Type Here to Get Search Results !

UPSSSC Lekhapal Final Result Out Date- जानिए पूरी खबर

 UPSSSC Lekhapal 2022 भर्ती के अभ्यर्थी काफी वक्त से इसके Final Result इन्तजार कर रहे हैं। अब उनके इंतजार के पूरे होने का वक्त आ चुका है। लेखपाल भर्ती का फाइनल रिजल्ट कब आएगा इसके बारे में पूरी खबर आगे दी गई है।

UPSSSC Lekhapal Final Result Out Date- जानिए पूरी खबर

UPSSSC Lekhapal Final Result Out Date | जानिए कब आएगा लेखपाल भर्ती का फाइनल रिजल्ट

जनवरी 2022 में जारी हुूई लेखपाल की 8085 पदों की भर्ती काफी समय से अपने अंतिम परिणाम तक आने के लिए रुकी हुई थी। जिसके लाखों अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर परेशान थे। अभी हाल ही में दिसम्बर 2023 के आखिरी हफ्ते तक इस भर्ती का डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन चला है। अब अभ्यर्थियों को केवल इसके फाइनल परिणाम आने का इंतजार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेखपाल भर्ती का फाइनल रिजल्ट अगले तीन से चार दिन यानी जनवरी के पहले सप्ताह के समाप्त होने से पहले ही जारी करने पर आयोग में काम चल रहा है। और जल्द ही आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को खुशखबरी मिलने वाली है।

कितनी जा सकती है फाइनल मेरिट और कितने दिनों बाद मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर

कहा ये जा रहा है कि डाक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के लिए जितनी मेरिट गई हैं उससे चार से पांच नंबर अधिक तक फाइनल रिजल्ट की मेरिट जा सकती है लेकिन ये तो पूरी तरह से तभी पता चल पाएगा जब आयोग इसका परिणाम जारी करेगा। अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन ये तो बिल्कुल तय हैं कि जैसे ही लेखपाल भर्ती का फाइनल परिणाम जारी होगा उसके एक माह के अंदर ही उन्हे ज्वाइनिंग लेटर सौपने की सरकार की योजना है। ये बात कई प्रमुख समचार पत्रों में प्रचलित है।

लेखपाल का फाइनल रिजल्ट कैसे देखें 

लेखपाल का फाइनल रिजल्ट देखने के लिए आपको आयोग का आधिकारिक वेबसाइट को हर रोज देखते रहना चाहिए। रिजल्ट जारी होते ही उसको डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट में शो करेगा वहाँ रोल नंबर, डेटऑफ बर्थ, कैटेगरी आदि डिटेल्स फिल करने के बाद अपना फाइनल रिजल्ट देख पाएंगे और डाउनलोड कर पाएगें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती हैं कि अपने फाइनल रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके और प्रिन्ट कराकर जरूर रख लें। ताकि भविष्य में ज्वाइनिंग के दौरान कभी भी इसकी मांग होने पर प्रस्तुत किया जा सके।


ऑफिसयल वेबसाइट-  यहाँ क्लिक करें

लेखपाल रिजल्ट जारी-- देखने के लिए क्लिक करें


सरकारी नौकरियों सम्बन्धित अन्य खबरों के लिए हमारी वेबसाइट sarkarijoblook.com पर विजिट करते रहें।



Top Post Ad

×