BSF (सीमा सुरक्षा बल) में सिपाही ट्रेडमैन की भर्तियां शुरू हो गई हैं। इसकी जानकारी बीएसएफ द्वारा उनकी वेबसाइट में दी गई है। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 2140 बताई जा रही है जिसमें 1723 पद पुरुषों के लिए और 417 पद महिलाओं के लिए चिन्हित किए गए हैं। इस भर्ती की आवेदन तिथि, योग्यता एवं चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल आगे दी गई है।
BSF New Recruitment 2024 | BSF Vacancy 2024
BSF के द्वारा घोषित की गई नई रिक्तियों के ऑनलाइन आवेदन कब से शूरू होंगे इस बारे में बीएसएफ के द्वारा अभी कोई जानकारी नही शेयर की गई है। जल्द ही इन तारीखों का भी ऐलान होगा। अभी केवल भर्ती के बारे में अग्रिम सूचना दी गई है। मीडिया को दी गई खबर में बीएसएफ ने ये कहा हैं कि जनवरी माह के अंत तक इन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे जाने की सम्भावना है जो तकरीबन एक महीने तक किए जा सकेंगे।
क्या होती है इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया
BSF के सिपाही के पदों पर चयनित होने के लिए कई परीक्षण प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पडता हैं जिसमें सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें दौड के साथ लम्बाई,सीना, वजन आदि की माप भी शामिल होती है, इस पद के लिए कम से कम 170 सेमी. लम्बाई होना जरूरी है। उसके बाद रिटेन टेस्ट (लिखित परीक्षा), उसके बाद डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होता है। ट्रेडमैन की लिखित परीक्षा 100 नंबर की होती हैं जिसमें जीके, मैथ, रीजनिंग और हिन्दी या अंग्रेजी से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे जाते हैं। मेडिकल परीक्षण इन भर्तियों का थोडा टफ होता है इस प्रक्रिया में शरीर के हर अंग की गहन जांच होती है इसके किसी भी तरह की बीमारी से पीडित उम्मीदवार को चयनित होने से रोक दिया जाता है। इस जांच में विशेष रूप से हांथ, पैर, आंख, कान, एवं आन्तरिक बीमारियां जैसे मू्त्र रोग, हाइ्ड्रोसील, पाइल्स आदि।
बीएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए - क्लिक करे
Social Plugin