UPSESSB TGT PGT EXAM DATE 2023 | यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम डेट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापकों (टीजीटी) एवं प्रवक्ताओं (पीजीटी) के कुल 3539 पदों के लिए जून 2022 में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिनमें से टीजीटी के 3213 पद और पीजीटी के 326 पद थे। विद्यार्थियों ने लाखों की संख्य़ा में इन पदों के लिए आवेदन किया था। उम्मीद ये की जा रही थी कि इनकी परीक्षाएं दिसम्बर 2022 तक हर हाल में करा ली जाएंगी लेकिन एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है और अभी तक आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना या बयान नहीं दिया गया है कि एग्जाम कब तक करा लिय़ा जाएगा। जबकि सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खाली पदों पर जल्द भर्तियां की जाएं लेकिन आयोग अपनी मनमानी करने पर उतारु नजर आ रहा है।
आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए सरकार सभी फंसी हुई भर्तियों को पूरा करने की जल्द ही प्राथमिकता दिखा सकती है।
कब तक हो सकती हैं इन पदों की परीक्षाएं
प्रेस रिलीज के अनुसार माने तो अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इनकी परीक्षाएं दिसम्बर माह तक हर हाल में कराने पर आयोग विचार कर रहा है। कुछ लोग तो ये भी मानते हैं कि सरकार इस उहापोह में भी है कि ये परीक्षाएं नए शिक्षा आयोग से करायी जाएं। ताकि भर्तियों में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके लेकिन ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम ही दिख रही है कि ये परीक्षाएं नए आयोग से हों।
कितनी जा सकती है फाइनल कटऑफ
पिछली बार इन दोनो पदों के अलग- अलग विषयों की कटऑफ में काफी असमानताएं देखने को मिली थीं। इस आधार पर ये नहीं कहा जा सकता कि किस पद के किस विषय की कटऑफ कितनी जा सकती है। लेकिन हां ये जरुर कहा जा सकता है कि गणित, अंग्रेजी, कला जैसे विषयों की कटऑफ अन्य की अपेक्षा कम ही जाने की उम्मीद है बाकी पेपर के पैटर्न पर निर्भर करता है।क्योंकि पिछली बार हिन्दी विषय की कटऑफ सबसे कम गई थी जिसकी उम्मीद किसी के भी द्वारा नही ं की जा रही थी।
Social Plugin