Type Here to Get Search Results !

Western Central Railway Jobs- दसवीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

 पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) जबलपुर द्वारा इसकी विभिन्न इकाइयों में दसवीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए 3015 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये पद अप्रेन्टिसशिप के हैं। ये फॉर्म 15 दिसम्बर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगे। इस भर्ती की पूरी जानकारी आगे दी गई है।

WCR (Western Central Railway) New Vacancy 2023 | WCR New Jobs 2023-24 | Railway New Vacancy 2023-2024

WCR (Western Central Railway) New Vacancy 2023 | WCR New Jobs 2023-24 | Railway New Vacancy 2023-2024

भारतीय रेल की WCR (Western Central Railway) शाखा द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए 10 वीं और आईटीआई पास युवाओं के लिए 3015 पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों के लिए कम से कम उम्र सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। ओबीसी और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए क्रमशः 3 और 5 वर्ष की अतिरिक्त आयु में छूट मिलेगी। इस वैकेन्सी में विभिन्न प्रकार के ट्रेड हैं जैसे- कारपेंटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फिटर, पेन्टर, प्लंबर,पंप ऑपरेटर एवं मैकेनिक, वेल्डर(गैस और इलेक्ट्रिक) आदि।

इन पदों में चयनित होने का तरीका

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो का चयन केवल मेरिट बेस पर होगा और कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नही होगी। चयन का आधार 10 वीं और आईटीआई के नंबरो को बनाया जाएगा। कुल मिलाकर हाईस्कूल और आईटीआई के नंबरों को जोडकर जिसकी भी मेरिट श्रेष्ठता सूची में जाएगी उसका चयन कर लिया जाएगा।

फार्म फीस और भुगतान की प्रक्रिया

रेलवे के इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए जनरल,ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 136 रू. का शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी, और महिलाओं के लिए केवल 36 रू. का शुल्क निर्धारित है।

ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

सबसे पहले उम्मीदवारों  रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ में जाना होगा। उसके बाद About us ऑप्शन को चुनना होगा फिर Recruitment को चुनना होगा उसके ठीक बाद में Railway Recruitment Cell को चुनकर के Engagement of Act Apprentices for 2023-24 को चुनना होगा। लेकिन याद रखिए कि फॉर्म भरने के सभी आवश्यक दस्तावेज हाईस्कूल की मार्कशीट, आईटीआई का मार्कशीट और सर्टिफिकेट , आरक्षण सर्टीफिकेट , आधार कार्ड आदि की पीडीएफ फाइल बनाकर पहले से रख लें क्योंकि फार्म भरने के दौरान उन्हे अपलोड करना पडेगा। पीडीेएफ की साइज 50 केबी से 200 केबी के बीच में होना चाहिए।


ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए---  यहाँ क्लिक करें

ऑफिसियल नॉटिफिकेशन---  यहाँ क्लिक करें

ऑफिसियल वेबसाइट---  यहाँ क्लिक करें


इसी प्रकार की अन्य जॉब अपडेट्स पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.sarkarijoblook.com पर विजिट करते रहें।


Top Post Ad

×