UP Police में हाल ही में Computer Operator और Programmer के 985 पदों पर नई वैकेन्सी निकाली गई हैं। जिसमें से 930 पद कम्प्यूर ऑपरेटर के हैं और 55 पद प्रोग्रामर के हैं। अगर आप भी पुलिस में भर्ती होकर ऑफिस वर्क का काम करना चाहते हैं तो ये बिल्कुल सही समय है आपके सपने को पूरा करने का । भर्ती से सम्बन्धित पूरी जानकारी आगे दी गई है।
UP Police Computer Operator and Programmer New Vacancy Full Details
UP Police में नौकरी की तलाश कर रहे उन युवाओं के लिए जिनकी फिजिकल फिटनेस या लम्बाई वगैरह कम हैं उनके लिए उनके सपने को हकीकत में बदलने का ये एक अच्छा अवसर है। इस भर्ती में दो प्रकार के पद हैं एक कम्प्यूटर ऑपरेटर और दूसरा प्रोग्रामर। दोनो ही पद बहुत ही अच्छे माने जाते हैं क्योंकि यूपी पुलिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर हेड कॉन्स्टेबल होता हैं और प्रोग्रामर इंस्पेक्टर की कैटेगरी का होता है। इन दोनों ही पदों मे भी पूलिस की वर्दी दी जाती हैं और प्रोग्रामर को थ्री स्टार लगाने की अनुमति होती है।
इन पदों के लिए योग्यता क्या है-
1- कम्प्यूटर प्रोग्रामर के लिए भारत के किसी भी बोर्ड या यूनिवर्सिटी से स्नातक होना चाहिए इसके साथ में कम्प्यूटर में नाइलिट का 'ए' लेवल का डिप्लोमा होना चाहिए।
अथवा
यदि आप स्नातक कम्प्यूटर विज्ञान से हैं और साथ में पीजीडीसीए या अन्य कोई समकक्ष डिप्लोमा किए हैं तो आप इस प्रोग्रामर के फार्म को भर सकते हैं।
2- कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट की परीक्षा विज्ञान और गणित विषयों केसाथ पास होना चाहिए और साथ ही नाइलिट का 'ओ' लेवल का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
अथवा
इण्टर की परीक्षा गणित और विज्ञान के साथ पास होना जरूरी है साथ में सूचना प्रौद्योगिकी , या इलेक्ट्रानिक्स अभियंत्रण में त्रिवर्षीय डिप्लोमा प्राविधिक शिक्षा परिषद से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
नोट- ये सभी योग्यताएं फार्म भरने की अंतिम तिथि से पहले पूरी होनी आवश्यक हैं।
वेतन कितना मिलेगा-
कम्प्यूटर ऑपरेटर को वेतन मैट्रिक्स 25500-81000 रू. मिलेगा और प्रोग्रामर को वेतन मैट्रिक्स 44900-142400 रु. मिलेगा। कुल मिलाकर कम्प्यूटर ऑपरेटर को 32000 रू के लगभग और प्रोग्रामर को 58000 रू. के आस-पास शुरुआती वेतन मिलेगा।
फार्म भरने की उम्र सीमा क्या होगी-
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है (आरक्षित वर्ग वालों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी) जबकि प्रोग्रामर केलिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है (इसमें भी आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी)।
सेलेक्शन प्रोसेस क्या होगा-
इन दोनो पदों के लिए दौड नहीं होगी। बल्कि जिस कार्य के लिए इनको नियुक्त किया जाना है उसका टेस्ट होगा। मतलब कि कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए केवल एक लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट होगा। जबकि प्रोग्रामर के लिए केवल एक लिखित परीक्षा और डा्क्यूमेन्ट परीक्षण ही होना है। इन दोनो ही पदों की लिखित परीक्षा में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे जाएंगे।
नोट- फार्म भरने से पहले एक बार पूरा ऑफिसियल नॉटिफिकेशन अवश्य पढें ताकि किसी भी जानकारी के छूट जाने की स्थिति से बचा जा सके।
फार्म कब से कब तक भरे जाएंगे-
कम्प्यूटर ऑपरेटर के फार्म 7 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे जबकि प्रोग्रामर के फार्म भी 7 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे। इन दोनो फार्मों के फीस भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 होगी। इन दोनो पदों के लिए फार्म फीस 400 रू. है जो ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है।
यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने केलिए- यहाँ क्लिक करें
कम्प्यूटर ऑपरेटर का फुल नॉटिफिकेशन- यहाँ क्लिक करें
प्रोग्रामर का फुल नॉटिफिकेशन- यहाँ क्लिक करें
सरकारी नौकरियों से सम्बन्धित खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.sarkarijoblook.com को विजिट करते रहें।
Social Plugin