UP SUPER TET 2023-24 NEW ONLINE FORM | UP SUPER TET NEW VACANCY 2023 NOTIFICATION | यूपी सुपर टेट 2023 ऑनलाइन फॉर्म
उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों से प्राइमरी टीचरों की वैकेन्सी नहीं आई है और इस भर्ती के इन्तजार में लाखों विद्यार्थी आस लगाए बैठै हैं। लेकिन शासन इस पर कोई रुचि नहीं दिखा रहा है। आंकडों के आधार पर ये पता चला हैं कि उत्तर प्रदेश में पहले से ही प्राइमरी स्तर की टीईटी पास 14-15 लाख अभ्यर्थी बैठे हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बीएड अभ्यर्थियों के इस भर्ती में न शामिल करने के आदेश पर ये संख्या लगभग आधी ही मानी जा सकती है। फिर भी बचे हुए डीएलएड अभ्यर्थी काफी सालों से शिक्षक भर्ती न आने की वजह से काफी निराश हैं और समय-समय पर शासन स्तर पर ज्ञापन भी सौंपते रहते हैं। कई बार तो यूपी के शिक्षा मंत्री ने विधान सभा में ये तक कह दिया हैं कि हमारे पर पर्याप्त शिक्षक मौजूद हैं और प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों का अनुपात समान है। तो इस बात का यही मतलब निकाला जा सकता है कि सरकार शायद प्राथमिक शिक्षक भर्ती के नए पदों को निकालने के मूड मे नहीं दिख रही है।
तो क्या यूपी में अब प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती नहीं आएगी
कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि अब यूपी प्राइमरी की शिक्षक भर्ती नहीं आएगी लेकिन उनकी ये बात पूरी तरह से सत्य नहीं है। क्योंकि हर साल हजारों शिक्षक रिटायर होते हैं और इसके अतिरिक्त नए विद्यालय भी खुलते हैं तो ये कहना कि अब भर्ती नही आएगी थोडा जल्दबाजी होगी। हालही में मुख्यमंत्री जी द्वारा ये आदेश भी दिया गया है कि जिन भी विभागों में पद समूह ख, ग और घ के पद रिक्त हैं वो विभाग तुरंत ही अधियाचन अपने से सम्बन्धित भर्ती आयोगों भेज दें और आयोग भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करें। लेकिन नए शिक्षा आयोग के अभी तक पूर्ण रूप से गठन न होने के कारण ये प्रक्रिया रुकी हुई है।
कब होगा नए शिक्षा आयोग का गठन
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ये तो सब को ज्ञात है कि मुख्यमंत्री जी ने आयोग के गठन की सहमति काफी समय पहले दे दी है। लेकिन इसका वास्तविक गठन अभी तक न हो सका है। लेकिन इसके गठन की प्रक्रिया कभी भी हो सकती है क्योंकि इसके पहले यूपीएसएसएससी आयोग का गठन भी काफी वक्त तक रूका था विद्यार्थी उम्मीद खोने लगे थे लेकिन फिर अचानक से यूपीएसएसएससी आयोग के चेयरमैन और सदस्यों को नियु्क्त करके गठन कर दिया गया था उसी प्रकार से इस शिक्षा आयोग के साथ भी हो सकता है क्योंकि अगले साल 2024 के अप्रैल माह मे लोकसभा के चुनाव भी होने हैं तो सरकार भर्तियां जरूर जारी करेगी।
Social Plugin