UP Police SI, ASI, और Computer Operator के पदों के लिए कम्प्यूटर योग्यता के रुप में ओ लेवल का कम्प्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता हैं लेकिन कुछ सालों पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओ लेवल कम्प्यूटर योग्यता की समकक्षता में कुछ अतिरक्त कम्प्यूटर कोर्सों को मान्य कर दिया गया है। अगर आप भी यूपी पुलिस के उपरोक्त पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और आपके पास ओ लेवल का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट नहीं है लेकिन अन्य कोई कम्प्यूटर डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है तो आप सरकार द्वारा निर्धारित समकक्षता से मिलान करके इन पदों के लिए एलिजिबल हैं या नहीं ये जान सकते हैं। इस बारे में पूरी डिटेल आगे दी गई है।
UP Police SI, ASI, Computer Operator 'O' Level Equivalent Certificates or Degrees (उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआई,एएसआई एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 'ओ' लेवल के समकक्ष कम्प्यूटर कोर्स)
UP Police के SI, ASI, और Computer Operator के पदों पर चयनित होने के लिए ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स की समकक्षता में कई सारे कम्प्यूटर कोर्सों को मान्य कर दिया गया है जो इस प्रकार हैं-
1- यदि आपने बीएससी किया है और बीएससी में कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर अप्लीकेशन एक विषय के रूप में तीनो वर्ष रहा है तो आप ओ लेवल कोर्स की समकक्षता में यूपी पुलिस में फार्म भर सकते हैं।
2- यदि आपने बीएससी किया है और उसमें कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर अप्लीकेशन अंतिम वर्ष एक विषय के रूप में था तो भी आप ओ लेवल की समकक्षता में अप्लाई कर सकते हैं।
3- अगर आपने बीएससी(आईटी) किया है तो ये डिग्री भी ओ लेवल कोर्स के स्थान पर प्रयोग की जा सकती है।
4- यदि आपने आईटीआई कोपा ट्रेड से किया हैं तो भी आप ओ लेवल के समकक्ष हैं।
5- IIIT से एमएससी(साइबर लॉ एवं सिक्योरिटी) की डिग्री यदि ली गई है तो ये डिग्री ओ लेवल न होने की स्थिति में प्रयोग किया जा सकता है।
6- यदि किसी प्रमाणित या सरकार से मान्यता प्राप्त प्राइवेट संस्थान से कम्प्यूटर अप्लिकेशन में एक वर्ष का कोर्स किया गया है तो ये भी ओ लेवल के समकक्ष माना जा सकता है।
7- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से यदि पीजीडीसीए का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स किया गया है तो ये ओ लेवल के समकक्ष माना जाएगा।
8- राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा किया गया ओ लेवल का कोर्स भी मान्य होगा यदि ये सरकार द्वारा प्रमाणित हैं तो।
9- यदि किसी ने बीसीेए या एमसीेए किया है तो इसे भी ओ लेवल की जगह पर प्रयोग किया जा सकता है।
10- यूपीडेस्को से एक वर्ष का यूजीडीसीए कोर्स भी ओ लेवल के स्थान पर मान्य होगा।
11- यदि किसी ने ए लेवल का कोर्स किया है तो वो भी ओ लेवल की जगह पर लगाया जा सकता है।
उपरोक्त डिग्री या डिप्लोमा को ओ लेवल न होने की दशा में उपयोग कर सकते हैं।
यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Social Plugin