UIIC (United India Insurance Company LTD) में Assistant के 300 पदों पर भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। ये कम्पनी भारत सरकार की पब्लिक सेक्टर की कम्पनी है और इसकी कम्पनी की वैल्यू 17644 करोड रुपए से भी ज्यादा है। इसलिए इस कम्पनी के साथ जुडकर काम करना निश्चित रूप से आपके भविष्य को सिक्योर कर सकता है। इस नौकरी के बारे में पूरी डिटेल आगे जानते हैं।
UIICL Assistant New Vacancy Online Form | UIIC Assistant New Jobs Online Form
UIICL में Assistant के 300 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं और भारत का कोई भी नागरिक इस फार्म को भर सकता है। इन पदों के लिये चयनित होने पर आपको भारत के किसी भी राज्य में सेवा के लिए भेजा जा सकता है। इन पदों के लिए बेसिक पेमेन्ट 37000 से 85000 रु. तक है। असिस्टेंट के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक (किसी भी विषय अथवा स्ट्रीम के साथ) होना चाहिए इसके साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा को पढने,लिखने और बोलने में निपुण होना चाहिए। इस फार्म को भरने के लिए उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी को 3 साल एससी-एसटी को 5 साल और दिव्यांगों को 10 साल की उम्र सीमा में छूट है।
कब से कब तक भरे जा रहे हैं फार्म
इन फॉर्म को 16 दिसम्बर 2023 से 6 जनवरी 2024 तक भरा जा सकेगा, और फार्म फीस जनरल और ओबीसी कैऩ्डीडेट्स के लिए 1000 रू + जीएसटी तथा एससी, एसटी के लिए 250रू+ जीएसटी देय होगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी
यूनाइटेड इण्डिया इन्स्योरेन्स लिमिटेड कम्पनी के असिस्टेन्ट के पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद क्षेत्रीय भाषा का टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी और 2 घंटे की होगी।
एग्जाम का सिलैबस क्या होगा
इस परीक्षा में 200 प्रश्न पूंछे जाएंगे और परीक्षा का पूर्णांक 250 नंबर का होगा। इस परीक्षा में 5 विषयों से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे जाएंगे। जैसे- रिजनिंग, अंग्रेजी, गणित, जीके, और कम्प्यूटर। इन सभी विषयों से 40-40 नंबर के प्रश्न पूंछे जाएंगे। इस परीक्षा में 1/4 या 0.25 नंबर की माइनस मार्किंग भी होगी। इस पद के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा।
परीक्षा के लिए कॉल लेटर कब और कैसे मिलेंगे
इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होेगे। जब एडमिट कार्ड वेबसाइट पर लाइव हो जाएंगे तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर मैसेज प्राप्त होगा। और आप कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एग्जाम सेंटर देश के सभी राज्यों में बनाए जाएंगे और अभ्यर्थी की च्वाइस के आधार पर उसे एग्जाम सेंटर एलाट किया जाएगा।
NOTE- फार्म भरने से पहले एक बार फुल ऑफिसियल नॉटिफिकेशन जरूर पढें जो कि नीचे दिया गया है।
ऑनलाइन फार्म कैसे भरें
ऑनलाइन फॉर्म - यहाँ क्लिक करें
ऑफिसयल वेबसाइट - यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल नॉटिफिकेशन - यहाँ क्लिक करें
इसी प्रकार की जॉब अपडेट्स पाने के लिए कृपया हमारी वेबसाइट www.sarkarijoblook.com को देखते रहें।
Social Plugin