Type Here to Get Search Results !

Online Computer Free MCQs Mock Test in Hindi 2023 | ऑनलाइन कम्प्यूटर फ्री टेस्ट पेपर

 Computer Basic MCQs Online Test in Hindi | Computer 50 Questions Free Online Test | Computer Quiz in Hindi with Answers

इस प्रैक्टिस टेस्ट में कम्प्यूटर जीके के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( Most Important Computer GK Questions with Answers in Hindi) दिए गए हैं जो आपके एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।


Computer Basic MCQs Online Test in Hindi | Computer 50 Questions Free Online Test | Computer Quiz in Hindi with Answers



1- सबसे पहले कंप्यूटर का नाम इनमें से क्या था

 एनीएक

मार्क 1

अबेकस

यूनीवैक 2

 

 

उत्तर यूनीवैक 2

2-संसार का सबसे बड़ा प्रोग्राम और प्रोग्रामर इनमें से कौन है

पास्कल

बैबेज

 एडा 

एलन मस्क

 

 

उत्तर- एडा

3- इनपुट आउटपुट के साधनों और बाह्य भंडारण माध्यमों को सम्मिलित रूप से इनमें से क्या कहते हैं

हार्डवेयर

सॉफ्टवेयर

पेरीफेरल

यह सभी

 

 उत्तर पेरीफेरल

4- कंप्यूटर में किसी अक्षर अथवा चिन्ह को इनमें से कितनी बाइटों में स्टोर किया जाता है

4

1

3

 7

 

 

उत्तर 1

5-इनमें से कौन सी डिवाइस सीपीयू का भाग नहीं है

डिस्क ड्राइव

एल यू

मेमोरी

 कंट्रोल यूनिट

 

 

उत्तर डिस्क ड्राइव

 

6- कर्सर के चिन्ह को हटाने के लिए कीबोर्ड की कौन सी कुंजी को दबाया जाता है

 बैकस्पेस

अल्ट

डिलीट

इंटर

 

 

उत्तर अल्ट

7- इनमें से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं होता है

ऑपरेटिंग सिस्टम

कंपाइलर

एमएस वर्ड

 इंटरप्रेटर

 

 

उत्तर एमएस वर्ड

8- किसी विंडो में कितने स्क्रॉल बार होने की संभावना होती है

एक

दो

तीन

 बहुत से

 

 

उत्तर- दो

9- किसी विंडो का आकार परिवर्तित करने के लिए इनमें से किस कंट्रोल बटन को दबाया जाता है

मिनिमाइज

 मैक्सिमाइज

रिस्टोर

इन सभी को

 

 

 उत्तर-  इन सभी को

10- विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी डाटा को स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई इनमें से क्या है

 फाइल

ब्लॉक

फोल्डर

सब फोल्डर

 

 

उत्तर- फाइल

11-किसी डिस्क की  सबसे ऊपर की डायरेक्टरी को इनमें से क्या कहते हैं

रूट

मेन

टॉप

इनमें से कोई भी नहीं

 

 

उत्तर- रूट

12- एक्सेल में इनमें से किसे वर्क बुक के नाम से जानते हैं

फाइल को

फोल्डर को

वेब पेज को

इनमें से किसी को भी नहीं

 

 

उत्तर- फाइल को

13-एक्सेल में किसी वर्कशीट की जाली या ग्रेड इनमें से क्या सम्मिलित होता है

कॉलम

पंक्ति

 इनसे बने हुए सेल

यह सभी

 

 

उत्तर- यह सभी

14- किसी डायरेक्टरी को हटाने के लिए कौन सा कमांड दिया जाता है

आरडी

एमडी

सीडी

एनडी

 

 

 उत्तर- एमडी

15-यदि किसी सेल का कॉलम A  तथा पंक्ति 5 है तो वह इनमें से किसके द्वारा पहचाना जाएगा

5A

A5

5

A

 

 

उत्तर-A5

16-एचटीएमएल का फुल फॉर्म इनमें से क्या है

हाइपरटेक्स्ट मेन लैंग्वेज

हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

 हायर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

इनमें से कोई भी नहीं

 

 

उत्तर- हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

17-इंटरनेट प्रोटोकोल इनमें से क्या है

एक हार्डवेयर

 एक सॉफ्टवेयर

ब्राउज़र

नियमों का समूह

 

 

उत्तर- नियमों का समूह

 

18-ट्रिपल पी (PPP) का फुल फॉर्म इनमें से क्या हो सकता है

पॉइंट टू पॉइंट प्रोटोकॉल

प्वाइंट बाय प्वाइंट प्रोटोकॉल

पॉइंट इन पॉइंट प्रोटोकॉल

 इनमें से कोई भी नहीं

 

 

उत्तर- point-to-point प्रोटोकॉल

19-इंटरनेट में वेबसाइट का एक विशेष पता होता है जिसको कहा जाता है

URL

TCP

IP

HOST

 

 

उत्तर-URL

20- सारणी के किसी सेल में इनमें से किसकी प्रविष्टि की जा सकती है

टेक्स्ट

संख्या

गणितीय सूत्र

 इनमें से सभी

 

 

उत्तर- इनमें से सभी

21-इंटरनेट इनमें से किसका नेटवर्क है

कंप्यूटरों का

केबल रुटर्स का

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का

इनमें से सभी का

 

 

उत्तर- इनमें से सभी का

 

22-एचटीएमएल में लिखे जाने वाले कोड के अंतर्गत इनमें से कौन शामिल होता है

<head>

<title>

<body>

इनमें से सभी

 

 

उत्तर- इनमें से सभी

23-इनमें से कौन डाटा ट्रांसफर मोड हो सकते हैं

 half-duplex

फुल डुप्लेक्स

हाफ और full-duplex दोनों

इनमें से कोई भी नहीं

 

 

उत्तर- हाफ और full-duplex दोनों

24-किसी बिंदु के कौन से भाग में संबंधित प्रोग्राम का नाम दिखाई पड़ता है

टाइटल बार

मैन्युबार

टूल बार

स्टेटस बार

 

 

उत्तर- टाइटल बार

25-कंप्यूटर में प्रयोग की गई आईसी चिपकिससे बनते हैं

शीशे से

क्रोमियम से

सिलिकॉन से

लेड से

 

 

 उत्तर- सिलिकॉन से

26- ड्यूल कोर तकनीक के लिए इनमें से कौन सा कथन सही है

इस तकनीक को थर्ड लेवल पैरेललिज्म टीएलपी भी कहते हैं

इस तकनीक की शुरुआत इंटेल कंपनी के द्वारा की गई थी

इस तकनीक के उपयोग से कंप्यूटर की प्रोसेसिंग टाइम कम होती है और उसकी स्पीड बढ़ती है

इनमें से सभी

 

 

उत्तर- इनमें से सभी

27-वर्चुअल मेमोरी का आकार इनमें से किस पर निर्भर करता है

एड्रेस लाइंस पर

डेटाबेस पर

डिस्क स्पेस पर

 इन सभी पर

 

 

 उत्तर- डिस्क स्पेस पर

 

28-इनमें से किस मेमोरी का एक्सेस टाइम सबसे कम होता है

रैम

रोम

कैश मेमोरी

मैग्नेटिक कोर मेमोरी

 

 

उत्तर- कैश मेमोरी

29-WAP का पूरा नाम इनमें से क्या है

वायरलेस एक्सेस प्रोग्राम

वर्क स्टेशन फॉर एक्सेस प्रोग्राम

वायरल एक्सेस प्रोटोकोल

वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकोल

 

 

उत्तर- वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकोल

30- एक्सेल में किसी फार्मूले की शुरुआत किस चिन्ह से होती है

#

$

=

@

 

 

उत्तर-  =

31-पहला बूट सेक्टर वायरस इन में से कौन है

कंप्यूटेड

माइंड  

ब्रेन  

एल्कक्लोनर।

 

 

उत्तर- ब्रेन

32-मेल मर्ज विजार्ड इनमें से किस मेन्यू की सहायता से खुलता है

फाइल

टूल्स

ब्यू

हेल्प

 

 

उत्तर- टूल्स

33-कंप्यूटर नेटवर्क के अवयवों में इनमें से कौन शामिल होता है

 सर्वर

नॉट

नेटवर्क कार्ड

इनमें से सभी

 

 

उत्तर- इनमें से सभी

34-हार्ड डिस्कऔर डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम में पाया जाने वाला वायरस इनमें से कौन है

 बूट सेक्टर वायरस

फाइल वायरस

अटैच वायरस

पॉइंट इन वायरस

 

 

उत्तर- बूट सेक्टर वायरस

35-कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा जावा के अविष्कारक इनमें से कौन है

आईबीएम

माइक्रोसॉफ्ट

सन माइक्रोसिस्टम

इंफोसिस

 

 

उत्तर- सन माइक्रोसिस्टम

36-इनमें से कौन एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है

BASIC

 C

FAST

 FORTRAN

 

 

उत्तर- FAST

37-कंप्यूटर साक्षरता दिवस इनमें से किस तिथि को मनाया जाता है

1 दिसंबर

19 दिसंबर

2 दिसंबर

22 दिसंबर

 

 

 उत्तर- 2दिसंबर

38-भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर इनमें से कौन है

परम

सिद्धार्थ

मेघा

साइबर

 

 

उत्तर- सिद्धार्थ

39-ओरेकल इनमें से क्या है

 एक ऑपरेटिंग सिस्टम

शब्द संशोधक सॉफ्टवेयर

 डेटाबेस सॉफ्टवेयर

इनमें से कोई नहीं

 

 

उत्तर- डेटाबेस सॉफ्टवेयर

40-कंप्यूटर आंकड़ों में अशुद्धि को क्या कहते हैं

चिप

 बग

बाइट

बिट

 

 

उत्तर- बग

41-कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा फॉरट्रान इनमें से किस क्षेत्र में उपयोगी है

व्यवसाय

वाणिज्य

 विज्ञान

रेखाचित्र

 

 

उत्तर- विज्ञान

42-कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा सभी कंप्यूटरों में लागू होती है

बेसिक भाषा

 कोबोल भाषा

फॉरट्रान भाषा

मशीनी भाषा

 

 

 उत्तर- मशीनी भाषा

43-डिजिटल कंप्यूटर कौन से सिद्धांत पर काम करता है

गणना

 मापन

विद्युत

लॉजिकल

 

 

उत्तर- गणना

44-भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास इनमें से किस संस्था ने किया है

सीडैक

आईआईटी कानपुर

 आईआईटी दिल्ली

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर

 

 

उत्तर –सीडैक

45-एमएस वर्ड में किसी टेक्स्ट को काटने के लिए या कट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं

ctrl+y.

 ctrl+x.

ctrl+c.

 shift+c.

 

 

उत्तर- ctrl+x

46-कंप्यूटर में किसी फाइल को सेवऐज करने के लिए कौन सी शॉर्टकट कुंजी दबाते हैं

ctrl+x

ctrl+s

shift+s

 f12.

 

 

उत्तर- f12

47-एमएस वर्ड में किसी टेक्स्ट को सबस्क्रिप्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग करते हैं

ctrl + shift =

ctrl+=

ctrl+k

ctrl+shift+a

 

 

उत्तर- ctrl+=

48- Char का आकार इनमें से कितना होता है

 एक बाइट

दो बाइट

चार बाइट

आठ बाइट

 

 

उत्तर -एक बाइट

49-गोफर इनमें से किस के लिए उपयोगी होता है

विभिन्न सूचनाओं के एकत्रीकरण में

 सूचनाओं का केंद्रीय करण करने में

सूचनाओं के विविधीकरण करने में

सूचनाओं को स्थानीकृत करने में

 

 

उत्तर- सूचनाओं को स्थानीकृत करने में

50- WAP जो सेल्यूलर टेलीफोन सेवा से संबंधित है इसका पूरा नाम क्या होता है

वायरलेस एक्सेस प्रोटोकोल

 वायरलेस एक्सेस प्रोग्राम

वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकोल

वर्क स्टेशन फॉर एक्सेस प्रोग्राम

 

 

उत्तर- वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकोल

51-विश्व का पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर इनमें से कौन है

 एनिएक

सिद्धार्थ

परम

डीप

 

 

उत्तर- एनीएक

52-ऐसी युक्ति जिसके माध्यम से आंकड़ों को टेलीफोन के द्वारा बायनरी सिग्नलों की सहायता से भेजते हैं उसे क्या कहते हैं

मॉडेम

मॉनिटर

ओसीआर

माउस

 

 

उत्तर- मॉडेम

Top Post Ad

×