Type Here to Get Search Results !

UP Police Constable 2024 Exam Expected Cut Off : इतनी जा सकती हैं यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम की फाइनल कट ऑफ

 UP Police Constable 2024 Exam Expected Cut Off : यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 में निकली 60 हजार से अधिक भर्तियों के लिए उम्मीद से अधिक आवेदन भरे जा रहे हैं। ये माना जा रहा है कि 30 से 35 लाख तक की संख्या में पूरे आवेदन आ सकते हैं। ये एक बडी संख्या है, इतनी बडी संख्या में हुए आवेदनों के लिए कट ऑफ भी ज्यादा जाने की संभावना है। कितनी कटऑफ जा सकती है इसके बारे में आगे चर्चा करेंगे।

UP Police Constable 2024 Exam Expected Cut Off Full Details (यूपी पुलिस कॉन्सटेबल 2024 की सम्भावित कटऑफ)

UP Police Constable 2024 Exam Expected Cut Off Full Details (यूपी पुलिस कॉन्सटेबल 2024 की सम्भावित कटऑफ)

यूपी पुलिस में चल रही कॉन्सटेबल भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं और अभी भी कर रहे हैं। जिसके अनुसार ये निश्चित ही कोई भी अन्दाजा लगा सकता है कि हर बार की तरह इस बार कट ऑफ नही जा सकती, कुछ न कुछ भिन्नता जरूर देखने को मिलेगी।

क्योंकि हर भर्ती में ये देखने को मिलता है कि जब वैकेन्सी कम होती हैं तो कटऑफ भी औसतन कम होती है और वैकेन्सी जितनी अधिक होती हैं उतनी ही अधिक कटऑफ चली जाती है। इसलिए पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के उम्मीदवारों को ये सोचकर तैयारी नही करनी चाहिए कि पदों की संख्या ज्यादा है तो मेरिट कम जाएगी और सेलेक्शन आसानी से हो जाएगा, अगर वो ऐसा सोंचेगे तो उनके लिए ये एक बडी भूल साबित हो सकती है।

इस बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79 से 82 प्रतिशत तक जा सकती है इसके अतिरक्त ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 74 से 79 प्रतिशत के बीच में, ओबीसी की कटऑफ 76 से 80 प्रतिशत तक , और एससी-एसटी की कटऑफ 67 से 72 तक और महिलाओं की भी 2 से 4 नंबर आगे पीछे रहकर इसी प्रकार कटऑफ जा सकती है।

इस भर्ती में कब तक मिलेगी नियुक्ति

जैसा कि सभी जानते हैं कि इतनी बडी पुलिस भर्ती आगामी चुनाव को देखते हुए आई है। तो जाहिर सी बात है कि सरकार इस भर्ती का लाभ भी चुनाव में जरूर लेना चाहेगी। क्योंकि यूपी की एक बडी आबादी इस पुलिस भर्ती से कहीं न कहीं जुडी हुई है और इस भर्ती में चयन की निस्पक्षता और तेजी से जनता काफी खुश होगी जिसका सीधा प्रभाव चुनाव के परिणामों में देखने को मिलेगा। इसलिए पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती के भाई-बहन ये बात जरूर जान लें कि इस पुलिस भर्ती की नियुक्ति अप्रैल तक हर हाल में हो जाएगी।





Top Post Ad

×