sleeping devices निष्क्रिय उपकरणों के लिए संदेश वितरण
(C) Message
communication path selection संदेश संचार पथ चयन
(D) All of
the above ये सभी
उत्तर- (D)
5- इनमें से कौन सी विशेषता M2M की नहीं है
(A) Low Mobility कम गतिशीलता
(B) Time Controlled समय नियंत्रित
(C) Circuit
Switched सर्किट बदलना
(D) Low
Power Consumption कम ऊर्जा खपत
उत्तर- (A)
6- किसी सेंसर के द्वारा जो सबसे छोटा अंतर पहचाना जा
सकता है उसे क्या कहते हैं
(A) Scale पैमाना
(B) accuracy
शुद्धता
(C)
Resolution रिजॉल्यूशन
(D)
Precision प्रिसीजन
उत्तर-(C)
7- IoT के लिए इनमें से कौन
सी उपयुक्त संचार तकनीक नहीं हो सकती है
(A) Zigbee जिग्बी
(B) NFC एएफसी
(C)
Bluetooth ब्लूटूथ
(D) Wired
network वायर्ड नेटवर्क
उत्तर-(C)
8- i2c कनेक्शन
में Arduino Uno पर इनमें से कौन सा पिन SCL (सीरियल क्लाक) के लिए
उपयोग कर सकते हैं
(A) D2 ,
(B) D4 ,
(C) A2 ,
(D) A4 ,
उत्तर-(D)
9- नीचे दिए गए कोड का आउटपुट बताओ
int main()
{
int i = 25;
int k =i %4;
printf("%d\n",
k);
}
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर-(A)
10- इनमें से किसका उपयोग रिस्क एनालिसिस के लिए नहीं
करते हैं
(A) DREAD ,
(B) OWASP ,
(C) STRIDE ,
(D) DAR ,
उत्तर- (B)
11- इनमें से कौन सा Arduino पिन 16x2 कैरेक्टर LCD पर Data5 (D5) पिन से जुड़ा है?
लिक्विड क्रिस्टल एलसीडी (12, 11, 5, 4, 3, 2);
(A) Pin No.
3 ,
(B) Pin No.
2 ,
(C) Pin No.
5 ,
(D) Pin No.
4 ,
उत्तर-(D)
12- सेंसर, सर्किट्स, माइक्रोकन्ट्रोलर्स जैसे कई शेल्फ
घटकों का उपयोग करके स्मार्ट सेंसर और एम्बेडेड सिस्टम के साथ हार्डवेयर और
उपकरणों के निर्माण की प्रक्रिया को इनमें से क्या कहा जाता है
(A) Prototyping
(B) Casting
(C)
Protocasting
(D) Protocol
typing
उत्तर-(A)
13- कैपेसिटिव टाइप ह्यूमेडिटी सेंसर में कितनी
प्रकार की विफलताएं देखने को मिलती हैं
(A) 2 ,
(B) 4 ,
(C) 6 ,
(D) 3 ,
उत्तर- (D)
14- आउटपुट के रूप में Arduino सेट पर 9वीं पिन इनमें से कौन सी कमांड है?
(A) int sensorPin = 9; ,
(B) int sensorValue = 9; ,
(C)
pinMode(9, OUTPUT); ,
(D) digitalWrite(9, HIGH); ,
उत्तर- (C)
15- जब माइक्रोंकन्ट्रोलर के द्वारा कुछ अंकगणितीय
कार्यों को निष्पादित किया जाता है तो इनमें से किस रजिस्टर के फ्लैग बिट्स
प्रभावित होते हैं
(A) DPTR ,
(B)
PSW ,
(C)
PC ,
(D) SP ,
उत्तर- (B)
16- इनमें से क्या आपके सामाजिक
व्यवहार को दिखाता है
(A)
Tradition परम्परा
(B) Culture संस्कृति
(C) Manners शिष्टाचार
(D)
Greetings अभिवादन
उत्तर- (C)
17- अपनी खुद की क्षमताओं, भावनाओं और चरित्र के
प्रति सचेत ज्ञान होने को इनमें से क्या कहते हैं
(A) Self-Regulation स्वनियमन
(B) Self-Motivation स्वप्रेरणा
(C)
Self-Awareness स्वजागरूकता
(D) None of
the above इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- (C)
18-आईओटी सेटअप की स्थापना के लिए इनमें से कौन एक
जरूरी तकनीक नहीं है
(A) RFID
(B) Nanotechnology
(C) Cloud
Computing
(D) None of
the above
उत्तर- (C)
19- इनमें से कौन थ्रीट मॉडलिंग का एलीमेंट नहीं है
(A) Asset
(B) Vulnerability
(C) Threat
(D) Time
उत्तर- (D)
20- इनमें से कौन सुझाई गई समय
प्रबन्धन तकनीक है
(A) तकनीक का अच्छा स्तेमाल किया जाय
(B) साफ सफाई रखे और संगठित हों
(C) एक समय पर केवल एक ही कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें
(D) ये सभी
उत्तर- (C)
21- रीयल टाइम सिस्टम का उपयोग
मुख्य रूप से किसके लिए करते हैं
(A) घटनाओं के घटने एवं उनकी निगरानी के लिए
(B) वास्तविक समय के इंटरैक्टिव उपयोगकर्ताओं के उपयोग के लिए
(C) उपयोगकर्ताओ (यूजर्श) के द्वारा किसी भी समय ऑफलाइन उपयोग
के लिए
(D) रीयल टाइम कोडिंग के लिए
उत्तर- (A)
22- किसी इंटरव्यू की तैयारी के लिए आवश्यक अनुक्रम इनमें
से क्या हैं-
(A)
Job-searching, Self-Analyzing and Identifying skills नौकरी-खोज, आत्म-विश्लेषण और पहचान कौशल
(B)
Identifying skills, Job-searching and Self-Analyzing कौशल, नौकरी खोज और आत्म-विश्लेषण की पहचान करना
(C)
Self-Analyzing, Identifying skills and job-searching आत्म-विश्लेषण, पहचान कौशल और नौकरी खोज
(D)
Self-Analyzing, job-searching and Identifying skills आत्म-विश्लेषण, नौकरी खोज और पहचान कौशल
उत्तर- (C)
23- 8085 माइक्रोप्रोसेसर में इनमें से कितने फ्लैग हो सकते
हैं
(A) 05
(B) 17
(C) 19
(D) 15
उत्तर- (A)
24-आउटपुट वोल्टेज के रूप में संबंधित 270mV के लिए सेल्सियस LM35 में तापमान क्या है
(A) 50
(B) 25
(C) 27
(D) 54
उत्तर- (C)
25- लेखनी (writing) के लाभों का निर्धारण
कैसे करें
(A) The
speaker himself did not have to be present in order to communicate
संवाद करने के लिए वक्ता को स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं थी
(B) The
knowledge of one generation could be accumulated and passed on to the next
एक पीढ़ी का ज्ञान जमा किया जा सकता है और अगले को पारित किया जा सकता है
(C) Both (A)
& (B)
(D) We can represent, what we want जो हम चाहते हैं उसे दर्शा सकते हैं
उत्तर- (C)
26-निष्पादन
इकाई (Execution unit) की भूमिका क्या है?
(A) Encoding ,
(B) Decoding ,
(C) Calculation ,
(D) Processing ,
उत्तर- (C)
27- इनमें से किसकी
अवधारणा आईओटी Iot के जैसे नहीं है
(A)
Ubiquitous Sensor Networks ,
(B) Web of
Things ,
(C) Cloud of Things ,
(D) Virtual Things ,
उत्तर- (D)
28-नेटवर्क लेयर में
डेटा इनमें से किस रूप में ट्रांसफर होता है
(A) Packets पैकेट्स
(B) Datagram डायाग्राम
(C) Bytes बाइट्स
(D) Bits बिट्स
उत्तर- (A)
29- C लैंग्वेज में एक ऐरे को
कैसे सेट किया जाता है
(A) int k={3,4} ,
(B) int
k=new int[2] ,
(C) int k [2] ={3,4}; ,
(D) int k(2)={3,4}; ,
उत्तर- (C)
30- MQ2 गैस सेंसर में इनमें
से कितने टर्मिनल होते हैं
(A) 1 ,,
(B) 2 ,,
(C) 3 ,,
(D) 4 ,,
उत्तर-(D)
31- Arduino UNO के एनालॉग पिन समूह के लिए इनमें से कौन सा विकल्प गलत है
(A) Logic (1/0) not used for input/output. तर्क (1/0) इनपुट / आउटपुट के लिए उपयोग नहीं किया जाता है।
(B) Used for the digital conversion of analog values taken from external environment. बाहरी वातावरण से लिए गए एनालॉग मूल्यों के डिजिटल रूपांतरण के लिए उपयोग किया जाता है।
(C) There are 6 analog input pins. 6 एनालॉग इनपुट पिन हैं।
(D) The resolution of each input is 10 bits. प्रत्येक इनपुट का संकल्प 10 बिट्स है।
उत्तर- (A)
32- जिगबी (ZigBee) आईओटी (IoT.) के लिए सबसे उपयुक्त संचार मानक है
(A) Low data rate कम डेटा दर
(B) Low
power consumption कम बिजली की खपत
(C) Both (A) and (B)
(D) Easy to setup सेटअप करने में आसान
उत्तर- (C)
33- एक व्यक्ति के कार्यों को विवेक द्वारा दृढ़ता से नियंत्रित किए जाने की सबसे अधिक संभावना है यदि उनके पास (एन) __________ प्रकार का व्यक्तित्व है
(A) Inner-directed personality आंतरिक निर्देशित व्यक्तित्व
(B) Other-directed personality अन्य निर्देशित व्यक्तित्व
(C) Partial-Directed आंशिक निर्देशित
(D) None of the above
उत्तर- (A)
34- Arduino में फेडिंग तकनीक किस पिन के उपयोग की जाने वाली होती है
(A) A2 ,
(B) D2 ,
(C) PWM ,
(D) 5V,
उत्तर- (C)
35- इनमें से कौन एक मेमोरी का प्रकार नहीं है
(A) NVRAM
(B) EPROM
(C) MASKED ROM
(D) DPROM
उत्तर- (D)
36- int a:16; में 16 यहाँ पर क्या दर्शाता है
(A) Value
(B) Size
(C) Address
(D) None
उत्तर- (B)
37- अच्छे शिष्टाचार में इनमें से क्या शामिल नहीं है
(A) Treating
people nicely लोगों के साथ अच्छा वर्ताव
(B) Good
Body language अच्छी शारीरिक भाषा
(C) Actions क्रियाकलाप
(D) Abusing गाली देना
उत्तर- (D)
38- MQTT का फुल फॉर्म इनमें से क्या होगा
(A) Message
Queue Telegram Transport ,
(B) Message
Queue Telemetry Transport ,
(C) Message
Queuing Telemetry Transport ,
(D) Message Queuing Telegram Transport ,
उत्तर- (C)
39- इनमें से कौन संचार बाधा नहीं हो सकता
(A) Language भाषा
(B) Culture संस्कृति
(C) Physical भौतिक
(D) Habits आदतें
उत्तर- (C)
40- LPWAN इनमेंसे क्या है
(A) Low
Power Wide Area Network
(B) Low bit
rate
(C) Both (A) and (B)
(D) Short range wireless communication
उत्तर- (A)
41- औपचारिक कार्यक्रम समाप्त
होने के बाद किसके लिए धन्यवाद पत्र लिखना चाहिए
(A) The event host
(B)
Sponsoring organizations
(C) Special guests or dignitaries
(D) All of the above
उत्तर- (D)
42- रिले को Arduino के साथ संचालित करने
के लिए स्विचिंग टाइम इनमें से क्या है
(A) 5-10 s ,
(B) 5-10 ms ,
(C) 10-15 ms ,
(D) 10-12 ms ,
उत्तर- (A)
43- GPIO का फुल फार्म इनमें से
क्या है
(A) General-Purpose Input/Output ,
(B)
General-Purpose Inner/Outer ,
(C) Both (A) & (B) ,
(D) None of the Above ,
उत्तर- (A)
44-इनमें से कौन सा पर्यावरणीय
कारक व्यक्तित्व को प्रभावित करता है
(A) Social factors सामाजिक परिस्थिति
(B) Cultural
factors सांस्कृतिक कारक
(C) Emotional factors भावनात्मक कारक
(D) All of the above ये सभी
उत्तर- (D)
45-Arduino uno में प्रोग्राम मेमोरी का आकार कितना होता है
(A) 10 KB ,
(B) 4KB ,
(C) 64KB ,
(D) 32KB ,
उत्तर- (D)
46- सभी संचार घटनाओं
का एक _______ है
(A) Resource संसाधन
(B) Source स्रोत
(C) Start शुरुआत
(D) End समाप्ति
उत्तर- (B)
47- Arduino UNO की घडी की गति होती है-
(A) 16 MHz
(B) 12MHz
(C) 18 MHz
(D) 14 MHz
उत्तर- (A)
48- क्या होगा यदि हम IR सेंसर को 25V का वोल्टेज देते हैं
(A) Damage
is caused नुकसान होता है
(B) Sensor
will work fine सेंसर ठीक काम करेगा
(C) Sensor
will not respond for the time the voltage is applied वोल्टेज लागू होने के समय सेंसर प्रतिक्रिया नहीं
देगा
(D) Sensor
will function normally सेंसर सामान्य रूप से काम करेगा
उत्तर- (A)
49- DHT11 इनमें से क्या है
(A)
Microprocessor ,
(B) Motion
sensor ,
(C)
Switching Device ,
(D) Humidity
sensor ,
उत्तर- (D)
50- इनमें से कौन एक एक्चुएटर नहीं है
(A) DC Motor
(B) Stepper
Motor
(C) Relay
(D) shutter
doors
उत्तर- (D)
51- Arduino IDE को इनमें से किस प्रोग्रामिंग भाषा में लिखा गया है
(A) Java
(B) C/C++
(C) Python
(D) Assembly
उत्तर- (B)
52- नकारात्मक तनाव की
विशेषताएं इनमें से क्या हैं
(A) It cause anxiety यह चिंता का कारण बनता है
(B) It feels
unpleasant अच्छा न लगना
(C) It decreases performance प्रदर्शन को कम करता है
(D) All of the above ये सब
उत्तर- (D)
53- Arduino में PWM pin के लिए इनमें से किस
फंक्शन का उपयोग करते हैं
(A) digitalWrite()
(B)
serial.print ( )
(C) analogWrite()
(D) pinMode()
उत्तर- (C)
54- ISM का फुल फार्म बताइए-
(A) Industrial, Scientific and Medical ,
(B)
Information, Scientific and Medical ,
(C) Industrial, Science and Medical ,
(D) Industrial, Scientific and Medicine ,
उत्तर- (A)
55- इनमें से कौन IoT System का एक एलीमेंट नहीं है
(A) People
(B) Application
(C) Nanotechnology
(D) Privacy
उत्तर- (A)
56- coap://localhost:4589/Temperature/temp1, में यहाँ 4589 क्या है
(A) Port address
(B) MAC address
of Device
(C) Unique identifier of the parameter
(D) Unique identifier of the device
उत्तर- (A)
57- जानकारी हासिल करने
के समय होने वाली चुनौतियों की इनमें से पहचान करो।
(A) Security
(B)
Signaling
(C) Power Consumption
(D) Presence Detection
उत्तर- (D)
58- इनमें से क्या
सेंसर का एक कार्य है
(A) Separate physical parameters भौतिक पैरामीटर को अलग
करना
(B) Activate a response रेस्पांस सक्रिय करना
(C) Track & transfer data to processor डेटा को प्रोसेसर मे ट्रैक और
ट्रांसफर करना
(D) Move a robotic arm रोबोटिक भुजा को घुमाना
उत्तर- (C)
59- इनमें से नेटवर्क
प्रदाता कौन है
(A) Arduino uno ,
(B) ESP8266 ,
(C) LM35 ,
(D) PIC1825G62 ,
उत्तर- (B)
60- मौखिक संचार में
इनमें से किसकी तत्काल संभावना है
(A) Reaction ,
(B) Reflection ,
(C) Response ,
(D) Reset ,
उत्तर- (C)
61- Arduino UNO में इनमें से कौन से माइक्रोकंट्रोलर का प्रयोग करते हैं
(A) AT91SAM3x8E ,
(B)
AT90S2313 ,
(C) ATmega328p ,
(D) AT90S/LS8535 ,
उत्तर- (C)
62- इनमें से किसका
प्रयोग एक डिजिटल बैल्यू को एनालॉग सिग्नल में बदलने के लिए किया जाता है
(A) analogRead()
(B) ADC
(C) DAC
(D) pinMode()
उत्तर- (C)
63- Lilypad Arduino (लिलिपैड आर्ड्यूनो) का सम्बन्ध इनमें से किससे है
(A) e-textiles and wearables projects ,
(B) sewn to fabric ,
(C)
ATmega168V/ ATmega328V ,
(D) All of these ,
उत्तर- (A)
64- API का पूरा नाम बताइए
(A) Application Programming Interface ,
(B) Address Programming Interface ,
(C)
Accessing peripheral through the interface ,
(D) none of the above ,
उत्तर- (A)
65- सर्किट बोर्ड का एक
प्रकार जिसका उपयोग आर्डूइनों बोर्ड की क्षमताओं को बढाने के लिए किया जाता है
A) Bread Board ,
(B) Shield ,
(C) Actuator ,
(D) Microprocessor ,
उत्तर- (B)
66- तनाव इनमें से किस
प्रकार के तनाव से सम्बन्धित है
(A) Mental
(B) Emotional
(C) Physical
(D) All of the above
उत्तर- (D)
67- LCD में सेकेन्ड लाइन पर
किसी मैसेज को प्रिन्ट करने के लिए कौन से कमांड का प्रयोग करते हैं
(A) lcd.getcursor(0,0);
(B)
lcd.setcursor(0,0);
(C) lcd.getcursor(0,1);
(D) lcd.setcursor(0,1);
उत्तर- (D)
68- सेंसर इनमें से
किसके आधार पर आउटपुट सिग्नल उत्पन्न करता है
(A) Input इनपुट
(B) Data डाटा
(C) Physical Quantity भौतिक मात्रा
(D) None इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर- (A)
69- Arduino नैनो बोर्ड पर कितने
एनालॉग पिन का उपयोग करते हैं
(A) 12
(B) 16
(C) 8
(D) 14
उत्तर- (C)
70- इनमें से क्या
व्यक्तित्व मूल्यांकन का पैमाना नहीं है
(A) Communication संचार
(B) Body Language भाव-भंगिमा
(C) Color रंग
(D) Dressing पहनावा
उत्तर- (C)
71- इनमें से कौन IoT का अनुप्रयोग (application) नहीं है
(A) Wearables ,
(B) Smart Grid ,
(C) Arduino ,
(D) Smart City,
उत्तर- (D)
72- विद्यार्थी की पसंद
और नापसंद मन की स्थिति पर निर्भर करती है जो है-
(A) Attitude प्रवृत्ति
(B) Aptitude कौशल
(C) Motivation प्रेरणा
(D) Intelligence बुद्धिमत्ता
उत्तर- (A)
73- इनमें से कौन सा
उदाहरण 16 बिट माइक्रोकन्ट्रोलर का है
(A) 8031
Microcontroller ,
(B) 8051
Microcontroller ,
(C) 8096 Microcontroller ,
(D) None of the above
उत्तर- (B)
74- एक वास्तविक या
कथित खतरा या चुनौती जो शरीर को प्रतिक्रिया उत्पन्न करने का कारण बनती है उसे
क्या कहते हैं
(A) Frustration निराशा
(B) Phobia भय
(C) Injury चोट
(D) Stressor तनाव
उत्तर- (B)
75- इनमें से कौन पैसिव
ट्रांसड्यूसर (passive transducer) नहीं है
(A) Thermistor ,
(B) Transformer ,
(C) Thermocouple ,
(D) Robot ,
उत्तर- (D)
76- MAC और IPV6 एड्रेस की मानक लंबाई
इनमें से क्या है
(A) 48 and 128 ,
(B) 48 and 32 ,
(C) 48 and 64 ,
(D) 52 and 128,
उत्तर- (A)
77- arduino में एलईडी को चालू
करने के लिए फंक्शन का नाम इनमें से क्या है
(A) digitalwrite()
(B)
digitalread()
(C) digitalWrite()
(D) digitalRead()
उत्तर- (D)
78- यदि 5V का वोल्टेज एक Arduino UNO पर A0 पिन के बराबर पिन पर लगाया जाता है तो प्रोग्रामिंग का आउटपुट होगा
(A) 0 ,
(B) 5 ,
(C) 1024 ,
(D) 100,
उत्तर- (C)
79- 8085
माइक्रोप्रोसेसर में इनमें से कितने पिन होते हैं
(A) 30 ,
(B) 35 ,
(C) 40 ,
(D) 45,
उत्तर- (C)
80- डेटाग्राम ट्रांसपोर्ट
लेयर सिक्योरिटी इनमें से क्या प्रदान करता है
(A) Security
features on UDP,
(B) Security
features on TCP,
(C) Security
features on UDP and TCP,
(D) None of the Above,
उत्तर- (A)
81- मौखिक संचार के लिए इनमें से किस प्रकार के शब्द चयन से बचना चाहिए
(A) Simple साधारण
(B) Technical तकनीकी
(C) Easy सरल
(D) Local language स्थानीय भाषा
उत्तर- (B)
82- AVR माइक्रोकन्ट्रोलर के लिए C/C++ कोड को बाइनरी में ट्रांसलेट करने के लिए किस
कंपाइलर का उपयोग करते हैं
(A) G++ ,
(B) AVR-GCC ,
(C) Python ,
(D) Both (A) and (B),
उत्तर- (D)
83- रेफ्रिजरेटर को स्मार्ट डिवाइस बनाने के लिए इसमें आईओटी (IoT) फीचर का परिनियोजन कर
सकते हैं लेकिन इसके पहले क्या करना चाहिए।
(A) सबसे पहले कनेक्टिविटी फीचर का विस्तार करते हैं
(B) इसका आकार छोटा करते
है
(C) पहले लोगों को इसे चलाने के लिए प्रशिक्षित करते है
(D) किसी भी चीज की जरूरत नहीं है
उत्तर- (A)
84- Arduino प्रोग्राम में विलंब उत्पन्न करने के लिए किस कमांड
का उपयोग करते हैं
(A) digitalRead() ,
(B) for() ,
(C) pinMode() ,
(D) delay() ,
उत्तर- (D)
85- OSI में इनमें से कितनी परतें होती हैं
(A) 3 ,
(B) 4 ,
(C) 7 ,
(D) 9 ,
उत्तर- (C)
86- प्रोग्राम काउंटर पर इनमें से किस प्रकार के निर्देशों का सबसे अधिक
प्रभाव पडता है
(A) Call & Jump ,
(B) getchar & putchar ,
(C) Call & Return ,
(D) Return & Jump ,
उत्तर- (A)
87- आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) की अवधारणा में थिंग्स में क्या शामिल होता है
(A) Computer like Device कम्प्यूटर जैसा उपकरण
(B) Non-Computer Device गैर कम्प्यूटर उपकरण
(C) Any electric Device कोई भी
विद्युत उपकरण
(D) All of the above ये सभी
उत्तर-(D)
88- इनमें से किस प्रकार की वार्ता के लिए एक पर्यवेक्षक जरूरी होता है
(A) Formal औपचारिक
(B) Informal अनौपचारिक
(C) Both दोनो
(D) Friendly मित्रवत
उत्तर- (B)
89- IoT में एक बडी मात्रा में डेटा उत्पन्न होता है जिसे इनमें से क्या होना चाहिए
(A) Analyzed विश्लेषित
(B) Visualized कल्पित
(C) Stored स्टोर
(D) All of the above ये सभी
उत्तर- (D)
90- Arduino प्रोग्रामिंग में इनमें से कौन हमेंशा के लिए जाने
का संकेत देता है
(A) void loop वायड लूप
(B) void setup वायड सेटअप
(C) while व्हाइल
(D) OUTPUT आउटपुट
उत्तर- (C)
**********
इन्हें भी पढें-
ओ लेवल पेपर 1 M1R5 आईटी टूल्स एण्ड नेटवर्क बेसिस मॉक टेस्ट (भाग 1)
ओ लेवल पेपर 1 M1R5 आईटी टूल्स एण्ड नेटवर्क बेसिस मॉक टेस्ट (भाग 2)
ओ लेवल पेपर 2 M2R5 वेब डिजाइनिंग मॉक टेस्ट
ओ लेवल पेपर 3 M3R5 पाइथन प्रोग्रामिंग फ्री मॉक टेस्ट
Social Plugin