UP Police Computer Operator and Programmer Grade-2 Vacancy 2023 Online Form | UP Police Computer Operator Grade-A Vacancy 2023 Online
पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर अब उत्तर प्रदेश में मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के द्वारा जल्द ही कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। ये हम अपने से नहीं कह रहे हैं बल्कि ये भर्ती बोर्ड के द्वारा निकाली गई नोटिस के द्वारा पता चला है जो कि नीचे दी गई है।
इन भर्तियों के लिए क्या होगी शैक्षिक योग्यता (Eligibility Criteria of UP Police Computer Operator Grade-A)
1- कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए - अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट विज्ञान और गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए इसके साथ में 'ओ' लेवल का एक वर्ष का कम्पयूटर डिप्लोमा भी पूरा होना चाहिए ।
अथवा
इलेक्ट्रानिक्स या कम्यूनिकेशन में पॉलीटेक्निक डिप्लोमा पूरा होना चाहिए
उम्र सीमा- जनरल/ई़डब्लूएस- 18-28 वर्ष
ओबीसी- 18-31 वर्ष
एससी-एसटी- 18-33 वर्ष
लम्बाई (Hight of of UP Police Computer Operator Grade-A)-
जनरल/ईडब्ल्यूएस- 165 सेमी
ओबीसी- 163 सेमी
एससी /एसटी- 160 सेमी
सीना- जनरल/ईडब्ल्यूएस- बिना फुलाए- 79 सेमी (5 सेमी का न्यूनतम फुलाव आवश्यक है)
वेतनमान(Salary of of UP Police Computer Operator Grade-A)-
28000-35000 तक
2- प्रोग्रामर ग्रेड-2- अभ्यर्थियों को भारत सरकार या राज्य सरकार या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक की डिग्री रखना चाहिए और नाइलिट से 'ए' लेवल का कम्प्यूटर डिप्लोमा किए होना चाहिए।
अथवा
बीसीए या कम्प्यूटर साइंस में बी.टेक या एम.टेक या अन्य डिग्री होना चाहिए।
फार्म भरने की उम्र सीमा- जनरल/ई़डब्लूएस- 21-30 वर्ष
ओबीसी- 21-33 वर्ष
एससी-एसटी-21-35 वर्ष
लम्बाई और सीना- इसकी अर्हता कम्पयूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए की तरह ही है।
वेतनमान- 45000-55000 तक
नोट- इन दोनो पदों के लिए रनिंग (दौड) नहीं होगी।
कब से भरे जाएंगे फार्म-
अभी हाल ही में भर्ती बोर्ड ने भर्ती कराने वाली एजेंसी का चयन करने के लिए टेंडर निकाला है। टेण्डर को बोर्ड में जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर है। उस 15 दिन बाद बोर्ड द्वारा एजेंसी का चयन होने की सम्भावना है। एजेंसी के चयन होते ही तकरीबन एक से डेढ़ माह बाद फॉर्म ऑनलाइन भराए जाएंगे। अनुमानतः ये भर्ती प्रक्रिया अगले साल फरवरी-मार्च तक पूरी हो सकती है क्योंकि अगले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव हैं और चुनावी वर्ष भर्तियों की सौगात लेकर आता है।
एग्जाम का सिलैबस क्या होगा-
पिछली भर्ती के नॉटिफिकेशन के अनुसार दोनो पदों के लिए जीके जीएस, रिजनींग, हिन्दी तो कॉमन रहेगी लेकिन कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग के प्रश्न दोनों भर्तियों में अलग- अलग भी पूंछे जा सकते हैं। बाकी नई विज्ञप्ति आने पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी क्योंकि इस बार सिलैबस में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता हैं और अंग्रेजी या गणित विषय को भी शामिल किया जा सकता है।
एग्जाम की तैयारी के लिए फ्री मॉक टेस्ट कहॉ से करें-
अगर आप इस भर्ती के फॉर्म को भरने वाले हैं और मेहनत करके इसमें सेलेक्शन लेना चाहते हैं तो अभी से पढना शुरु कर दीजिए। आपके सपोर्ट के लिए जल्दी ही हम अपनी वेबसाइट सरकारी जॉब लुक डॉट कॉम पर आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आने वाले हैं जिसमें 2500 से ज्यादा पुलिस की पिछली परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न होंगे जो आपके एग्जाम में बहुत ही हेल्प करेंगे।
इसी प्रकार की भर्तियों से सम्बन्धित खबरें पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुडें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुडने के लिए - यहाँ क्लिक करो
Social Plugin