Math free online quiz test with answer | Quantitative aptitude free online pratice test | Math free online mock test in hindi for competitive exams
संख्यात्मक अभिरुचि या गणितीय योग्यता के इस ऑनलाइन टेस्ट में गणित के अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूंछे जाते हैं, उनको दिया गया है। जो आपकी परीक्षा के लिये बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।
1- रमेश ने रुपए 9000 में दो स्कूटर खरीदेंथे। उनमें से एक
स्कूटर को 25 परसेंट लाभ पर तथा दूसरे स्कूटर को 20 परसेंट हानि पर बेचने पर ना तो
लाभ होता है और ना ही हानि। दोनों स्कूटरोंमें से प्रत्येकका क्रय मूल्य कितना
होगा?
a) 4000, 5000
b) 3500, 4000
c) 4000, 4500
d) 5500, 4000
Answer-
4000-5000
2- एकव्यापारी अपने सामान पर 20% लाभ कमाता है इसके अलावा वह
प्रति किलोग्राम भार पर 100 ग्राम कम तौलता है उसका प्रतिशत लाभ कितना होगा?
A) 38%
B) 42%
C) 100/3%
D) 27%.
Answer-
100/3%
3- किसी परीक्षा में 1200 विद्यार्थियों में से 80% लड़के तथा
70% लड़कियां पास हुई यदि कुल उत्तीर्ण
छात्रों की प्रतिशतता 75 है तो परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या कितनी
होगी?
a) 588
b) 480
c) 530
d) 600
Answer-
600
4- एक वाहन चालक पहली 20 किलोमीटर की यात्रा 30 मिनट में तथा
शेष बची हुई 29 किलोमीटर की यात्रा 40 मिनट में तय करता है उसकी औसत चाल किलोमीटर
प्रति घंटा में कितनी होगी?
A) 42
B) 127/3
C) 90/3
D) 81
Answer-
42
5- परिमेय संख्या 697/533
का न्यूनतम मान क्या होगा
a) 17/13
b)
15/13
c) 15/11
d) 24/17
Answer-
17/13
6- 2/5-7/20+19/x-4/9=27/60, हो तो xका मान बताओ?
a) 17/4
b) 45/2
c) 100/3
d) 33/4
Answer-
45/2
7- 3√0.000729का मान कितना होगा?
a) 0.09
b) 0.9
c) 0.009
d) 0.99
Answer-
0.09
8- वह न्यूनतम संख्या क्या होगी जिसे 9600 में से घटाने पर वह
78 से विभाज्य होजाती है
a) 8
b) 5
c) 7
d) 6
Answer-
6
9- तीन अंको की वह बड़ी से बड़ी संख्या क्याहोगी इसे 6,9 और
12 से भाग देने पर हर दशा में 3 शेष बचे?
a) 993
b) 975
c) 893
d) 900
Answer-
975
10- यदि A,Bव C की आयों का अनुपात 2:9:11 है और Bकी आय Aकी आयसे ₹280
ज्यादा है तो Cकी आय
कितनी है?
A) 540
B) 440
C) 340
D) 971
Answer-
440
11- ए और बी किसी कार्य को क्रमशः 22 दिन और 23 दिन में कर सकते
हैं दोनों मिलकर कार्य करना प्रारंभ करते हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद Aकाम
छोड़ कर चला जाता है और शेष बचा कार्य B, 8 दिन में पूरा करता है ज्ञात कीजिए कि Aकितने
दिनों बाद काम छोड़ कर गया?
a) 5 दिन
b) 8 दिन
c) 11 दिन
d) 22/3 दिन
Answer-
22/3
12- एक नल एक टंकी को 5 घंटे में भर सकता है और दूसरा नल उस
टंकी को 10 घंटे में भर सकता है जबकि तीसरा नल उसे 7:30 घंटे में खाली कर सकता है
सुबह 10:00 बजे तीनों नल एक साथ खोले जाते हैं किस समयटंकी भर जाएगी?
a) सुबह 4:00 बजे
b) सुबह 5:00 बबजे
c) शाम
4:00 बजे
d) सुबह 7:00 बजे
Answer-
शाम 4:00 बजे
13- 75 मीटर लंबी ट्रेन 125 मीटर लंबे किसी प्लेटफार्म को पार करने
में 20 सेकंड का समय लेती है यह 65 मीटर लंबे पुल को पार करने में कितना समय लेगी?
a) 14
सेकंड
b) 12 सेकंड
c) 15 सेकंड
d) 18 सेकंड
Answer-
14 सेकंड
14- शांत जल में किसी जहाज की चाल 10 किलो मीटर प्रति घंटा है
यदि यह किसी नदी में 91 किलोमीटर की दूरी तय करने तथा वापस आने में 20 घंटे का
टाइम लगाता है तो धारा की चाल बताओ
a) 2 किलोमीटर प्रति घंटा
b) 3 किलोमीटर
प्रति घंटा
c) 4
किलोमीटर प्रति घंटा
d) 5 किलोमीटर प्रति घंटा
Answer-
4 किलोमीटर
प्रति घंटा
15- कुछ पूंजी 15 साल 6 महीने
में 3 गुना हो जाती है कितने समय में वह 2 गुना होगी?
a) 3 साल 5
माह
b) 6 साल 4
माह
c) 7 साल 9 माह
d) 8 साल 5 माह
Answer-
7 साल 9 माह
16- ₹3757
को राम और श्याम में इस प्रकार बांटना है कि 7 सालों के अंत में राम का भाग 9
सालों के अंत में श्याम के भाग के बराबर हो यदि 10% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की
दर हो तो श्याम का कितनाभाग होगा?
A) ₹1700
B) ₹1900
C) ₹1750
D) ₹2000
Answer-
₹ 1700
17- किसी कमरे की लंबाई 15 मीटर है और उसकी चौड़ाई 11 मीटर है
इसकी फर्श पर 60 सेंटीमीटर चौड़ी दरी ₹12
प्रति मीटर की दर से बिछाई जानी है इसका खर्च कितना होगा?
A) ₹4200
B) ₹4500
C) ₹3000
D) ₹3300
Answer-
₹ 3300
18-यदि
किसी आयत की लंबाई में 25% की वृद्धि की जाती है तो इसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत
की कमी की जाए कि इसके क्षेत्रफल में कोई बदलाव ना हो
A) 17 %
B) 18 %
C) 21 %
D) 20 %
Answer-
20%
19- किसी घन की प्रत्येक भुजा को दोगुनी करने पर इसका संपूर्ण
पृष्ठ का क्षेत्रफलकितना प्रतिशत बढ़ेगा?
A) 280%
B) 250%
C) 300%
D) 100%
Answer-
300%
20- यदि cosθ=0.96 1/sinθ+1/tanθकिसके बराबर होगा?
a) 4
b) 7
c) 0.98
d) 8
Answer-
7
21- एक खंभे के आधार से 200 मीटर दूर स्थित एक बिंदु से खंभे का
उन्नयन कोण 30अंश है खंभे की ऊंचाई कितनी होगी?
A) 200√3 मीटर
B) 100√3 मीटर
C) 300/√3 मीटर
D) 100 मीटर
Answer-
200/√3 मीटर
22- एक त्रिभुज के शीर्षों केनिर्देशांक (1,2) (2,3) और (3,4) हैं तो त्रिभुज के केंद्रक के निर्देशांक क्या होंगे?
a) 4,5
b) 7,8
c) 2,3
d) 9,3
Answer-
2,3
23- 0.4x+0.3y=1.7 और 0.7x-0.2y=0.8का हल कितना होगा?
a) X=4,y=2
b) X=2,y=3
c) X=4,y=3
d)X=1,y=3
Answer-
X=2,y=3
24- 7 सेंटीमीटर त्रिज्या और 24 सेंटीमीटर ऊंचाई वाले एक
शंक्वाकार तंबू बनाने के लिए 5 मीटर चौड़े कितने मीटर लंबे कपड़े की आवश्यकता होगी
यदि π=22/7 हो
a) 110 सेंटीमीटर
b)150 सेंटीमीटर
c) 115 सेंटीमीटर
d) 210 सेंटीमीटर
Answer-
110 सेमीमीटर
25- एक कुएं का व्यास 7 सेंटीमीटर तथा गहराई 22.5 सेंटीमीटर है
इसकी भीतरी सतह पर ₹3 प्रति वर्गसेंटीमीटर की दर से छपाई कराने का कितना खर्च
होगा?
A) ₹1480
B) 1495 रुपए
C) 1485 रुपए
D) ₹1500
Answer-
1485 रुपए
Social Plugin