UPSSSC VDO (Village Development Officer) Exam Free Online Mock Test in Hindi| UPSSSC VDO Free Online MCQs Practice Test in Hindi Series
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी (Village Panchayat Officer) और ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) के पदों पर भर्तियाँ निकाली जाती हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है और लाखों अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करते हैं जिससे कम्पीटिशन भी काफी ज्यादा होता है। अगर आप अन्य अभ्यर्थियों को एग्जाम में बीट करके इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको एक रणनीतीबद्ध तैयारी करना चाहिए। इस कडी में हमारी टीम ने आपके लिए पिछली परीक्षाओं में पूंछे गए एवं अन्य अति महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्नों की मॉक टेस्ट सीरीज निःशुल्क उपलब्ध कराया है। जो निश्चित तौर पर आपके वीडीओ के एग्जाम में आपकों सफलता दिलाने का कार्य करेगी।
Follow Us on-
VDO भर्ती परीक्षा का सिलैबस क्या होगा-
इस परीक्षा के Syllabus में समय-समय पर बदलाब देखने को मिला है। वर्ष 2018 में निकाली गई वीडीओ भर्ती में 150 प्रश्नों का सिलैबस निर्धारित किया गया था जिसमें हिन्दी, रीजनिंग, और जीके के प्रश्न शामिल थे। लेकिन इस बार 2023 की नई वीडीओ भर्ती की परीक्षा में गणित और अंग्रेजी के प्रश्नों के शामिल होने की सम्भावना है। इस मॉक टेस्ट में हम वीडिओ भर्ती 2018 और 2023 की दोनो भर्तियों को अलग-अलग कवर कर रहे हैं। अभ्यर्थीअपनी आवश्यकता के अनुसार सम्बन्धित मॉक टेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।SarkariJobLook.Com की टीम की ओर से आपको आपकी परीक्षा में चयनित होने के लिए ढेरों शुभकामनाएं।।।
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया-
वीडिओ 2018 की भर्ती में केवल एक लिखित परीक्षा ही होनी थी लेकिन इसमें माइनस मार्किंग 0.5 या 1/2 की थी। लेकिन वीडिओ भर्ती 2023 में पीईटी में अच्छे स्कोर पाने वाले अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे और इसके लिए 0.25 या 1/4 की माइनस मार्किंग निर्धारित की जा सकती है।
VDO/VPO 2018 Re-Exam and VDO/VPO 2023 Free Mock Test
Post Name | Free Mock Test |
---|---|
1- VDO/VPO 2018 (2018 वालों को गणित और अंग्रेजी के मॉक टेस्ट नहीं करना हैं क्योंकि ये उनके सिलैबस में नहीं थे) 2- VDO/VPO 2023 ( इस भर्ती के अभ्यर्थियों को गणित और अंग्रेजी के मॉक टेस्ट भी हल करना चाहिए) |
GK/GS MCQs Test GK/GS Part 1- Click Here GK/GS Part 2- Click Here GK/GS Part 3- Click Here GK/GS Part 4- Click Here GK/GS Part 5- Click Here GK/GS Part 6- Click Here GK/GS Part 7- Click Here GK/GS Part 8- Click Here GK/GS Part 9- Click Here GK/GS Part 10- Click Here GK/GS Part 11- Click Here Reasoning MCQs Test- Click Here Hindi MCQs Test- Click Here Mathematics MCQs Test- Click Here English MCQs Test- Click Here |
Social Plugin