Type Here to Get Search Results !

UPSSSC Junior Assistant 5512 Exam Date 2024- इस दिन होगी यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2023 की लिखित परीक्षा

UPSSSC Junior Assistant 5512 Exam Date 2024 | UPSSSC Junior Assistant 2023 Exam Date For 5512 Posts

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट 2023 की 5512 पदों की अभी तक लिखित परीक्षा नहीं कराई गई है। जबकि इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2023 के अक्टूबर माह में फॉर्म भरा लिए गए थे। आयोग ने इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का कटऑफ भी घोषित कर दिया है जिसमें पीईटी 2022 की परीक्षा में 15 या उससे अधिक मार्क्स पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुन लिया गया है। जूनियर असिस्टेंट की इस मुख्य परीक्षा में लगभग सवा दो लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है। ये लाखों परीक्षार्थी अपनी परीक्षा  तिथि एक साल बाद भी स्पष्ट न होने से मायूस हो चुके हैं। कई अभ्यर्थी तो आयोग के चक्कर भी काट रहे हैं ताकि उन्हें परीक्षा सम्बन्धी सही तारीख का पता चल सके।
UPSSSC Junior Assistant 5512 Exam Date 2024 | UPSSSC Junior Assistant 2023 Exam Date For 5512 Posts


कब होगी यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट 2023 की परीक्षा

अभी कुछ दिनों पहले माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार सभी लम्बित भर्तियों को तुरन्त कराने का आदेश दिया गया था जिसके चलते ये भी कहा गया था कि इन भर्तियों की परीक्षाओं का टेन्डर किसी एक ही कम्पनी को न दिया जाय ताकि धांधली कम हो सके। इसी वजह से आयोग सभी टेन्डरों को निरस्त करके नए सिरे से परीक्षा एजेन्सियों के चुनाव में लग गया है। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 से 3 माह का समय लग सकता है। मीडिया सूत्रों  के अनुसार ये खबर निकल कर आ रही है कि यूपीएसएसएससी आयोग अक्टूबर माह से सभी पुरानी लम्बित परीक्षाओं के लिए एग्जाम करवाना शुरू कर देगा। जिसमें सबसे पहले 2022 पीईटी की भर्तियों की परीक्षाएं होगी। सबसे पहले वीडीओ उसके बाद 2-3 अन्य छोटी छोटी भर्तियों की परीक्षाएं होंगी फिर जूनियर असिस्टेंट 5512 भर्ती का नंबर आएगा। कुल मिलाकर जूनियर असिस्टेंट 5512 पदों की परीक्षा 2024 के नवम्बर या दिसम्बर माह में हो सकती है।

परीक्षा की तैयारी कम समय में कैसे करें

जैसे की जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा में यूपीएसएसएससी आयोग के द्वारा घोषित किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार हिन्दी, जीके, रिजनिंग, और यूपी जीके से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे जाएंगे। कुल प्रश्नो की संख्या 100 होगी जो कि 100 अंक के होंगे। गणित व अंग्रेजी विषय़ इस परीक्षा में न होने के कारण इस परीक्षा का अंतिम कटऑफ ज्यादा जाने की उम्मीद है। इसलिए यदि आप भी इस पद के लिए फॉर्म भरें है और सेलेक्शन चाहते हैं तो इन सभी विषयों को कम से कम 4 से 5 घंटे रोज पढें और केवल पुस्तकों से ही पढें। ऑनलाइन कोर्स के चक्कर में मत पडें।




Top Post Ad

×