रीजनिंग टेस्ट प्रैक्टिस | Reasoning Questions in Hindi with Answers | Reasoning Mock Test free
1-यदि VEXED का कोड YHAHG है तो कोड SDUN का अर्थ क्या होगा?
a) PARC
b) PACK
c) PARK
d) HARKC
Answer-
PARK
2- M1314N, A12B,S1920T,P_ _ Q
?
a) 23,24
b) 16,17
c) 14,13
d) 18,19
Answer-
16,17
3-निम्न शब्दों में भिन्न शब्दों को चुनिए
a) अमेरिका
b) भारत
c) अफ्रीका
d) ऑस्ट्रेलिया
Answer-
भारत
4- RAT=912 तो UAM=?
a) 315
b) 314
c) 2116
d)313
Answer-
314
5- एक लड़के की ओर इशारा करते हुए एक औरत ने कहा कि इसके
मामा के मामा और मेरे मामा आपस में भाई हैं तो उस महिला का लड़के से क्या संबंध है?
a) चाची
b) बुआ
c) दादी
d) मां
Answer-
मां
निर्देश (6-10)-P,Q,R,S,T औरUएक ही परिवार के सदस्य हैं। उस
परिवार में दो विवाहित जोड़े हैं। Q ,T कापिताहै और एक व्यापारी है।U, Rका दादा है और एक अध्यापक है। S,Tकी दादी है और वह ग्रहणी है।R,P की बेटी है। परिवार में एक
व्यापारी एक अध्यापक एक ग्रहणी एक इंजीनियर और 2 छात्र है।
6- इनमें से कौन विवाहित जोड़े हैं?
a) UP, SQ
b) US, PR
c) UR, PQ
d) US, PQ
Answer-
US, PQ
7- P का व्यवसाय क्या है?
a) अध्यापक
b) व्यापारी
c) इंजीनियर
d) छात्र
Answer-
इंजीनियर
8-इनमें से P का पति कौन है?
a) Q
b) S
c) R
d) T
Answer-
q
9-इनमें से पुरुष सदस्यों का समूह कौन सा है?
a) QU
b) TU
c) QUT
d) QUR
Answer-
QU
10- इनमें से कौन T की बहन है?
a) U
b) D
c) Q
d) R
Answer-
R
11-अजय उत्तर की ओर 30 किलोमीटर चलता है और दाएं मुड़ कर
50 किलोमीटर जाता है फिर वह दाएं मुड़ कर 40 किलोमीटर तक जाता है और इसके बाद वह
रुक जाता है अब वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर खड़ा है?
a) 20√13km
b) 15√35km
c) 13km
d) 20km.
Answer-
20km
12- नीचे दिए गए चित्र में लुप्त संख्या का पता लगाइए
a) 53
b) 42
c) 58
d) 77
Answer-
53
13-इन संख्याओं की सीरीज में एक संख्या गलत है वह गलत
संख्या कौन सी है?
2,5,11,23,46,95
a) 5
b) 11
c) 95
d) 46
Answer-
46
14- लुप्त पदों का पता लगाइए?
acbc__bd__dbc__decd__efd
a) acfc
b) aedf
c) abcd
d) acef
Answer-
acef
15- नीचे दिए गए प्रश्न के लिए एक कथन दिया गया है तथा
उसके बाद दो तर्क दिए गए हैंआपको पता लगाना है कि दिए गए तर्क प्रबल हैं या नहीं।
(a) चुनिए यदि केवल प्रथम तर्क प्रबल है
(b) चुनिए यदि केवल द्वितीय तर्क प्रबल है
(c) चुनिए यदि दोनों तर्क प्रबल है
(d) चुनिए यदि दोनों तर्क प्रबल नहीं है
कथन- क्या नौकरियों से डिग्री डिप्लोमा इत्यादि समाप्त कर
दिया जाए?
तर्क- 1-नहीं,इससे आवेदकों की बाढ़ आ जाएगी
2-नहीं इससे शिक्षा का महत्व समाप्त हो जाएगा
a) b) c)
d)
Answer-
c) दोनों तर्क प्रबल है
16-यदि+और÷के चिन्हों को आपस में
परिवर्तित कर दिया जाए और × तथा – के चुनाव को आपस में परिवर्तित कर दिया जाए तो निम्न में से कौन-सा समीकरण
संतुलित होगा?
A) 16-5+6×2÷3=7
B) 12÷4×2-3+5=20
C) 11-6+2×5÷4=32
D) 8×4÷2-1+2=3
Answer-
c)
17- नीचे चार तर्क आरेख दिए गए हैं इनके आधार पर नीचे दिए
गए प्रश्न से सही विकल्प छांटिए
गायक,अभिनेता,कलाकार
A) b)
c) d)
b)
18- निम्न प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं तथा उसके आधार पर
दो निष्कर्ष दिए गए हैं पता लगाइए की निम्न में से क्या होगा ?
a) प्रथम
निष्कर्ष सही है
b) दूसरा
निष्कर्ष सही है
c) दोनों
निष्कर्ष सही है
d) दोनों
निष्कर्ष गलत है
कथन: 1- कुछ किताबें पुस्तकें हैं
2-कहानी एक पुस्तक है
निष्कर्ष:
1-कुछ पुस्तकें किताबें हैं
2-कुछ पुस्तकें किताबें नहीं हैं
A)
B).
c) d)
Answer-
b)
19- नीरज का स्थान 40 लड़कों की कक्षा में प्रारंभ से 19
वां है उसका अंत से कौनसा
स्थान होगा?
a) 20
b) 21
c) 19
d) 22
Answer-
20
20- भिन्न अक्षर समूह को चुनिए
a) RPNL
b) FDBA
c) SQOM
d) OMKI
Answer-
FDBA
21- 12 घंटे में घड़ी की दोनों सुइयां के बीच कितनी बार
90 अंश का कोण बनेगा?
a) 20 बार
b) 44 बार
c) 12 बार
d) 22 बार
Answer-
22 बार
22- अंकित का जन्म सोमवार को हुआ था उसकी छोटी बहन अनीता तथा अंकित की उम्र में 20 दिन का अंतर
है अनीता का जन्म किस दिन हुआ होगा?
a) बुधवार
b) मंगलवार
c) रविवार
d) सोमवार
Answer-
रविवार
23- 12 सेंटीमीटर भुजा की एक घनको 3 सेंटीमीटर भुजा वाले
छोटे घनोंमें विभाजित किया गया है पता
लगाइए कि इस प्रकार के कितने छोटे घन प्राप्त किए गए होंगे?
A) 64
B) 48
C) 181
D) 279
Answer-
64
24- RAGS : QYDO ::
DREG : ?
a) DQCE
b) CPBC
c) BCPD
d) PCCB
Answer-
CPBC
25-
2,7,24,77,……
a) 168
b) 91
c) 123
d) 238
Answer
238
Social Plugin