Rajsthan High Court में System Assistant पदों पर बम्फर वैकेन्सी निकाली गई हैं। यदि आप भी हाई कोर्ट में जॉब पाने के इच्छुक हैं और भारत के किसी भी राज्य से सम्बन्ध रखते हैं तो इन पदोे में नौकरी पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने सम्बन्धित पूरी जानकारी आगे दी गई हैं।
Rajsthan High Court System Assistant Vacancy, Eligibility, Selection Process and Complete Details (राजस्थान हाईकोर्ट सिस्टम असिस्टेन्ट भर्ती 2024)
राजस्थान हाईकोर्ट में सिस्टम असिस्टेन्ट के 230 पदों को भरने के लिए भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने से पहले आपको राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर पूरा नॉटिफिकेशन जरूर पढना चाहिए ताकि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती न हो सके।
Age limit of Rajsthan High Court System Assistant(फार्म भरने की उम्र सीमा क्या होना चाहिए)
राजस्थान हाईकोर्ट के सिस्टम असिस्टेन्ट के पद पर फार्म भरने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
Educational Qualification of Rajsthan High Court System Assistant(शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए)
इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए और साथ में पीजीडीसीए का कम्प्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। यदि आपके पास पीजीडीसीए का कम्प्यूटर डिप्लोमा नहीं है बल्कि ए लेवल का डिप्लोमा है तब भी आप इस फार्म को भर सकते हैं
इसके अलावा यदि किसी ने बीई, बीटेक एवं अन्य कोई डिग्री आईटी से किया है तो वो भी बगैर किसी अन्य कम्प्यूटर सर्टिफिकेट के इस फार्म को भर सकता है। अधिक जानकारी केलिए ऑफिसियल नॉटिफिकेशन जरूर पढें।
Rajsthan High Court System Assistant Syllabus (सिस्टम असिस्टेन्ट का एग्जाम सिलैबस)
Rajsthan High Court के System Assistant की परीक्षा तीन स्तर में सम्पन्न होती है पहले स्तर में लिखित परीक्षा होती है और दूसरे स्तर में कम्प्यूटर में टाइपिंग टेस्ट और तीसरे स्तर में इंटरव्यू होता है।
1-पहले स्तर की लिखित परीक्षा में 100 प्रश्नों वाला एक पेपर होता है और प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता है। इस पेपर के 80 प्रश्न कम्प्यूटर के आते हैं और 20 प्रश्न जनरल नॉलेज और अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित होते हैं।
2- दूसरे स्तर का टाइपिंग टेस्ट अंग्रेजी और हिन्दी दोनो में लिया जाता है। हिन्दी में टाइपिंग टेस्ट क्रुति देव 10 फॉण्ट में होता है।
3- तीसरे स्तर में जिन अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट को मिलाकर कम से कम 45 प्रतिशत (एससी-एसटी वालों को 40 प्रतिशत) प्राप्त किया जाता है वो इंटरव्यू के लिए बुलाए जाते हैं।
चयन प्रक्रिया कैसे होती है(Selection Process)
तीनों स्तर की परीक्षा पास करने के बाद फाइनल मेरिट तैयार की जाती है। ये फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनती है।
Rajsthan High Court System Assistant Salary
सिस्टम असिस्टेन्ट के पद पर चयनित होने के बाद अभ्यर्थी को दो वर्ष की ट्रेनिंग पीरिएड में जाना होगा जिसमे दो वर्ष तक 18500 रू. मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के उपरान्त नियमित होने पर 26300 - 83500 रू. मिलेगा।
ऑनलाइन फार्म कैसे भरे(How to fill online form of Rajsthan High Court System Assistant)
इस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म 4 जनवरी 2024 से 3 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे। फार्म को भरने की फीस सामान्य वर्ग, राजस्थान के ओबीसी (क्रीमीलेयर) और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए 750 रू. निर्धारित है जबकि राजस्थान राज्य के ओबीसी(नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रू. और राजस्थान राज्य के एससी, एसटी के लिए और विकलांगों के लिए 450 रू.निर्धारित है।
फार्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल सूचना पढें फिर राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ऑफिसियल सूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
संसोधित सूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
ऑनलाइल फार्म भरने के लिए दिशा निर्देश यहाँ देखें
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें
Social Plugin