UP POLICE CONSTABLE NEW VACANCY 2023 ONLINE FORM DATE | UP POLICE SI ONLINE FORM 2023
2018 के बाद से यूपी पुलिस के सिपाही के पदों के लिए कोई भर्ती देखने को नहीं मिली है। जबकि एसआई और एएसआई के पदों के लिए 2021 में भर्तियां की चुकी हैं । यूपी पुलिस के इन सभी पदों के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है, खासकर सिपाही भर्ती के लिए।
पिछले कुछ दिनों पर सरकार द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी किया गया था जिसमें ये बाद कही गई थी कि उत्तर प्रदेश पुलिस में लगभग 46000 पद सिपाहियों के, 4000 पद सब इन्सपेक्टरों के और 2000 के लगभग अन्य तकनीकि पद खाली चल रहे हैं और इस सभी पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ को भेज दिए गए हैं। भर्ती बोर्ड ने भी कुछ समय पहले अपनी ऑफिसयल वेबसाइट पर इस पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराने वाली कार्यदायी संस्था के चयन के लिए टेन्डर निकाला था। परीक्षा एजेन्सी के चयन की प्रक्रिया अपने अंतिम स्तर पर बताई जा रही हैं। जल्द ही संस्था का चयन कर लिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।
कब से भरे जाएंगे फार्म
परीक्षा एजेन्सी के चयन के 15 से 20 दिनों के बाद भर्ती बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और आवेदन लेने की प्रक्रिया लगभग 30 दिनो तक चलेगी। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। इस बार इन पदों पर 25 से 30 लाख फार्म भरे जाने की सम्भावना जताई जा रही है।
इन पदों के लिए क्या होगा एग्जाम सिलैबस
यूपी पुलिस सिपाही और दरोगा भर्ती का सिलैबस लगभग एक जैसा ही रहता है। जिसमें हिन्दी, जीके एवं जीएस (करेन्ट अफेयर्स के साथ), अंकगणित, और रिजनिंग से सम्बन्थित प्रश्न पूंछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या इन दोनो पदों के लिए 160 ही होती हैं। इस परीक्षा के लिए 0.25 की माइनस मार्किंग का भी प्राविधान है इसके अतिरक्त यदि परीक्षा दो या दो से अधिक पालियों में आयोजित होती हैं तो नार्मलाइजेशन का खेला भी होता है।
Social Plugin