भारत सरकार की कम्पनी भारतीय विमानन प्राधिकरण (AAI) द्वारा हाल ही में अपने दक्षिणी क्षेत्र की इकाइयों में विभिन्न कार्यालयी पदों पर भर्तियों को विज्ञापित किया गया है। ये पद जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, अकाउन्टेन्ट आदि के हैं। पदों की कुल संख्या 119 है। AAI New Recruitment for Various Posts की Full Details आगे दी गई है।
AAI New Recruitment for Junior and Senior Clerk | Airport Authority of India New Jobs
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (AAI) ने 119 पदों पर क्लर्क की नई भर्ती निकाला है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसम्बर 2023 से शुरु हो चुके हैं और लास्ट डेट 26 जनवरी 2024 है। इस वैकेन्सी में चार तरह के पद हैं-
- जूनियर असिस्टेंट ( फायर सर्विस)
- जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)
- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स)
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)
आइए इन सभी पदों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करतेहैं।
1-जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)-
योग्यता- इन पदों के लिए कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए या 10 वीं के साथ तीन वर्ष का मैकेनिकल,ऑटोमोबाइल या फायर में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास वैलिड हैवी वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए लेकिन यदि आपके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, मीडियम या हल्के वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस है तो भी आप फार्म भर सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि इऩ दोनों प्रकार के लाइसेंसों को भर्ती विज्ञापन निकलने के कम से कम क्रमशः 1 और 2 वर्ष पहले जारी होना चाहिए।
वेतनमान- 31000-92000 रू.
पदों की संख्या- इस भर्ती में इस प्रकार के कुल 73 पद हैं।
2- जूनियर असिस्टेन्ट (ऑफिस)-
योग्यता- इन पदों के लिए योग्यता ग्रेजुएशन हैं। अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम जैसे कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक या अन्य किसी समकक्ष स्नातक डिग्री को पूरा किया होना चाहिए।
वेतनमान- इसका वेतनमान भी 31000-92000 रु तक है।
पदों की संख्या- इनकी कुल संख्या 2 है।
3- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स)-
योग्यता- इन पदों के लिए इलेक्ट्रानिक्स , टेलीकम्यूनिकेशन अथवा रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ सम्बन्धित ट्रेड में 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान- इन पदों के लिए वेतनमान 36000-110000 रू तक है।
पदों की संख्या- इस प्रकार के कुल पद 25 हैं।
4- सीनियर असिस्टेंट (अकाउन्ट्स)-
योग्यता- अभ्यर्थी को बीकॉम स्नातक होना चाहिए इसके साथ ही अकाउन्टिंग की फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिेए।
वेतनमान- इस पद पर चयनित होने पर 36000-110000 रु तक वेतन मिलेगा।
पदों की संख्या- ये कुल 19 पद विज्ञापित हैं।
उम्र सीमा-
इन सभी प्रकार के पदों के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट भी निर्धारित की गई है। जिसमें ओबीसी को 3 वर्ष और एससी-एसटी को 5 वर्ष की अतिरिक्त उम्र में छूट मिलेगी।
ऑनलाइन आवेदन फीस-
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इन पदों के लिए फार्म भरने की Gen, OBC, EWS के लिए न्यूनतम 1000 फीस निर्धारित की गई है। एससी,एसटी,महिला एवं विकलांगों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
सेलेक्शन प्रोसेस-
इस सभी चारों प्रकार के पदों के लिए अलग-अलग प्रकार की चयन प्रक्रिया बनाई गई हैं जिसमें से लिखित परीक्षा के साथ, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट एवं कम्प्यूटर साक्षरता टेस्ट (जो जिस पद के लिए लागू है- अधिक जानकारी के लिए विस्तृत विज्ञापन जरूर पढ लें)
ऑनलाइन ऑवेदन करने के लिए - क्लिक करें
ऑफिसयल वेबसाइट में जाने के लिए- क्लिक करें
सरकारी नौकरियों से सम्बन्धित तमाम जानकारियों एवं खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.sarkarijoblook.com पर विजिट करते रहें।
Social Plugin